Homeन्यूजछत्तीसगढ़ में अचानक बीमार हुए 23 बच्चे, इलाज के साथ झाड़-फूंक भी...

छत्तीसगढ़ में अचानक बीमार हुए 23 बच्चे, इलाज के साथ झाड़-फूंक भी कराया, भूत-प्रेत का शक

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

23 Children Ill In CG: छत्तीसगढ़ से एक अजीबों-गरीब मामला सामने आया है, जहां करीब 23 बच्चे एक साथ बीमार हो गए। इस मामले में लोगों ने भूत-प्रेत का शक जताया है।

प्रार्थना के समय बेहोश हुए बच्चे

दरअसल, शुक्रवार देर शाम बीजापुर के भोपालपटनम स्थित बालक आश्रम शाला में 23 बच्चे शाम की प्रार्थना के दौरान एक-एक करके बेहोश होने लगे।

पहले पांच-छह बच्चे चक्कर खाकर गिरे और देखते ही देखते बाकी बच्चे भी चक्कर खाकर गिरने लगे।

अचानक से घटी इस घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया।

हालत बिगड़ने पर ले गए अस्पताल

आधी रात के समय स्थिति बिगड़ने पर आश्रम के अधीक्षक बच्चों को फौरन अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज हो रहा है।

डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चों को चक्कर आने का कारण हिस्टेरिया और डर हो सकता है।

अस्पताल में इलाज के बाद बच्चों की स्थिति अब स्थिर है, और सभी बच्चे स्वस्थ हैं।

23 children ill, suspicion of ghosts, children are under evil eye, Bhopalpatnam, Ashram School, Chhattisgarh News
23 Children Ill In CG

भूत-प्रेत का शक

अस्पताल में इलाज के बाद भी आश्रम में कुछ लोग इस घटना में भूत-प्रेत का शक जता रहे हैं। इस कारण अधीक्षक ने इलाज के साथ-साथ बच्चों की झाड़-फूंक भी करवाई।

दूसरी तरफ डॉक्टरों ने किसी भी प्रकार के भूत-प्रेत या अदृश्य शक्तियों जैसी चीजों से इंकार कर दिया है।

डॉक्टरों ने कही ये बात

डॉक्टरों ने बताया कि भूत-प्रेत और कोई अदृश्य शक्ति नहीं बल्कि हिस्टीरिया नामक बीमारी है, जिसमें व्यक्ति दो से तीन मिनट के लिए बेहोश हो जाता है।

23 children ill, suspicion of ghosts, children are under evil eye, Bhopalpatnam, Ashram School, Chhattisgarh News
23 Children Ill In CG

फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

मंडी में मिलता-जुलता मामला

इससे पहले अक्टूबर के महीने में मंडी (हिमाचल प्रदेश) के गोहर में भी ऐसा ही कुछ हुआ था जहां एक निजी स्कूल की कुछ छात्राएं अजीबो-गरीब हरकते कर रही थी।

गोहर में संचालित इस स्कूल के बच्चे पिकनिक मनाने मनाली गए थे। वहां पर एक छात्रा अजीबो गरीब हरकतें करने लगी थीं। इसके बाद स्कूल की अन्य छात्राओं को भी सामूहिक रूप से बेसुध होकर झूमते लगी थीं।

- Advertisement -spot_img