HomebreakingnewsTOP NEWS: 77th Republic Day परेड में दिखी वंदे मातरम् और ऑपरेशन...

TOP NEWS: 77th Republic Day परेड में दिखी वंदे मातरम् और ऑपरेशन सिंदूर की कहानी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 14 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

77th Republic Day परेड में दिखी वंदे मातरम् और ऑपरेशन सिंदूर की कहानी

Republic Day Parade 2026: भारत आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है।

इस मौके पर आज दिल्ली में कर्तव्य पथ पर भव्य समारोह और परेड हो रही है, जो सुबह साढ़े 10 बजे शुरू हुई।

वहीं आज दिल्ली में पूरी दुनिया को वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने और ऑपरेशन सिंदूर की कहानी देखने को मिली।

इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष एंतोनियो कोस्टा और यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन रहे, जो एक दिन पहले दिल्ली पहुंच गए थे।

समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करके की।

वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने समारोह की अध्यक्षता की, सुबह 10:30 बजे शुरू होकर करीब 90 मिनट तक चला।

उज्जैन में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने फहराया तिरंगा, भोपाल में राज्यपाल ने किया झंडावंदन

77वें गणतंत्र दिवस पर उज्जैन ने नया इतिहास रच दिया।

पहली बार प्रदेश के किसी मुख्यमंत्री ने शिप्रा नदी के किनारे राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

मुख्यमंत्री ने कार्तिक मेला ग्राउंड पर परेड की सलामी ली और आमजन को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

परेड के बाद मुख्यमंत्री ने विकास से जुड़ी कई घोषणाएं कीं।

उन्होंने कहा- इंदौर, उज्जैन और भोपाल के आसपास के क्षेत्रों को जोड़कर मेट्रोपॉलिटन सिटी विकसित की जा रही है।

सांदीपनि आश्रम को विकसित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा- उज्जैन और शिवपुरी में नए एयरपोर्ट की जल्द शुरुआत होगी और उज्जैन एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी।

अविमुक्तेश्वरानंद बोले- डिप्टी सीएम मौर्य को डांटा जा रहा: उन्हें आने नहीं दिया जा रहा

प्रयागराज में अविमुक्तेश्वरानंद ने एक बार फिर डिप्टी सीएम केशव मौर्य की तारीफ की।

सोमवार सुबह उन्होंने कहा, ‘अगर केशव मौर्य का बस चलता तो वो कब का हमें नहलाकर चले गए होते। उनको डांटा जा रहा है। यहां आने नहीं दिया जा रहा है। एक समझदार नेता को दबा दिया गया।’

माघ मेला प्रशासन और अविमुक्तेश्वरानंद के बीच 9 दिन से विवाद चल रहा है।

रविवार को अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा था, ‘कितने भी जुल्म कर लो, पीछे नहीं हटूंगा।’

वहीं, सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद भी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में आ गए।

उन्होंने कहा, ‘किसी व्यक्ति को यह साबित करना पड़े कि वह शंकराचार्य है, इससे बड़ा अपमान और क्या हो सकता है।’

MP-यूपी सहित 7 राज्यों में बारिश, हिमाचल में तूफान का अलर्ट; बर्फबारी से 835 सड़कें बंद

उत्तर भारत के हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी जारी है। इसके कारण मैदानी इलाकों में ठिठुरन फिर से बढ़ गई है।

रविवार को राजस्थान के फतेहपुर, नागौर और माउंट आबू में पारा माइनस में चला गया।

मध्य प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिनभर धूप नहीं खिली।

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, गुना समेत 15 शहरों में कोल्ड-डे जैसी स्थिति रही।

सोमवार से मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और बिहार में मौसम करवट लेगा।

मौसम विभाग ने 27 जनवरी से इन राज्यों में बारिश और आंधी की आशंका जताई है। बारिश का दौर 29 जनवरी तक रहेगा।

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज बर्फबारी का अलर्ट है। हिमाचल में पिछले दिनों बर्फबारी से तीन नेशनल हाईवे सहित 835 सड़कें बंद हैं।

- Advertisement -spot_img