Sabarmati Express Derail: कानपुर। झांसी मंडल के अंतर्गत कानपुर के भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे अचानक ट्रेन के 22 कोच पटरी से उतर गए।
हालांकि इस ट्रेन हादसे में किसी भी प्रकार के जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई है। न ही किसी के घायल होने की सूचना है।
जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 19168 साबरमती एक्सप्रेस (बनारस-अहमदाबाद) अहमदाबाद की तरफ जा रही थी।
इस बीच, साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे साजिश करार दिया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है- साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया। तेज चोट के निशान देखे गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। इस हादसे में यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है। यात्रियों के अमदाबाद से आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है।
#WATCH | Uttar Pradesh | Train no. 19168, Sabarmati Express derailed near Kanpur at 02:35 am today after the engine hit an object placed on the track and derailed.
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/GgonkJORgK
— ANI (@ANI) August 17, 2024
ड्राइवर के मुताबिक, पहली नजर में एक बड़ा सा बोल्डर इंजन से टकराया जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त यानी मुड़ गया जिसके बाद कोच पटरी से उतर गए।
वहीं, रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के सभी इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों को बस से कानपुर सिटी भेजा जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं।
#WATCH | Sabarmati Express train derailment | Kanpur, Uttar Pradesh: Railway DRM Jhansi Division Deepak Kumar says, "There is no casualty or an injury. The passengers have been taken back to Kanpur via bus and train. Another train has been prepared in Kanpur to take the… pic.twitter.com/XyKRMeErAu
— ANI (@ANI) August 17, 2024
वहीं, दूसरी तरफ ADM सिटी कानपुर राकेश वर्मा ने बताया कि 22 बोगियां पटरी से उतरीं हैं, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है।
सभी यात्रियों को बसों से कानपुर स्टेशन भेजा जा रहा है, मेमो ट्रेन भी आ रही है। अच्छी बात है कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
#WATCH | Kanpur, Uttar Pradesh: ADM City Kanpur Rakesh Verma says, "… 22 bogies have derailed but no one is injured. All the passengers are being sent back to the station by bus. A memo train is also on its way here… Fortunately, there are no casualties of any kind." https://t.co/hlwXQIgHtD pic.twitter.com/utuLLc7Lns
— ANI (@ANI) August 17, 2024
यह भी पढ़ें – Kolkata Rape Case: कलकत्ता हाई कोर्ट ने दिए CBI जांच के आदेश
रेलवे की ओर जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
शहर – हेल्पलाइन नंबर
- प्रयागराज – 0532-2408128, 0532-2407353
- कानपुर – 0512-2323018, 0512-2323015
- मिर्जापुर – 054422200097
- इटावा – 7525001249
- टुंडला – 7392959702
- अहमदाबाद – 07922113977
- बनारस सिटी – 8303994411
- गोरखपुर – 0551-2208088
यह भी पढ़ें – पति और प्रेमी ने की महिला की हत्या, दृश्यम फिल्म देखकर दिया वारदात को अंजाम
वहीं, इस हादसे के बाद कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ के रूट में परिवर्तन किया गया है।
आइए जानते हैं किनका हुआ रूट चेंज और कौन सी ट्रेनें हुईं रद्द…
रद्द ट्रेनों की जानकारी
- 01823/01824 (वी झांसी-लखनऊ) JCO 17.08.24
- 11109 (वी झांसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.24
- 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.24
- 01814/01813 (कानपुर-वी झांसी) JCO 17.08.24
- 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.24
- 01889/01890 (ग्वालियर-भिंड) JCO 17.08.24
इन ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट
- ट्रेन – नया रूट
- 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झांसी) JCO गोविंदपुरी-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झांसी
- 22537 (गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल) JCO गोविंदपुरी-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झांसी
- 20104 (गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल) JCO कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झांसी
यह भी पढ़ें – MP High Court ने खारिज की कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की याचिका, यह है मामला