HomebreakingnewsTOP NEWS: बांग्लादेश में हिंदू युवक के मर्डर केस में 7 संदिग्ध...

TOP NEWS: बांग्लादेश में हिंदू युवक के मर्डर केस में 7 संदिग्ध गिरफ्तार; छात्र नेता का अंतिम संस्कार आज

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

बांग्लादेश में हिंदू युवक के मर्डर केस में 7 संदिग्ध गिरफ्तार; छात्र नेता उस्मान हादी का अंतिम संस्कार आज

Bangladesh Hindu Man Murder Case: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंदू युवक की हत्या मामले में 7 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

गुरुवार रात को उस्मान हादी की मौत होने के बाद भड़के विरोध और हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हिंदू युवक को मार दिया था.

प्रदर्शनकारियों ने मैमनसिंह के वालुका में सनातन धर्म के अनुयायी युवक दीपू चंद्र दास (27) की पीट-पीटकर हत्या की थी और उसके शव को पेड़ से लटकाकर जला दिया था. इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) की 14वीं बटालियन ने मामले में कार्रवाई करते हुए 7 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है.

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने खुद ट्वीट करके गिरफ्तारी की जानकारी दी है।

बांग्लादेश हिंसा- बॉर्डर तक कट्‌टरपंथियों का मार्च: छात्र नेता का अंतिम संस्कार आज, भारतीय सेना भी अलर्ट

बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की मौत के विरोध में इंकलाब मंच और जमात के कट्‌टरपंथियों ने शुक्रवार को बेनापोल से भारत के बॉर्डर तक मार्च निकाला।

उनका कहना था कि पूर्व पीएम शेख हसीना को बांग्लादेश को सौंपा जाए।

इस बीच, हादी का शव शुक्रवार शाम सिंगापुर से ढाका लाया गया। हादी का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जनाजे की नमाज दोपहर 2 बजे राष्ट्रीय संसद भवन के साउथ प्लाजा में अदा की जाएगी।

इसके बाद, उनके शरीर को ढाका विश्वविद्यालय ले जाया जाएगा। वहां उन्हें राष्ट्रीय कवि नजरुल इस्लाम की समाधि के पास दफनाया जाएगा।

हिंसा के फिर से भड़कने की आशंका से पुलिस बल ने सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए हैं।

इधर भारतीय सेना भी एक्टिव हो गई है और बांग्लादेश के हालात पर नजर बनाए हुए है।

असम में बड़ा ट्रेन हादसा, राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, चपेट में आने से 8 हाथियों की मौत

Train Accident in Assam: पूर्वोत्तर भारत के राज्य असम में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है.

सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के आगे अचानक हाथियों का झुंड आ गया और उनसे टक्कर होने के बाद ट्रेन डिरेल हो गई. ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं.

वहीं ट्रेन की चपेट में आने से 8 हाथियों की मौत हो गई है. हादसा गुवाहाटी से 126 किलोमीटर दूर होजई जिले हुआ है.

ट्रेन डिरेल होने से जहां जानवरों में अफरा-तफरी मच गई, वहीं यात्रियों में भी चीख पुकार मच गई थी.

मलयालम एक्टर श्रीनिवासन का 69 साल की उम्र में निधन: लंबे समय से थे बीमार

मलयालम सिनेमा के सीनियर एक्टर, राइटर, डायरेक्टर और प्रोडयूसर श्रीनिवासन का शनिवार को 69 साल की उम्र में निधन हो गया।

वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और केरल के एर्नाकुलम जिले के उदयमपेरूर स्थित अपने घर पर इलाज करा रहे थे।

अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें त्रिप्पुनिथुरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शनिवार सुबह डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की।

आर्यन खान को मिला करियर का पहला अवॉर्ड: द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के लिए हुए सम्मानित

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को शुक्रवार को उनके करियर का पहला अवॉर्ड मिला।

उन्हें उनकी डायरेक्शन वाली पहली वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के लिए यह सम्मान मिला।

अवॉर्ड लेते समय आर्यन ने कहा कि उन्हें भी अपने पिता की तरह अवॉर्ड पसंद हैं, लेकिन यह सम्मान उन्होंने अपने पिता को नहीं, बल्कि अपनी मां को डेडिकेट किया।

उन्हें यह सम्मान शुक्रवार को नई दिल्ली में हुए एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर इवेंट में मिला।

उन्हें बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया।

इस मौके पर उनके साथ उनकी नानी सविता छिब्बर भी मौजूद थीं।

राजस्थान में पारा 4°: दिल्ली में घना कोहरा, 129 फ्लाइट कैंसिल; 11 जिलों के स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश समेत 8 राज्यों में शनिवार सुबह भीषण सर्दी के साथ घना कोहरा छाया रहा।

राजस्थान के सीकर स्थित फतेहपुर और सिरोही के माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

मध्य प्रदेश के करीब 20 जिले घने कोहरे से ढके रहे। इसके कारण दिल्ली से भोपाल-इंदौर आने वाली कई ट्रेनें लेट हैं।

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर कोहरे के कारण शनिवार को 129 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई है।

यूपी के 50 जिलों में कोहरा छाया रहा। 10 मीटर दूर भी कुछ नहीं दिख रहा था।

घने कोहरे के कारण यूपी के 8 जिलों के स्कूलों में 19 और 20 दिसंबर को छुट्टी की गई है।

बिहार के 24 जिलों में कोल्डे के हालात है। पिछले दो दिनों से कई जिलों में धूप नहीं निकली है।

सारण, दरभंगा और मुंगेर में स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

- Advertisement -spot_img