ताइवान में जोरदार भूकंप: चीन, फिलीपींस और जापान तक महसूस हुए झटके
ताइवान के दक्षिण-पूर्वी इलाके में बुधवार शाम करीब 5:47 बजे 6.1 तीव्रता का भूकंप आया है।
इसके झटके चीन, फिलीपींस और जापान तक महसूस किए गए।
केंद्रीय मौसम प्रशासन (सीडब्ल्यूए) के अनुसार, भूकंप का केंद्र ताइतुंग काउंटी हॉल से 10.1 किलोमीटर उत्तर में था और इसकी गहराई 11.9 किलोमीटर थी।
ताइवान में भूकंप की तीव्रता को 1 से 7 के स्केल पर मापा जाता है।
ताइतुंग काउंटी में तीव्रता स्तर 5 दर्ज किया गया, जबकि हुलिएन और पिंगतुंग काउंटी में स्तर 4 महसूस किया गया।
नेशनल फायर एजेंसी ने बताया कि ताइवान में फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।
ताइवान की चिप बनाने वाली कंपनी टीएसएमसी ने कहा कि भूकंप की तीव्रता इतनी नहीं थी कि पूरे द्वीप में मौजूद उसकी फैक्ट्रियों को खाली कराने की जरूरत पड़े।
चुनाव को टालने के लिए यूनुस सरकार ने कराई उस्मान हादी की हत्या, भाई ने लगाया गंभीर आरोप
पिछले दिनों बांग्लादेश के भारत विरोधी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या कर दी गई थी।
जिसेक बाद बांग्लादेश में व्यापक रूप से प्रदर्शन और हिंसा के मामले देखे गए।
हिंसा का प्रमुख निशाना हिन्दू समुदाय के अल्पसंख्यक रहे।
अब इस मामले में उसके भाई ने मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि आगामी चुनावों को पटरी से उतारने के लिए साजिश रची गई है।
द डेली स्टार के मुताबिक, शरीफ उमर हादी ने ढाका के शाहबाग स्थित नेशनल म्यूजियम के सामने इंकलाब मंचो द्वारा आयोजित “शाहिदी शोपोथ” कार्यक्रम में भाषण देते हुए आरोप लगाया,
“आपने उस्मान हादी की हत्या करवाई और अब आप इसे मुद्दा बनाकर चुनाव को विफल करने की कोशिश कर रहे हैं।”
बता दें, शेख हसीना को सत्ता से हटाने के बाद बांग्लादेश में पहली बार राष्ट्रीय चुनाव 12 फरवरी को होंगे।
20 साल बाद साथ आए उद्धव और राज ठाकरे, BMC चुनाव मिलकर लड़ने का किया ऐलान
महाराष्ट्र में जनवरी 2026 में होने वाले 29 नगर निगम चुनावों के लिए उद्धव और राज ठाकरे एक साथ आ गए।
दोनों भाईयों ने गठबंधन का एलान किया। यानी कि शिवसेना (यूबीटी) और मनसे मिलकर बीएमसी चुनाव लड़ेंगे।
गठबंधन को लेकर उद्धव ने कहा कि हमारी सोच एक है अगर बंटेंगे तो बिखरेंगे।
महाराष्ट्र के लिए हम सब एक हैं। इससे पहले दोनों नेता शिवाजी पार्क स्थित बालासाहेब ठाकरे के स्मारक पहुंचे और श्रद्धांजलि दी।
महाराष्ट्र की जिन 29 नगर निगमों में चुनाव होने हैं। उसमें बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC), पुणे नगर निगम (PMC) भी शामिल हैं।
वोटिंग 15 जनवरी को होगी और रिजल्ट 16 जनवरी को आएगा।
वैभव सूर्यवंशी ने 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा: विजय हजारे ट्रॉफी में 36 गेंद पर सेंचुरी जमाई
वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 36 गेंदों में शतक जड़ दिया है।
इसके साथ ही वे लिस्ट-A क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।
वैभव ने पाकिस्तान के जहूर इलाही का 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।
जहूर इलाही ने साल 1986 में विल्स कप के दौरान पाकिस्तान ऑटोमोबाइल्स की ओर से खेलते हुए रेलवे के खिलाफ लिस्ट-A क्रिकेट में शतक जड़ा था।
तब उनकी उम्र सिर्फ 15 साल 209 दिन थी।
वैभव ने अब 14 साल 272 दिन की उम्र में शतक ठोक सबसे कम उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
भारत ने आकाश-NG मिसाइल सिस्टम का सफल टेस्ट किया: यह पूरी तरह स्वदेशी
इस सिस्टम ने सभी जरूरी सर्विस क्वालिटी मानकों (PSQR) को पूरा किया।
इसे देश की स्वदेशी एयर डिफेंस ताकत को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
DRDO के मुताबिक, ट्रायल के दौरान आकाश-NG ने अलग-अलग दूरी और ऊंचाई पर मौजूद हवाई लक्ष्यों को सटीक तरीके से नष्ट किया।
इसमें सीमा के पास कम ऊंचाई पर उड़ने वाले और लंबी दूरी पर ज्यादा ऊंचाई वाले लक्ष्य भी शामिल थे।
यह सिस्टम पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बना है। इसमें देसी RF सीकर और सॉलिड रॉकेट मोटर लगी है।
आकाश-NG मिसाइल तेज रफ्तार और अलग-अलग तरह के हवाई खतरों से देश की सुरक्षा करने में अहम भूमिका निभाएगी।
एपस्टीन सेक्स स्कैंडल फाइल्स में ट्रम्प पर रेप का आरोप: सरकार बोली- सबूत नहीं
अमेरिका में यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े मामले में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर रेप के आरोप लगे हैं।
इस पर जस्टिस डिपार्टमेंट का कहना है कि ये आरोप बिना सबूत के हैं, इन्हें सच नहीं माना जाना चाहिए।
मंगलवार रात को इस मामले से जुड़े करीब 30 हजार पन्नों के नए दस्तावेज जारी किए हैं।
इनमें एक महिला का दावा शामिल है कि ट्रम्प और एपस्टीन दोनों ने उसके साथ गलत काम किया था।
इसके अलावा एक ड्राइवर का बयान भी है, जिसने कहा कि उसने ट्रम्प और एपस्टीन को एक लड़की के साथ दुर्व्यवहार की बात करते सुना था।
हालांकि, फाइलों में यह नहीं बताया गया कि FBI ने इन बातों की जांच की या नहीं।
बताया गया है कि आरोप लगाने वाली महिला की बाद में गोली लगने से संदिग्ध मौत हो गई थी।
दिल्ली में प्रदूषण पर सख्ती: CAQM का 6 थर्मल पावर प्लांट्स पर ₹61.85 करोड़ का जुर्माना, 15 दिन में देना होगा जवाब
देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने सख्त रुख अपनाया है।
आयोग ने बायोमास को-फायरिंग नियमों का उल्लंघन करने पर 6 थर्मल पावर प्लांट्स (TPP) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
नियमों के अनुपालन में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर इन प्लांट्स पर कुल ₹61.85 करोड़ का पर्यावरणीय मुआवजा (जुर्माना) लगाया गया है।
यह कार्रवाई दिल्ली से 300 किलोमीटर के दायरे में स्थित थर्मल पावर प्लांट्स के खिलाफ की गई है, जिन्हें प्रदूषण नियंत्रण के तय मानकों का पालन करना अनिवार्य है।
MP में तापमान 5°C से नीचे, राजस्थान में शीतलहर: उत्तराखंड में पाला गिरा
पहाड़ों में बर्फबारी के चलते मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।
पचमढ़ी और कल्याणपुर में मंगलवार रात का पारा 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है।
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में सुबह कोहरा छाया रहा। उधर राजस्थान में भी शीतलहर चल रही है।
कश्मीर के कई इलाकों में मंगलवार को ताजा बर्फबारी और बारिश हुई।
गुलमर्ग में मिनिमम टेम्परेचर -2.2°C रहा।


