HomebreakingnewsTOP NEWS: न्यू ईयर से पहले दिल्ली में ऑपरेशन ‘आघात’ के तहत...

TOP NEWS: न्यू ईयर से पहले दिल्ली में ऑपरेशन ‘आघात’ के तहत 285 गिरफ्तार, इंटरस्टेट गैंग का पर्दाफाश

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 14 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

न्यू ईयर से पहले दिल्ली में ऑपरेशन ‘आघात’ में 285 गिरफ्तार, इंटरस्टेट गैंग का पर्दाफाश

Delhi Police Operation Aaghat: नए साल के जश्न से पहले दिल्ली पुलिस ने पूरी रात ‘ऑपरेशन आघात’ चलाकर साउथ-ईस्ट जिले में बड़ी कार्रवाई की है.

यह अभियान जिले में सक्रिय अपराधियों और आपराधिक नेटवर्क पर नकेल कसने के उद्देश्य से चलाया गया है और इसके तहत अब तक करीब 300 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

करीब 1300 लोग राउंड अप किए गए हैं और हथियारों के साथ कैश बरामद हुआ है।

एक इंटरस्टेट ऑटो लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ भी किया गया है।

दिल्ली पुलिस ने एक्साइज, NDPS और जुआ अधिनियम के तहत 285 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

504 लोगों को निवारक कार्रवाई के तहत हिरासत में लिया, जबकि 116 बदमाश चरित्र खराब होने के आरोप में दबोचे गए।

ऑपरेशन के तहत 10 प्रॉपर्टी ऑफेंडर और 5 ऑटो-लिफ्टर भी गिरफ्तार किए गए, जिनसे 21 कंट्री मेड पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस और 27 चाकू बरामद हुए हैं।

अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में 12258 क्वार्टर शराब जब्त की गई. वहीं 6.01 किलो गांजा भी बरामद हुआ।

जुए के मामलों में 2.30 लाख से ज्यादा की नकदी, 310 मोबाइल, 231 दोपहिया और 1 चारपहिया वाहन भी जब्त किया गया।

पाकिस्तान में खैबर-पख्तूनख्वा के CM के साथ फिर मारपीट: विधानसभा में बदसलूकी

पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा में शुक्रवार को खैबर पख्तूनख्वा (KP) के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी के साथ सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट की। उनके प्रतिनिधियों के साथ भी बदसलूकी की गई। घटना का वीडियो सामने आया है।

वीडियो में दिख रहा है कि मुख्यमंत्री अफरीदी अपने प्रतिनिधियों के साथ पंजाब असेंबली में घुस रहे हैं, इस दौरान सुरक्षाकर्मी उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं, तभी उनके साथी फतेह उल्लाह बुर्की बीच में आ जाते हैं।

इसके बाद अफरीदी ने बयान जारी कर कहा- कोई भी लोकतांत्रिक सरकार ऐसा काम नहीं करती है, यह सीधे-सीधे मार्शल लॉ जैसा व्यवहार है। पाकिस्तान में लोकतंत्र खतरे में है।अफरीदी के प्रतिनिधि के साथ भी मारपीट

गार्ड अफरीदी के प्रतिनिधि बुर्की के साथ मारपीट करते हैं और उन्हें धक्का देकर विधानसभा से बाहर निकालने की कोशिश करते हैं।

हालांकि, अन्य अधिकारियों के बचाव में आने के बाद बुर्की को छोड़ दिया जाता है।

पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई है।

पाकिस्तान के पंजाब में मुस्लिम लीग नून की सरकार है और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज मुख्यमंत्री हैं। वहीं, KP के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से हैं।

बिहार के छपरा में अंगीठी बनी काल! एक परिवार के 3 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत, 3 की हालत नाजुक

बिहार के छपरा में ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी ने एक परिवार के 4 लोगों को मौत की नींद सुला दिया.

वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर है और अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है.

मृतकों में 3 बच्चे और एक बुजुर्ग महिला शामिल है. दम घुटने से चारों लोगों की मौत हुई.

बंद कमरे में जलती अंगीठी से कार्बन-मोनो-ऑक्साइड भरी और लोगों का दम घुटने लगा.

हादसे की सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

60 साल के हुए सलमान खान; पनवेल फार्महाउस के बाहर पैपराजी के साथ केक काटा

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का आज 60वां जन्मदिन है। उनका बर्थडे शुक्रवार देर रात पनवेल स्थित फॉर्महाउस पर मनाया गया।

इसमें क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी अपने परिवार के साथ पहुंचे।

पार्टी में सलमान के फैमिली मेंबर्स के अलावा, संजय दत्त, संगीता बिजलानी और करिश्मा कपूर समेत कई सेलिब्रिटी शामिल हुए।

इस दौरान सलमान ने आधी रात को फॉर्महाउस के बाहर पैपराजी के साथ केक काटा।

सलमान को मिली धमकियों के मद्देनजर मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर है।

उनके मुंबई में बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट और आसपास के इलाकों में पुलिस की फोर्स दोगुनी कर दी गई।

हेलिकॉप्टर और ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।

UP के 68 जिलों में घना कोहरा: MP के 31 शहरों में पारा 10º से नीचे

हिमालय में लगातार हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। यूपी के 68 जिलों में घना कोहरा छाया है।

वहीं, मध्य प्रदेश के 31 शहरों पारा 5º से 8º के बीच रिकॉर्ड किया गया।

झारखंड के मैक्लुस्कीगंज में पारा 1.7º पर पहुंच गया। जबकि गुमला में 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया। यहां पारा 2.8º तक पहुंच गया है।

मौसम विभाग ने शनिवार को यूपी के 68 जिलों शीतलहर अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कोहरा इतना घना होगा कि विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच सकती है।

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, बिहार के कई शहरों में तापमान 10º से नीचे दर्ज किया गया। कोहरे के कारण ट्रेनें लेट चल रही हैं। कई एयरलाइन्स ने फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। बिहार में 30 दिसंबर तक कक्षा 8 तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

हिमालयी राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड के 6 जिलों में भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। 30-31 दिसंबर को उत्तरकाशी और चमोली में बर्फबारी के आसार हैं।

हिमाचल प्रदेश में 30 दिसंबर के बाद बर्फबारी हो सकती है। न्यू ईयर से पहले वहां वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के चलते चेतावनी जारी की गई है।

- Advertisement -spot_img