प्रयागराज में तालाब में गिरा सेना का एयरक्राफ्ट: प्रत्यक्षदर्शी बोले- 2 को बचाया
प्रयागराज में शहर के बीचों-बीच तालाब में एयरक्राफ्ट गिर गया है।
बताया जा रहा है कि हवा में उड़े रहे एयरक्राफ्ट का अचानक बैलेंस बिगड़ा और केपी कॉलेज के पीछे गिर पड़ा।
तेज आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग दौड़कर पहुंचे।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गईं।
प्रयागराज में सेना का ट्रेनी विमान हादसे का शिकार
एक तालाब में गिरा सेना का ट्रेनी विमान, विमान को निकालने की कोशिश जारी, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम#Prayagraj #PlaneCrash #BreakingNews #FirstIndiaNews pic.twitter.com/pK8b9RviHh
— VINAY KUMAR YADAV (@thehuntersman) January 21, 2026
प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद शाबिर ने बताया- पास में स्कूल है। बच्चे प्रैक्टिकल दे रहे थे, तभी लाल रंग का सिग्नल बहुत तेज आवाज के साथ दिखाई दिया। दो मिनट बाद पैराशूट खुल गए। जहाज तालाब में गिर गया। अब तक 2 लोगों को बाहर निकाला गया है।
अविमुक्तेश्वरानंद की प्रशासन को चेतावनी- नोटिस वापस लो
प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर स्नान को लेकर प्रशासन और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के बीच शुरू हुआ विवाद अब शंकराचार्य की पदवी तक पहुंच गया है।
अविमुक्तेश्वरानंद ने 24 घंटे में मेला प्रशासन को 8 पेजों का जवाब ई-मेल के जरिए भेजा है। नोटिस को मनमाना, दुर्भावनापूर्ण और असंवैधानिक बताया।
अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है, जिससे अविमुक्तेश्वरानंद को शंकराचार्य पद पर बने रहने से रोका गया हो।
मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए किसी भी तीसरे पक्ष को टिप्पणी करने या रोक लगाने का अधिकार नहीं है।
उन्होंने प्रशासन को नोटिस वापस लेने की चेतावनी भी दी है।
कहा है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो कोर्ट में मानहानि का दावा करेंगे।
दरअसल, मंगलवार को मेला प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के 14 अक्टूबर 2022 के एक आदेश का हवाला देते हुए नोटिस जारी कर पूछा था कि उन्होंने खुद को शंकराचार्य कैसे घोषित कर लिया।
ट्रम्प के प्लेन एयरफोर्स-1 में तकनीकी खराबी: बीच उड़ान से लौटे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का विमान दावोस जाते वक्त टेकऑफ के कुछ देर बाद ही वॉशिंगटन लौट आया।
व्हाइट हाउस के मुताबिक विमान में तकनीकी खराबी आई थी।
प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लीविट ने बताया कि टेकऑफ के बाद क्रू को विमान में एक मामूली इलेक्ट्रिकल खराबी का पता चला।
इसके बाद एहतियातन विमान को लौटाने का फैसला किया गया। हालांकि, ट्रम्प थोड़ी देर बाद दूसरे प्लेन से रवाना हो गए।
वे आज स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में शामिल होंगे।
इंदौर एमपी-एमएलए कोर्ट में चल सकता है विजय शाह केस: सीएम दावोस दौरे पर, लौटने के बाद फैसला
ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने शाह के खिलाफ अभियोजन पर स्वीकृति देने के लिए सरकार को दो हफ्ते का वक्त दिया है।
कानूनी जानकारों की मानें तो विजय शाह के इस केस का ट्रायल इंदौर में एमपी-एमएलए कोर्ट में शुरू किया जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को अभियोजन पर फैसला लेने के लिए दो हफ्तों का वक्त दिया है।
सीएम डॉ. मोहन यादव 23 जनवरी तक स्विटजरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने के लिए गए हैं।
ऐसे में सीएम के दावोस से लौटने के बाद विजय शाह के मामले में सरकार आगे निर्णय लेगी।
धुरंधर 2 में विक्की कौशल की एंट्री! मेजर विहान शेरगिल के रोल में दिखेंगे एक्टर
एक्टर विक्की कौशल फिल्म धुरंधर 2 का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
वह फिल्म में एक एक्सटेंडेड कैमियो करेंगे।
फिल्म में वह डायरेक्टर आदित्य धर की ही फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के अपने रोल मेजर विहान शेरगिल को फिर से निभाते नजर आएंगे। यह दावा मिड-डे की रिपोर्ट में किया गया है।
हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि विक्की और रणवीर सिंह के किरदार आमने-सामने आएंगे या नहीं।
विक्की के कैमियो में कुछ एक्शन सीन भी होंगे। विक्की ने अपने हिस्से की शूटिंग पिछले साल ही कर ली थी।
सूत्र ने यह भी कहा कि विक्की, आदित्य धर के पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं और भविष्य में फिल्म के स्पिन-ऑफ की भी प्लानिंग है।
MP में ग्वालियर समेत 10 जिलों में बारिश का अलर्ट; कोहरा भी छाएगा
मध्यप्रदेश में 23 और 24 जनवरी को बारिश का अलर्ट है। ग्वालियर-रीवा समेत 10 जिलों में असर रहेगा।
इस दौरान कोहरा भी छाया रहेगा। बुधवार सुबह भी कई जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे का असर देखा जा रहा है।
आज ग्वालियर, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना और रीवा में मध्यम कोहरा रहा।
वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई शहरों में हल्के कोहरे का असर देखने को मिला।
मौसम विभाग के अनुसार, रात के तापमान स्थिर रहे। दिन में धूप खिली रहने से ठंड का असर नहीं रहेगा। न्यूनतम और अधिकतम दोनों ही तापमान में बढ़ोतरी होगी।
कोल्ड वेव यानी, शीतलहर चलने का अनुमान भी है। जनवरी के आखिरी दिनों में ऐसा होगा। इससे पहले दिन में गर्मी और रातें ठंडी रहेगी।


