Death Due To Work Stress: मौजूदा समय में काम का तनाव इतना ज्यादा है कि लोग मेंटल स्ट्रेस का शिकार हो रहे हैं।
लोगों की फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ मेंटल हेल्थ भी खराब हो रही है।
जिसका नतीजा डायबिटीज, हार्ट डिसीज, बीपी और ऐसी ही कई बीमारियां है।
लेकिन केरल में तो काम के तनाव ने एक लड़की की जान ही ले ली है।
26 साल की CA की मौत (26 year old CA dies)
हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां मल्टीनेश्नल कंपनी की 26 साल की महिला कर्मचारी की ज्यादा स्ट्रेस लेने की वजह से कार्डिएक अरेस्ट मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल ने ऑफिस के काम का ज्यादा लोड ले लिया था।
जिसके चलते उसकी तबियत खराब होने लगी और आखिरकार उसकी मौत हो गई।
Heartbreaking news from EY Pune – a young CA succumbed to the work pressure and nobody from EY even attended her funeral – this is so appalling and nasty!!! pic.twitter.com/pt8ThUKiNR
— Malavika Rao (@kaay_rao) September 17, 2024
मां ने लगाया ऑफिस वालों पर आरोप (Mother blamed the office people)
अन्ना की मां ने कंपनी पर ये आरोप लगाया कि उसकी मौत काम का ज्यादा तनाव लेने के कारण हुई है।
उनके मुताबिक अन्ना ने 4 महीने पहले ही पुणे की EY कंपनी ज्वॉइन की थी।
यह उसकी पहली नौकरी थी। जहां, उससे रात भर काम कराया जाता था।
अंतिस संस्कार में नही आए ऑफिस वाले
अन्ना की मां ने ये भी बताया कि कंपनी की तरफ से कोई भी उनकी बेटी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ।
मामले को तूल पकड़ता देख केंद्र सरकार ने लड़की की मौत के मामले की जांच शुरू कर दी है।
केंद्र सरकार ने दिए जांच के आदेश
श्रम मंत्रालय ने अब पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है।
केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,
‘अन्ना सेबेस्टियन पेरयिल के निधन से बहुत दुखी हूं। असुरक्षित और शोषणकारी कामकाजी माहौल के आरोपों की गहन जांच की जा रही है।
हम न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और श्रम मंत्रालय ने शिकायत पर आधिकारिक रूप से कार्रवाई शुरू कर दी है।’
यह मामला तब और गरमा गया जब बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने अन्ना की मौत को ‘बहुत दुखद और कई स्तरों पर चिंताजनक’ बताया और EY इंडिया में शोषणकारी कामकाजी माहौल के आरोपों की जांच की मांग की।
Deeply saddened by the tragic loss of Anna Sebastian Perayil. A thorough investigation into the allegations of an unsafe and exploitative work environment is underway. We are committed to ensuring justice & @LabourMinistry has officially taken up the complaint.@mansukhmandviya https://t.co/1apsOm594d
— Shobha Karandlaje (@ShobhaBJP) September 19, 2024
छुट्टी के दिन भी करती थी काम (She used to work even on holidays)
अन्ना की मां के मुताबिक संडे के अलावा वो अन्य छुट्टियों में भी काम किया करती थी, जिससे वह काफी परेशान हो गई थी।
मां का आरोप है कि ज्यादा काम करने की वजह से अन्ना तनाव में थी। जो उसकी मौत का कारण बना।
ज्यादा वर्क लोड हो तो क्या करें (What to do if workload is too high)
अगर आपके भी ऑफिस में भी ज्यादा वर्कलोड है तो आपको इसके लिए अपने मैनेजर से बात करनी चाहिए।
अगर काम की वजह से आपकी सेहत पर असर पड़ रहा तो आप अपने काम को कम करने की बात रख सकते हैं।
ऑफिस के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए दूसरों से बातचीत करें और काम के दौरान ब्रेक लेते रहें।