Homeन्यूजकानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलमंत्री ने...

कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलमंत्री ने कहा- भारी चीज से टकराकर उतरी

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Sabarmati Express Derail: कानपुर। झांसी मंडल के अंतर्गत कानपुर के भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे अचानक ट्रेन के 22 कोच पटरी से उतर गए।

हालांकि इस ट्रेन हादसे में किसी भी प्रकार के जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई है। न ही किसी के घायल होने की सूचना है।

जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 19168 साबरमती एक्सप्रेस (बनारस-अहमदाबाद) अहमदाबाद की तरफ जा रही थी।

इस बीच, साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे साजिश करार दिया है।

Image

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है- साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया। तेज चोट के निशान देखे गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। इस हादसे में यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है। यात्रियों के अमदाबाद से आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है।

ड्राइवर के मुताबिक, पहली नजर में एक बड़ा सा बोल्डर इंजन से टकराया जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त यानी मुड़ गया जिसके बाद कोच पटरी से उतर गए।

Image

वहीं, रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के सभी इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों को बस से कानपुर सिटी भेजा जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं।

वहीं, दूसरी तरफ ADM सिटी कानपुर राकेश वर्मा ने बताया कि 22 बोगियां पटरी से उतरीं हैं, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है।

सभी यात्रियों को बसों से कानपुर स्टेशन भेजा जा रहा है, मेमो ट्रेन भी आ रही है। अच्छी बात है कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें – Kolkata Rape Case: कलकत्ता हाई कोर्ट ने दिए CBI जांच के आदेश

रेलवे की ओर जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

शहर – हेल्पलाइन नंबर
  • प्रयागराज – 0532-2408128, 0532-2407353
  • कानपुर – 0512-2323018, 0512-2323015
  • मिर्जापुर – 054422200097
  • इटावा – 7525001249
  • टुंडला – 7392959702
  • अहमदाबाद – 07922113977
  • बनारस सिटी – 8303994411
  • गोरखपुर – 0551-2208088

यह भी पढ़ें – पति और प्रेमी ने की महिला की हत्या, दृश्यम फिल्म देखकर दिया वारदात को अंजाम

वहीं, इस हादसे के बाद कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ के रूट में परिवर्तन किया गया है।
आइए जानते हैं किनका हुआ रूट चेंज और कौन सी ट्रेनें हुईं रद्द…

रद्द ट्रेनों की जानकारी
  1. 01823/01824 (वी झांसी-लखनऊ) JCO 17.08.24
  2. 11109 (वी झांसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.24
  3. 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.24
  4. 01814/01813 (कानपुर-वी झांसी) JCO 17.08.24
  5. 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.24
  6. 01889/01890 (ग्वालियर-भिंड) JCO 17.08.24
इन ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट
  • ट्रेन – नया रूट
  • 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झांसी) JCO गोविंदपुरी-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झांसी
  • 22537 (गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल) JCO गोविंदपुरी-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झांसी
  • 20104 (गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल) JCO कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झांसी

यह भी पढ़ें – MP High Court ने खारिज की कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की याचिका, यह है मामला

- Advertisement -spot_img