Homeन्यूज28 और 29 दिसंबर को कैंसिल रहेंगी 21 पैसेंजर ट्रेन, मुसाफिरों को...

28 और 29 दिसंबर को कैंसिल रहेंगी 21 पैसेंजर ट्रेन, मुसाफिरों को उठानी होगी परेशानी

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

21 Passenger Trains Cancelled: रायपुर। साल 2024 खत्म होने वाला है और नए साल 2025 की शुरुआत होनी है।

नए साल के मौके पर लोग कहीं न कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं।

वहीं, रेलवे ने रायपुर-दुर्ग सेक्शन में चलने वाली 21 ट्रेन को कैंसिल कर मुसाफिरों को परेशानी में डाल दिया है।

अब जो लोग भी इन ट्रेन के सहारे कहीं आने-जाने का प्लान कर रहे होंगे, उनको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

इन ट्रेनों के कैंसिल होने के कारण अन्य ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ देखने को मिलेगी।

भारतीय रेलवे ने रायपुर-दुर्ग सेक्शन में सरोना-कुम्हारी के बीच 28 और 29 दिसंबर को 21 लोकल पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

रेलवे ने सरोना-कुम्हारी रेलखंड पर चल रहे ऑटोमेटिक सिग्नलिंग समेत अन्य तकनीकी काम की वजह से ये फैसला किया है।

Trains cancelled , 21 Passenger Trains Cancelled

21 Passenger Trains Cancelled: ये ट्रेन किए गए हैं कैंसिल –

  • रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर 29 दिसंबर
  • दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर 29 दिसंबर
  • रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 28 एवं 29 दिसंबर
  • दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 28 एवं 29 दिसंबर
  • रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 28 दिसंबर
  • डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर 29 दिसंबर
  • रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर
  • दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर
  • रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर
  • डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर
  • गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर 29 दिसंबर
  • रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 28 दिसंबर
  • डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर 29 दिसंबर
  • रायपुर-सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू पैसेंजर 27 और 28 दिसंबर
  • सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर मेमू पैसेंजर 28 और 29 दिसंबर
  • कोरबा-रायपुर पैसेंजर मेमू 27 और 28 दिसंबर
  • रायपुर-बिलासपुर पैसेंजर 28 और 29 दिसंबर

Cancelled Trains List , 21 Passenger Trains Cancelled

21 Passenger Trains Cancelled: ये ट्रेन गंतव्य से पहले होंगी टर्मिनेट –

  • झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को बिलासपुर में हो जाएगी टर्मिनेट, बिलासपुर-गोंदिया के मध्य रद्द रहेगी
  • गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को बिलासपुर से चलेगी, गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी
  • अंतागढ़-रायपुर डेमू पैसेंजर 29 दिसंबर को दुर्ग में होगी टर्मिनेट, दुर्ग-रायपुर के मध्य रद्द रहेगी
  • रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेंजर 29 दिसंबर को दुर्ग से चलेगी, रायपुर-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी
  • ताड़ोकी-रायपुर डेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को दुर्ग में होगी टर्मिनेट, दुर्ग-रायपुर के मध्य रद्द रहेगी
  • रायपुर-ताड़ोकी डेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को दुर्ग से चलेगी, रायपुर-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी
  • टीटलागढ़-रायपुर पैसेंजर 28 दिसंबर को आरंग महानदी में होगी टर्मिनेट, आरंग महानदी-रायपुर के मध्य रद्द रहेगी
  • रायपुर तितलागढ़ पैसेंजर 29 दिसंबर को आरंग महानदी से चलेगी, रायपुर-आरंग महानदी के मध्य रद्द रहेगी
  • रायपुर-डोंगरगढ़ पैसेंजर 28 एवं 29 दिसंबर को दुर्ग में होगी टर्मिनेट, रायपुर-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी
  • डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर 28 और 29 दिसंबर को दुर्ग से चलेगी, दुर्ग-रायपुर के मध्य रद्द रहेगी
  • विशाखापत्तनम-रायपुर पैसेंजर 28 दिसंबर को महासमुंद में होगी टर्मिनेट, महासमुंद-रायपुर के मध्य रद्द रहेगी
  • रायपुर-विशाखापत्तनम पैसेंजर 29 दिसंबर को महासमुंद से चलेगी, रायपुर-महासमुंद के मध्य रद्द रहेगी

यह भी पढ़ें – भोपाल से गुजरने वाली कई ट्रेन रद्द, 28 दिसंबर से 12 जनवरी तक नहीं चलेंगी ये 16 गाड़ियां

- Advertisement -spot_img