23 Children Ill In CG: छत्तीसगढ़ से एक अजीबों-गरीब मामला सामने आया है, जहां करीब 23 बच्चे एक साथ बीमार हो गए। इस मामले में लोगों ने भूत-प्रेत का शक जताया है।
प्रार्थना के समय बेहोश हुए बच्चे
दरअसल, शुक्रवार देर शाम बीजापुर के भोपालपटनम स्थित बालक आश्रम शाला में 23 बच्चे शाम की प्रार्थना के दौरान एक-एक करके बेहोश होने लगे।
पहले पांच-छह बच्चे चक्कर खाकर गिरे और देखते ही देखते बाकी बच्चे भी चक्कर खाकर गिरने लगे।
अचानक से घटी इस घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया।
हालत बिगड़ने पर ले गए अस्पताल
आधी रात के समय स्थिति बिगड़ने पर आश्रम के अधीक्षक बच्चों को फौरन अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज हो रहा है।
डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चों को चक्कर आने का कारण हिस्टेरिया और डर हो सकता है।
अस्पताल में इलाज के बाद बच्चों की स्थिति अब स्थिर है, और सभी बच्चे स्वस्थ हैं।
भूत-प्रेत का शक
अस्पताल में इलाज के बाद भी आश्रम में कुछ लोग इस घटना में भूत-प्रेत का शक जता रहे हैं। इस कारण अधीक्षक ने इलाज के साथ-साथ बच्चों की झाड़-फूंक भी करवाई।
दूसरी तरफ डॉक्टरों ने किसी भी प्रकार के भूत-प्रेत या अदृश्य शक्तियों जैसी चीजों से इंकार कर दिया है।
डॉक्टरों ने कही ये बात
डॉक्टरों ने बताया कि भूत-प्रेत और कोई अदृश्य शक्ति नहीं बल्कि हिस्टीरिया नामक बीमारी है, जिसमें व्यक्ति दो से तीन मिनट के लिए बेहोश हो जाता है।
फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंडी में मिलता-जुलता मामला
इससे पहले अक्टूबर के महीने में मंडी (हिमाचल प्रदेश) के गोहर में भी ऐसा ही कुछ हुआ था जहां एक निजी स्कूल की कुछ छात्राएं अजीबो-गरीब हरकते कर रही थी।
गोहर में संचालित इस स्कूल के बच्चे पिकनिक मनाने मनाली गए थे। वहां पर एक छात्रा अजीबो गरीब हरकतें करने लगी थीं। इसके बाद स्कूल की अन्य छात्राओं को भी सामूहिक रूप से बेसुध होकर झूमते लगी थीं।