Happy Birthday Mohan Yadav: 60 साल के हुए सीएम मोहन यादव, उज्जैन को देंगे 27 नए प्रोजेक्ट्स का तोहफा
CM मोहन यादव के 60वें जन्मदिन पर शहर को 27 नए विकास परियोजनाओं की सौगात मिलने वाली है, जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और नागरिक सुविधाओं में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
मोहन यादव अपने जन्मदिन पर कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे।
इस खास दिन पर उज्जैन में करोड़ों रूपये की परियोजनाओं की नींव रखेंगे।
ये खबर भी पढ़ें-
राजधानी छोड़ उज्जैन में जन्मदिन मनाते हैं डॉ. मोहन यादव, इस वजह से CM हाउस से दूर रहता है परिवार
New Zealand Earthquake: न्यूजीलैंड में भयंकर भूकंप से कांप उठी धरती, सुनामी का अलर्ट जारी
न्यूजीलैंड में 24 मार्च की रात भयंकर भूंकप आया है।
भूकंप रात 9 बजे के करीब न्यूजीलैंड के रिवर्टन तट पर आया है। 7 की तीव्रता वाले भूकंप से पूरे न्यूजीलैंड की धरती कांपने लगी।
CG: दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर-नारायणपुर जिले की सरहद पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।
4 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
नक्सलियों के बड़े कैडर्स की मौजूदगी की सूचना पर करीब 500 जवान कोर इलाके में घुसे हैं।
सुबह 8 बजे से फायरिंग जारी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि बड़ा ऑपरेशन है। जल्द ही जानकारी देंगे
महाराष्ट्र: कॉमेडियन कुणाल को मुंबई पुलिस का समन:11 बजे तक पेश होने को कहा
महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर बनाए पैरोडी सॉन्ग विवाद पर मुंबई की खार पुलिस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को समन भेजा है।
इसमें उन्हें आज सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है। हालांकि, कुणाल इस समय मुंबई में नहीं हैं।
इस बीच विवाद पर एकनाथ शिंदे का बयान भी सामने आया है।
उन्होंने कहा- हम व्यंग्य समझते हैं, लेकिन उसकी सीमा होनी चाहिए।
Delhi Budget 2025: CM रेखा गुप्ता आज पेश करेंगी ‘दिल्ली का बजट’
सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) आज दिल्ली का बजट पेश करेंगी।
27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने के बाद यह पहला बजट है।
रेखा गुप्ता ने वित्त मंत्रालय अपने पास ही रखा है। लिहाजा दिल्ली सीएम ही बेजट पेश करेंगी।
कुल बजट करीब 80 हज़ार करोड़ का होगा।
बजट को तैयार करने में दिल्ली सरकार ने करीब दस हजार लोगों के सुझाव लिए गए हैं।
MP: सिंगरौली स्टैंड पर 2 बसों में आग लगी, जिंदा जला क्लीनर: बस में सो रहे थे ड्राइवर-कंडक्टर
सिंगरौली बस स्टेंड पर खड़ी दो बसों में आग लग गई। इनमें से एक बस में सो रहे क्लीनर की जिंदा जलकर मौत हो गई।
हादसा सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे हुआ।
रैफिक थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दोनों बसें पूरी तरह जल चुकी थीं।
MP Board 10th-12th Exam: साल में दो बार होगी 10वीं – 12वीं की एमपी बोर्ड परीक्षा
एमपी में भी अब CBSE मॉडल की तरह होंगी बोर्ड परीक्षाएं।
इस संबंध में राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल विनियम-1965 में संशोधन के लिए अधिसूचना जारी कर 15 दिन में आपत्ति-सुझाव भी मांगे हैं।
इसके बाद नियमों को अंतिम रूप देकर इस व्यवस्था को इसी शैक्षिक सत्र से लागू कर दिया जाएगा।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (मप्र बोर्ड) की 10वीं व 12वीं की परीक्षा अब एक शैक्षिक सत्र में दो बार कराई जाएगी।
राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। यह भी तय किया गया है कि अब बोर्ड परीक्षा के बाद पूरक परीक्षा नहीं कराई जाएगी।
पहली परीक्षा फरवरी-मार्च में और दूसरी परीक्षा जुलाई-अगस्त में होगी।
MP WEATHER: प्रदेश में 27-31 मार्च के बीच लू चलने के आसार, भोपाल, इंदौर-उज्जैन में भी बढ़ेगी गर्मी
ओले-बारिश का दौर थमते ही मध्यप्रदेश में गर्मी बढ़ गई है। पिछले 2 दिन से अधिकतम तापमान 39 डिग्री के पार है।
मौसम विभाग ने 27 से 31 मार्च के बीच लू चलने की संभावना भी जताई है।
रतलाम में सोमवार को लगातार दूसरे दिन पारा 39 डिग्री या इससे अधिक रहा।
नर्मदापुरम में भी गर्मी के तेवर काफी तीखे रहे।