Homeन्यूजऑफिस प्रेशर की वजह से 26 साल की CA को आया कार्डिएक...

ऑफिस प्रेशर की वजह से 26 साल की CA को आया कार्डिएक अरेस्ट, केंद्र सरकार ने दिए जांच के आदेश

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Death Due To Work Stress: मौजूदा समय में काम का तनाव इतना ज्यादा है कि लोग मेंटल स्ट्रेस का शिकार हो रहे हैं।

लोगों की फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ मेंटल हेल्थ भी खराब हो रही है।

जिसका नतीजा डायबिटीज, हार्ट डिसीज, बीपी और ऐसी ही कई बीमारियां है।

लेकिन केरल में तो काम के तनाव ने एक लड़की की जान ही ले ली है।

26 साल की CA की मौत (26 year old CA dies)

हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां मल्टीनेश्नल कंपनी की 26 साल की महिला कर्मचारी की ज्यादा स्ट्रेस लेने की वजह से कार्डिएक अरेस्ट मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल ने ऑफिस के काम का ज्यादा लोड ले लिया था।

जिसके चलते उसकी तबियत खराब होने लगी और आखिरकार उसकी मौत हो गई।

मां ने लगाया ऑफिस वालों पर आरोप (Mother blamed the office people)

अन्ना की मां ने कंपनी पर ये आरोप लगाया कि उसकी मौत काम का ज्यादा तनाव लेने के कारण हुई है।

उनके मुताबिक अन्ना ने 4 महीने पहले ही पुणे की EY कंपनी ज्वॉइन की थी।

यह उसकी पहली नौकरी थी। जहां, उससे रात भर काम कराया जाता था।

अंतिस संस्कार में नही आए ऑफिस वाले

अन्ना की मां ने ये भी बताया कि कंपनी की तरफ से कोई भी उनकी बेटी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ।

मामले को तूल पकड़ता देख केंद्र सरकार ने लड़की की मौत के मामले की जांच शुरू कर दी है।

केंद्र सरकार ने दिए जांच के आदेश

श्रम मंत्रालय ने अब पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है।

केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,

‘अन्ना सेबेस्टियन पेरयिल के निधन से बहुत दुखी हूं। असुरक्षित और शोषणकारी कामकाजी माहौल के आरोपों की गहन जांच की जा रही है।

हम न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और श्रम मंत्रालय ने शिकायत पर आधिकारिक रूप से कार्रवाई शुरू कर दी है।’

यह मामला तब और गरमा गया जब बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने अन्ना की मौत को ‘बहुत दुखद और कई स्तरों पर चिंताजनक’ बताया और EY इंडिया में शोषणकारी कामकाजी माहौल के आरोपों की जांच की मांग की।

छुट्टी के दिन भी करती थी काम (She used to work even on holidays)

अन्ना की मां के मुताबिक संडे के अलावा वो अन्य छुट्टियों में भी काम किया करती थी, जिससे वह काफी परेशान हो गई थी।

मां का आरोप है कि ज्यादा काम करने की वजह से अन्ना तनाव में थी। जो उसकी मौत का कारण बना।

ज्यादा वर्क लोड हो तो क्या करें (What to do if workload is too high)

अगर आपके भी ऑफिस में भी ज्यादा वर्कलोड है तो आपको इसके लिए अपने मैनेजर से बात करनी चाहिए।

अगर काम की वजह से आपकी सेहत पर असर पड़ रहा तो आप अपने काम को कम करने की बात रख सकते हैं।

ऑफिस के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए दूसरों से बातचीत करें और काम के दौरान ब्रेक लेते रहें।

- Advertisement -spot_img