जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा एनकाउंटर में लश्कर आतंकी अल्ताफ लाली ढेर, 2 जवान घायल
जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रमुख आतंकवादी, अल्ताफ लाली, मारा गया है।
यह मुठभेड़ शुक्रवार सुबह से जारी है, जब सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
जैसे ही आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया।
इस एनकाउंटर में एक आतंकवादी के घायल होने की सूचना मिली है, जबकि दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं।
यह घटना पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चौथा एनकाउंटर है।
इससे पहले, गुरुवार को सुरक्षाबलों ने उधमपुर के डूडू बसंतगढ़ में कुछ आतंकियों को घेर लिया था, जिसमें सेना का एक हवलदार शहीद हो गया था।
सिक्किम में भारी बारिश से लैंडस्लाइड, 1 हजार पर्यटक फंसे
देश के अधिकतर राज्यों में जहां भीषण गर्मी है, वहीं पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश हो रही है।
सिक्किम में लगातार हो रही बारिश के कारण लैंडस्लाइड हुआ। इसके कारण करीब 1,000 पर्यटक फंस गए हैं।
राजधानी गंगटोक से करीब 100 किलोमीटर दूर लाचेनचुंगथांग रोड पर मुंशीथांग और लेमा/बॉब में पर्यटकों की करीब 200 गाड़ियां फंसी हुई है।
उनमें सवार पर्यटक एक गुरुद्वारे में ठहरे हुए हैं।
लाचुंग और लाचेन तक पहुंचने वाले रास्ते बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जिससे पर्यटकों का निकला मुश्किल हो गया है।
सिक्किम में अगली सूचना तक पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी गई है। उनके ट्रैवल परमिट भी रद्द कर दिए गए हैं।
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज दिल्ली में 100 से ज्यादा बाजार रहेंगे बंद
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ दिल्ली में 25 अप्रैल, शुक्रवार को व्यापारिक संगठनों ने प्रमुख बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया है।
बुधवार, 23 अप्रैल 2025 को दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन (DHMA) और फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
मेधा पाटकर गिरफ्तार, कोर्ट से गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद दिल्ली पुलिस की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को निजामुद्दीन से गिरफ्तार किया है।
उनके खिलाफ कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।
आज दोपहर साकेत कोर्ट में उनकी पेशी होगी।
नरवाई जलाने पर नहीं मिलेगी 6 हजार किसान सम्मान निधि: सीएम मोहन
मध्यप्रदेश में अब नरवाई जलाने वाले किसान एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर फसल नहीं बेच पाएंगे।
ऐसे किसानों को मप्र सरकार की ओर से सालाना मिलने वाले सीएम किसान सम्मान निधि के 6 हजार रुपए भी नहीं मिलेंगे।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला लिया।
यह फैसला एक मई से लागू होगा।
MP में युवाओं के लिए ज्ञान महाकुंभ: सीएम डॉ मोहन ने कहा- हर संभाग में होगी प्रतियोगिता
मध्य प्रदेश में युवाओं को गाइड देने के लिए ज्ञान महाकुंभ लगेगा।
सीएम डॉ मोहन यादव ने उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए है।
उन्होंने कहा कि साल में एक बार महाविद्यालयों में बड़े वैज्ञानिकों को बुलाकर समूह चर्चा आयोजित की जाए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए प्रदेश के हर संभाग में सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता होगी।
इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय, सर्वश्रेष्ठ प्राचार्य, सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा।
महाकाल मंदिर में मोबाइल ले जाना बैन: दर्शन से पहले जमा करना होगा
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में अब मोबाइल ले जाना और इस्तेमाल करना पूरी तरह से बैन कर दिया गया है।
गुरुवार शाम मंदिर समिति ने नया आदेश जारी करते हुए बताया कि सुरक्षा और धार्मिक माहौल को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
मंदिर प्रबंधन ने साफ कहा है कि अब सिर्फ मोबाइल इस्तेमाल पर ही नहीं, बल्कि मोबाइल लेकर मंदिर परिसर में जाना भी मना है।
अगर कोई मंदिर परिसर में मोबाइल इस्तेमाल करता पाया गया, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
मंदिर में आने वाले श्रद्धालु अपने मोबाइल को तीन जगह जमा कर सकेंगे।
मानसरोवर भवन
बड़ा गणपति के पास द्वार क्रमांक 04
अवंतिका द्वार क्रमांक 01
यहां लॉकर की सुविधा दी गई है।
मोबाइल जमा करने पर रसीद मिलेगी, जिसे दर्शन के बाद दिखाकर मोबाइल वापस लिया जा सकता है।
MP वेदर: प्रदेश में कल से बारिश का अलर्ट: रतलाम समेत 13 जिलों में आज लू चलेगी
मध्यप्रदेश में 26 अप्रैल से बारिश का दौर शुरू होगा, जो 3 दिन तक चल सकता है।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और ट्रफ की वजह से मौसम बदलेगा।
हालांकि, प्रदेश के बड़े हिस्से में तेज गर्मी रहेगी और लू भी चलेगी।
इससे पहले गुरुवार को छतरपुर जिले के खजुराहो और नौगांव सबसे ज्यादा गर्म रहे।
खजुराहो में 44.4 डिग्री और नौगांव में पारा 43.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।