राज्यसभा की 5 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 2021 से खाली हैं जम्मू-कश्मीर के 4 पद
भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने राज्यसभा उपचुनाव की घोषणा की है और चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है>
पंजाब की एक और जम्मू-कश्मीर की 4 खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए उपचुनाव 24 अक्टूबर 2025 को होंगे।
पंजाब में सांसद संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद सीट खाली हुई थी, वहीं जम्मू-कश्मीर में 4 सीटें फरवरी 2021 से खाली हैं।
चुनाव आयोग ने 24 सितंबर 2025 को नोटिफिकेशन जारी के उपचुनाव की घोषणा की।
वहीं उपचुनाव का नोटिफिकेशन 6 अक्टूबर 2025 को जारी होगा। नामांकन 16 अक्टूबर तक भरे जाएंगे।
24 अक्टूबर की सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और 24 अक्टूबर की शाम को ही मतगणना करके नए राज्यसभा सांसद का ऐलान कर दिया जाएगा।
दिल्ली में 17 छात्राओं से छेड़छाड़, आश्रम के संचालक पर लगे आरोप
Delhi Ashram Molestation: साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में एक आश्रम के संचालक पर 17 छात्राओं ने छेड़खानी का आरोप लगाया है।
DCP साउथ वेस्ट अमित गोयल के मुताबिक, 15 छात्राओं ने आश्रम के संचालक चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दी थी।
सभी छात्राएं इंस्टीट्यूट में EWS स्कॉलरशिप के तहत PGDM (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट) कर रही हैं।
उन्होंने दावा किया है कि कॉलेज की महिला फैकल्टी और अन्य कर्मचारी उनसे आरोपी की बातें मानने के लिए उकसाती और दबाव डालती थी।
Delhi | One Swami Chaitanyananda Saraswati @ Parth Sarthy, manager of Sri Sharda Institute of Indian Management, has been accused of allegedly molesting girl students pursuing PGDM courses under EWS scholarship at the institute. Statements of 32 girl students were recorded, out… pic.twitter.com/6cHceeXyTQ
— ANI (@ANI) September 24, 2025
शिकायत के आधार पर पुलिस ने वसंत कुंज नॉर्थ थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
चैतन्यानंद के खिलाफ 4 अगस्त को FIR दर्ज की गई थी। 9 अगस्त को उसे पद से हटा दिया गया। अभी वह फरार है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को यूपी के आगरा के पास उसकी लोकेशन मिली है।
भोपाल में सीएम मोहन यादव करेंगे सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ
सांसद खेल महोत्सव 2025 लोकसभा क्षेत्र भोपाल-सीहोर का 24 सितंबर 2025 को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुभारंभ करेंगे।
इसके पूर्व खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में भाग लेने के लिए 29 अगस्त से 20 सितंबर तक पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर मोबाइल की दुनिया से निकलकर खेल के मैदान में ये युवा उत्सव पूरे देश में आयोजित किए जा रहे हैं।
भोपाल, बैरसिया और सीहोर के खिलाड़ियों ने जिसमें उत्साह दिखाया है।
संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सभी आठों विधानसभाओं में अब तक 70 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन भोपाल मध्य विधानसभा में हुए हैं।
केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण विभाग की गाइडलाइन अनुसार प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में तीन स्तर पर खेलों का आयोजन 21 सितंबर से प्रारंभ होकर 25 दिसंबर को समापन किया जाएगा।
महाराष्ट्र के 5 जिलों में बाढ़: बंगाल में 10 की मौत
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है।
इनमें लातूर में तीन, बीड में दो और छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़ और धाराशिव में एक-एक लोगों की मौत बिजली गिरने, डूबने और अन्य कारणों से हुई है।
एक अधिकारी ने बताया कि मराठवाड़ा के आठ जिलों में 766 घरों को बाढ़ से नुकसान पहुंचा है।
33,010 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर लगी फसलें खराब हो गईं।
बीड और धाराशिव में पांच बांध, कई सड़कें, पुल और स्कूलों को भी नुकसान पहुंचा है।
इधर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता और आसपास के जिलों में बारिश से मरने वालों का आंकड़ा 10 पहुंच गया है।
इनमें 8 मौतें सिर्फ कोलकाता में हुईं। 10 में से 9 लोगों की मौत करंट लगने से हुई।
भारी बारिश के चलते कोलकाता के ज्यादातर इलाकों में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया।
30 से ज्यादा फ्लाइट्स और कई ट्रेनें कैंसिल की गईं। स्कूल-कॉलेजों में 25 सितंबर तक छुट्टी की गई है।
मूसलाधार बारिश से कई दुर्गा पूजा पंडालों और मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचा है।
4 सुपरवाइजर- 77 BLO को नोटिस: भोपाल के गोविंदपुरा एसडीएम की कार्रवाई
वोटर लिस्ट के अपडेशन में लापरवाही बरतने वाले 4 सुपरवाइजर और 77 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को नोटिस दिए गए हैं।
कार्रवाई गोविंदपुरा एसडीएम रवीशकुमार श्रीवास्तव ने की। सही जवाब नहीं मिलने पर निलंबन की कार्रवाई भी हो सकती है।
बता दें कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (विशेष गहन पुनरीक्षण-2025) के तहत भोपाल में भी पुनरीक्षण की कार्रवाई की जा रही है।
जिसके अंतर्गत मतदाता सूची का अपडेशन नए तरीके से किया जाए। जिसमें साल 2003 की मतदाता सूची से 2025 की मतदाता सूची का मिलान किया जा रहा है।
जो मतदाता 2003 की मतदाता सूची में थे। वह और उनके परिवार स्वत: ही 2025 की मतदाता सूची में शामिल हो जाएंगे।
एशिया कप में भारत का बांग्लादेश से मुकाबला, आज जीती तो फाइनल में जाना पक्का
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर-4 मुकाबले में आज भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से होगा।
भारत इस राउंड के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा चुका है। यानी आज जीत हासिल करने पर टीम की फाइनल में पहुंचने की राह आसान हो जाएगी।
बांग्लादेश ने सुपर-4 के अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था।
अगर यह टीम भारत को मात देने में कामयाब होती है फाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीद भी काफी बढ़ जाएगी।