जम्मू-कश्मीर में 6 आतंकवादियों के घर ब्लास्ट से गिराए: मेडिकल इमरजेंसी, स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल
पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में अब तक 6 आतंकवादियों के घर गिराए जा चुके हैं।
इनमें लश्कर का आसिफ शेख, आदिल ठोकेर, हारिस अहमद, जैश का अहसान उल हक, जाकिर अहमद गनई और शाहिद अहमद कुटे शामिल है।
इनमें जैश का अहसान 2018 में पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर लौटा था।
आसिफ और आदिल के नाम पहलगाम हमले में सामने आए थे।
सेना ने त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में सर्च ऑपरेशन के दौरान यह एक्शन लिया।
जम्मू-कश्मीर में मेडिकल इमरजेंसी लागू की गई है।
डॉक्टर्स और स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो 24/7 हालात पर नजर रखेगा।
सिंधु जल समझौते से बौखलाए बिलावल भुट्टो की धमकी, ‘दरिया में या तो हमारा पानी बहेगा या फिर उनका खून’
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) जरदारी ने एक उत्तेजक भाषण में कहा कि सिंधु नदी में अब या तो पानी बहेगा या उनका (भारतीयों का) खून।
उन्होंने यह भी दावा किया कि सिंधु नदी उनकी है और हमेशा उनकी ही रहेगी।
दरअसल, भारत ने पहलगाम में हुए कायराना हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं, जिसमें सिंधु जल समझौते को रोकने का निर्णय भी शामिल है।
इस कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है।
मध्य प्रदेश में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 62 लाख की इनामी 4 खूंखार महिला नक्सली ढेर
मध्य प्रदेश के बालाघाट में सुरक्षाबलों ने कान्हा नेशनल पार्क के सुपखार वन रेंज में 62 लाख रुपए की इनामी 4 महिला नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया।
लगातार जारी नक्सल विरोधी अभियान में यह बड़ी कामयाबी है।
बालाघाट के पुलिस अधीक्षक (SP) नागेंद्र कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह सफलता एक सुनियोजित अभियान के तहत मिली है।
मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
केंद्र का आदेश दिल्ली सरकार ने भी किया लागू, सभी पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत भारत छोड़ने का निर्देश
कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद, दिल्ली सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के प्रति कड़ा रुख अपनाया है।
केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार, दिल्ली सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत भारत छोड़ने का निर्देश दिया है।
दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि वह केंद्र के निर्देशों का पालन कर रही है, जिसके अनुसार सभी मौजूदा वीजा, सिवाय मेडिकल, राजनयिक और लॉन्ग टर्म वीजा के, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं।
दिल्लीवालों को प्रदूषण से बचाने के लिए पुरानी गाड़ियों की नो एंट्री, बॉर्डरों पर ANPR कैमरे लगाएगी सरकार
दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air polution) को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने राजधानी के सीमाओं पर ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (ANPR) कैमरे लगाने का निर्णय लिया है।
इन कैमरों की मदद से अन्य राज्यों से आने वाले पुराने वाहनों की पहचान की जाएगी, जिससे उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने से रोका जा सकेगा।
यह निर्णय दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया, जिसमें पर्यावरण, परिवहन और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी शामिल थे।
MP सरकार का बड़ा फैसला: PG के स्टूडेंट्स के लिए संविधान की पढ़ाई अनिवार्य
मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातकोत्तर के सभी विद्यार्थियों के लिए संविधान, मानवीय मूल्य और नैतिक शिक्षा की पढ़ाई अनिवार्य कर दी है।
यह विषय अब सभी संकायों में पढ़ाया जाएगा। विभाग का उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को संविधान की जानकारी देना और उनकी समझ बढ़ाना है।
यह पाठ्यक्रम दो क्रेडिट अंक का होगा और इसमें उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।
नई अधिसूचना के बाद विज्ञान, गणित और वाणिज्य संकाय वालों को भी संविधान का पाठ पढ़ना होगा।
संविधान, मानवीय मूल्य और नैतिक शिक्षा को वैल्यू एडेड पाठ्यक्रम के तौर पर एक अलग प्रश्न पत्र में शामिल किया जा रहा है।
MP Weather Update: ग्वालियर, जबलपुर समेत 10 शहरों में बारिश का अलर्ट, लू से मिलेगी राहत
मौसम विभाग ने ग्वालियर, जबलपुर सहित 10 शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
भोपाल-इंदौर में बादल छाए रहेंगे. जबकि अन्य जिलों में गर्मी का असर बरकरार रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट है।
दरअसल, अलग-अलग स्थानों पर बनी दो मौसम प्रणालियों से मौसम में बदलाव आया है।