HomebreakingnewsTOP NEWS: अमित शाह ने दी मृतकों को श्रद्धांजलि, पढ़ें पहलगाम आतंकी...

TOP NEWS: अमित शाह ने दी मृतकों को श्रद्धांजलि, पढ़ें पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ीं सभी अपडेट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Pahalgam Terror Attack: अमित शाह ने दी मृतकों को श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दो दिन दौरा छोड़ बुधवार सुबह भारत लौट आए हैं।

वे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक करेंगे।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई।

पहलगाम की बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर 2.45 बजे हुए इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।

pahalgam terror attack
pahalgam terror attack

हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है।

इस बीच, पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इस हमले में हमारा कोई हाथ नहीं है।

Pahalgam Terror Attack: सीएम मोहन यादव बोले- आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब मिलेगा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है।

इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है। मैं सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।

आतंकियों को इस हमले का मुंह तोड़ जवाब मिलेगा।

Pahalgam Terror Attack में इंदौर के सुनील नाथेनियल की मौत, हमले में बेटी भी घायल

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में इंदौर के सुशील नाथेनियल की भी मौत हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुनील एमआर-10 स्थित अभिनंदन नगर के निवासी थे।

उनकी बेटी पर भी गोली चलाई गई जो पैर में लगी। घटना से पहले उन्होंने पत्नी को छिपा दिया था।

वे एलआईसी की आलीराजपुर शाखा में पदस्थ थे।

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, छत्तीसगढ़ के 65 लोग फंसे

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत से छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में शोक का माहौल छाया हुआ है।

छत्तीसगढ़ से 65 लोग एक साथ एक बस में सवार होकर पहलगाम के लिए निकले थे।

इनमें से एक यात्री ने बताया कि पुलवामा के पास गाड़ियों की जांच पड़ताल शुरू हो गई है। सभी वाहनों की कड़ी निगरानी में जांच की जा रही है।

Pahalgam Terror Attack के बाद हाई अलर्ट पर UP, सभी राज्यों को सतर्क रहने की सलाह

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट है। रेलवे-बस स्टेशनों की निगरानी की जा रही है।

नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है।

इसके अलावा सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने की सलाह दी गई है।

सभी कमिश्नरेट और जिलों को संदिग्धों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है।

प्रमुख धार्मिक स्थलों, पर्यटन केंद्रों, रेलवे स्टेशन की निगरानी बढ़ा दी गई है।

साथ ही बस अड्डों और हवाई अड्डों की भी निगरानी बढ़ाई गई है।

MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने अजीत डोभाल पर उठाए सवाल, कहा- ‘क्या कर रहे हैं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार?’

मध्य प्रदेश में जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर सियासत शुरू हो गई है।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अजीत डोभाल पर सवाल उठाए है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक और एक्स पर पोस्ट कर लिखा- पठानकोट, ऊरी, पुलवामा, और अब पहलगाम! देश को यह तो पता है, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे ज्यादा खतरे में हैं,

लेकिन देश अब ये भी जानना चाहता है कि हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार क्या कर रहे हैं?

Bhopal: भोपाल में युवकों ने तलवार से केक कटिंग की, सड़क पर किया हंगामा

भोपाल की सडक़ों पर गुंडागर्दी का एक शर्मनाक नज़ारा सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ बेलगाम युवक बीच सडक़ पर कारें खड़ी करके, खुलेआम तलवार से केक काटते और जमकर आतिशबाजी करते नजर आ रहे हैं।

MP Allowance Hike: मध्य प्रदेश में अप्रैल से ही मिलेगा मंत्रालय के कर्मचारियों को भत्ता

मध्य प्रदेश राज्य मंत्रालय के कर्मचारियों को अप्रैल के वेतन में ही बढ़ा हुआ भत्ता दिया जाएगा।

सामान्य प्रशासन विभाग ने सचिवालय भत्ते में वृद्धि के आदेश जारी कर दिए हैं।

इससे मंत्रालय के लगभग 1500 कर्मचारी लाभान्वित होंगे। हालांकि, वाहन भत्ता और विकलांग भत्ता के आदेश अभी तक जारी नहीं हुए हैं।

मोहन सरकार का बड़ा फैसला: अस्पताल से घर तक पार्थिक देह ले जाने के लिए मिलेगा शव वाहन

मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

प्रदेश में अस्पतालों से घर तक पार्थिक देह ले जाने के लिए शव वाहन उपलब्ध कराया जाएगा।

अस्पताल से पोस्टमार्टम, मृत्यु के मामलों में पार्थिव देह घर तक ले जाने के व्यवस्था होगी।

यह व्यवस्था जिलों से शुरू होगी। इसके बाद विकास खण्ड और तहसील स्तर तक विस्तार होगा।

उज्जैन के खाचरौद में मुस्लिम ने मंदिर में पढ़ी नमाज, थाने पहुंचा मामला

उज्जैन के खाचरौद में एक मुस्लिम व्यक्ति ने शीतला माता मंदिर में नमाज पढ़ी, जिसका वीडियो वायरल हो गया।

हिंदूवादी संगठनों ने आक्रोश प्रकट करते हुए पुलिस थाने में शिकायत की।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

Mehul Choksi: भगोड़े मेहुल चोकसी को कोर्ट से लगा झटका, बेल्जियम की अदालत ने खारिज की जमानत याचिका

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के प्रमुख आरोपी और भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को बेल्जियम की अदालत से एक बड़ा झटका मिला है।

अदालत ने उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।

चौकसे, जो 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी है।

MP वेदर: अप्रैल के आखिरी में भीषण गर्मी का अलर्ट, बुधवार को प्रदेश के 6 जिलों में लू का अलर्ट

मध्यप्रदेश में अप्रैल के आखिरी दिनों में भीषण गर्मी का अलर्ट है।

बुधवार को प्रदेश के 6 जिलों में लू का अलर्ट है।

इनमें निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, सीधी और सिंगरौली जिले शामिल हैं।

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर समेत अन्य शहरों में भी तेज गर्मी रहेगी।

तेज गर्मी की वजह से इंदौर के कई चौराहों पर टेंट लगा दिए गए हैं। ताकि, राहगीरों को राहत मिल सके।

वहीं, उज्जैन स्थित श्री महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के पैरों को जलने से बचाने के लिए मेटिंग बिछाई गई है।

प्रदेश में मंगलवार को तेज गर्मी का असर देखा गया। छतरपुर के खजुराहो में पारा 44.4 डिग्री रहा, जबकि रतलाम में 44 डिग्री दर्ज किया गया।

सीधी में 43.4 डिग्री, मंडला में 43 डिग्री और नौगांव में 43 डिग्री रहा।

प्रदेश के 5 बड़े शहरों में भी पारा 2 डिग्री तक बढ़ गया। जबलपुर सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 42 डिग्री रहा।

भोपाल में 41.2 डिग्री, इंदौर में 40.9 डिग्री, ग्वालियर में 41.5 डिग्री और उज्जैन में 41.5 डिग्री दर्ज किया गया।

ये खबर भी पढ़ें-

Pahalgam Terror Attack: इंदौर के सुशील नाथेनियल की मौत, धर्म क्रिश्चियन बताया तो चला दी गोलियां

Pahalgam Terror Attack: देखें हमले के शिकार लोगों की पूरी लिस्ट, इस राज्य के सबसे ज्यादा लोग मारे गए

कश्मीर टूरिज्म को बड़ा झटका: आतंकी हमले के बाद लोगों ने कैंसिल किए सारे प्लान, करोड़ों का नुकसान

- Advertisement -spot_img