3 राज्यों के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त: धर्मेंद्र प्रधान को बिहार, भूपेंद्र यादव को बंगाल और बैजयंत पांडा को तमिलनाडु की जिम्मेदारी
भाजपा ने गुरुवार को बिहार, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं।
बिहार के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल को सह-प्रभारी बनाया है।
वहीं, केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब सह प्रभारी बनाया गया है।
इसके अलावा, तमिलनाडु में भाजपा सांसद बैजयंत पांडा को प्रभारी और मुरलीधर मोहोल को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।
बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, यहां फिलहाल नीतीश कुमार की JDU और भाजपा गठबंधन की सरकार है।
वहीं, 2026 में मार्च से मई के बीच में पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में चुनाव होंगे।
बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी TMC और तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) सत्ता में है।
BCCI ने ICC में की पाकिस्तानी खिलाड़ियों की शिकायत: साहिबजादा का गन शॉट सेलिब्रेशन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को पाकिस्तानी क्रिकेटरों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में औपचारिक शिकायत दर्ज की है।
दरअसल, 21 सितंबर को दुबई में खेले गए एशिया कप सुपर-4 मैच के दौरान दोनों ने भड़काऊ इशारे किए थे।
रऊफ ने आसमान से विमान गिराने का इशारा, तो साहिबजादा ने फिफ्टी लगाने पर गन सेलिब्रेशन किया था।
रऊफ का यह इशारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
भारतीय फैंस ने उनकी इस हरकत की जमकर आलोचना की और उन्हें ट्रोल किया।
भारत में पहली बार ट्रेन से अग्नि-प्राइम मिसाइल का टेस्ट
भारत ने बुधवार की देर रात रेल पर बने मोबाइल लॉन्चर सिस्टम के जरिए अग्नि-प्राइम मिसाइल की टेस्टिंग की।
यह कैनिस्टराइज्ड लॉन्चिंग सिस्टम से लॉन्च की गई। इसके लिए ट्रेन को विशेष रूप से डिजाइन किया गया।
यह ट्रेन देश के हर उस कोने तक जा सकती है, जहां रेल लाइन मौजूद है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी जानकारी दी।
टेस्ट ओडिशा के चांदीपुर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से किया गया।
इस टेस्ट ने भारत को उन चुनिंदा देशों के ग्रुप में शामिल कर दिया है जिनके पास रेल नेटवर्क से मिसाइल लॉन्च करने वाला कैनिस्टराइज्ड लॉन्चिंग सिस्टम है।
भोपाल पहुंची CMRS टीम: रिपोर्ट मिलते ही आम लोगों के लिए दौड़ेगी ट्रेन
कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) की टीम भोपाल पहुंच गई है।
गुरुवार और शुक्रवार को टीम निरीक्षण करेगी।
कमिश्नर जनक कुमार गर्ग भी साथ हैं। इसके बाद एक और टीम भोपाल पहुंचेंगी।
मेट्रो के लिए सीएमआरएस का दौरा सबसे महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि ‘ओके’ रिपोर्ट मिलने के बाद ही कमर्शियल रन यानी, आम लोगों के लिए मेट्रो दौड़ना शुरू होती है।
मेट्रो अफसरों की माने तो ये टीमें ट्रैक के नट-बोल्ट से लेकर सिग्नल, इंट्री-एग्जिट गेट, डिपो तक देखेगी।
निरीक्षण में यदि सबकुछ पैमाने और सुरक्षा के लिहाज से परफेक्ट मिलता है तो सीएमआरएस की टीम ‘ओके’ रिपोर्ट देगी।
इसके बाद कमर्शियल रन की तारीख तय कर दी जाएगी।
सीएमआरएस की टीम मुंबई से आई है। इस टीम के जिम्मे डिपो और गाड़ी है। डिपो में मेट्रो की सभी जरूरतें जानी जाएगी।
टीम ट्रैक के नट-बोल्ट तक देखती है, क्योंकि यह मामला आम लोगों की सुरक्षा से जुड़ा होता है। इसलिए हर पैमाने पर जांच होती है।
ऑनलाइन मिलेगी सीएनजी स्टेशन और पीएनजी लाइन की एनओसी: आज सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन पोर्टल लॉन्च करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को सागर जिले के जैसीनगर में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन पोर्टल और मुख्यमंत्री अन्न सेवा जागरूकता कार्यक्रम शुरू करेंगे।
सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के विकास और सीएनजी स्टेशन के संचालन के लिए एनओसी और पाइपलाइन बिछाने की अनुमति अब ऑनलाइन इसी पोर्टल से मिल सकेगी।
सभी शहरों में एनओसी और पाइपलाइन बिछाने की अनुमति के लिए यह सिंगल विंडो पोर्टल होगा।
जिला स्तर की सभी अनुमतियों के लिए कलेक्टर को अधिकृत किया है।
संस्था द्वारा सिंगल विंडो पोर्टल पर कलेक्टर को आवेदन कर, निर्धारित समय-सीमा में एनओसी/अनुमति प्राप्त कर सकेगी।
एनओसी की अधिकतम समय-सीमा 60 दिन और अनुमति प्राप्त करने के लिए अधिकतम 77 दिन का वक्त तय किया गया है।
सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नीति-2025 के तहत इस पोर्टल का विकास किया गया है।
इसी नीति के तहत शहरों में घर-घर पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) कनेक्शन दे रहे हैं।
CM मोहन यादव आज भोपाल में करेंगे स्वदेशी जागरण सप्ताह का शुभारंभ, रैली के साथ शुरू होगा महा-अभियान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज, 25 सितंबर को भोपाल के रवीन्द्र भवन में राज्य स्तरीय स्वदेशी जागरण सप्ताह का शुभारंभ करेंगे।
यह महा-अभियान मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में 25 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में मुख्यमंत्री निवास से रवीन्द्र भवन तक एक विशाल रैली निकाली जाएगी, जिसमें मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद और स्वदेशी जागरण मंच के 300 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
यह रैली स्वदेशी वस्तुओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनके उपयोग को प्रोत्साहित करने का संदेश देगी।
स्वदेशी जागरण सप्ताह का आयोजन प्रदेश के 313 विकासखंडों में किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों का प्रचार-प्रसार करना और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में लोगों को प्रेरित करना है।
इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वदेशी वस्तुओं के महत्व को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।