Homeन्यूजसतना में हुई तोते की सर्जरी, निकला 20 ग्राम का ट्यूमर

सतना में हुई तोते की सर्जरी, निकला 20 ग्राम का ट्यूमर

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Parrot Tumor Surgery: सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिला में डॉक्टरों ने एक तोते की सर्जरी की और 20 ग्राम का एक ट्यूमर बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई।

क्षेत्र में किसी पक्षी की इस तरह की सफल सर्जरी का यह संभवतः पहला और अनोखा मामला है।

सतना जिला पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टरों ने ऐसा दावा किया है।

पशु चिकित्सालय ने बताया कि 20 साल के बेटू नाम के एक तोते की सर्जरी की गई जिसका वजन 98 ग्राम है।

वेटनरी डॉक्टर्स डॉ. वृहस्पति भारती और डॉ. बालेंद्र सिंह ने तोते के गले की सर्जरी कर 20 ग्राम का ट्यूमर निकाला।

Parrot Tumor Surgery: ठीक से खा-पी नहीं रहा था तोता – 

Parrot Tumor Surgery

चंद्रभान विश्वकर्मा निवासी मुख्त्यारगंज करीब 20 साल पहले एक तोता घर लाए थे जिसे सभी प्यार से बेटू नाम से पुकारते हैं।

उन्होंने बेटू को अपने परिवार के सदस्य की तरह ही पालन-पोषण किया है और तोता भी उनके परिवार से अच्छी तरह घुल-मिल गया है।

बीते कई महीने से तोते की तबियत ठीक नहीं थी और उसने खाना-पीना और बोलना काफी कम कर दिया था।

Parrot Tumor Surgery: जांच में पता चला गले में है ट्यूमर – 

Parrot Tumor Surgery

तोते की ऐसी हालत देखकर चंद्रभान उसे लेकर वेटनरी हॉस्पिटल ले गए जहां जांच में पता चला कि उसके गले में ट्यूमर बन गया है।

इतना ही नहीं, ट्यूमर गर्दन से दाहिनी आंख की ओर बढ़ रहा था जिससे तोते की जान को भी खतरा था।

डॉक्टर ने उन्हें बताया कि ट्यूमर को निकालने के लिए सर्जरी करनी पड़ेगी, जिसके लिए चंद्रभान तैयार हो गए।

Parrot Tumor Surgery: निकाला गया 20 ग्राम का ट्यूमर – 

Parrot Tumor Surgery

इसके बाद वेटनरी अस्पताल में ही डॉक्टर की टीम ने लगभग 2 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद 98 ग्राम के वजनी तोते की गर्दन से 20 ग्राम का ट्यूमर निकाला।

जरूरी दवाएं और थोड़ी देखभाल के बाद अब तोता स्वस्थ है और खाना भी खाने लगा है।

तोते से निकाले गए ट्यूमर को आगे की जांच के लिए रीवा स्थित पशु चिकित्सालय भेजा गया है।

यह भी पढ़ें – प्रसव के दौरान महिला के पेट में छोड़ा तौलिया, 3 माह बाद ऐसे हुआ खुलासा

- Advertisement -spot_img