HomebreakingnewsTOP NEWS TODAY: भारत में कोरोना से 11 की मौत; बारिश ने...

TOP NEWS TODAY: भारत में कोरोना से 11 की मौत; बारिश ने केरल, कर्नाटक और मुंबई में मचाई तबाही

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

कोरोना का कहर: देश में 11 की मौत, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 5 मौतें, 1047 एक्टिव केस

देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1047 हो गई है। सबसे ज्यादा 430 एक्टिव केस केरल में हैं।

महाराष्ट्र में 208, दिल्ली में 104 और गुजरात में 83 केस हैं। कर्नाटक के 80 केसों में से सिर्फ 73 बेंगलुरु में हैं।

वहीं महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में कुल 11 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इनमें से नौ की मौत एक हफ्ते के भीतर हुई है। कोरोना से सबसे ज्यादा पांच मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में 787 नए मरीज दर्ज किए गए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

बारिश बनी कहर: केरल में 4 की मौत, लैंड स्लाइड से सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त, कर्नाटक में रेड अलर्ट

महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में अचानक बारिश के साथ भारी तबाही मचाई है.

मुंबई में सोमवार, 26 मई को हुई तेज बारिश और आंधी ने जनजीवन को प्रभावित किया,

इस स्थिति को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, क्योंकि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की सामान्य समय से पहले आने के कारण इन क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश हो रही है.

IMD ने 27 मई से तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है, जो 1 जून तक जारी रहने की उम्मीद है.

इसके अलावा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में 27 से 30 मई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

बागेश्वर धाम से लौटते ही परिवार के 7 लोगों ने खाया जहर, कार में किया सुसाइड

हरियाणा के पंचकूला में एक व्यापारी परिवार के 7 सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

ये लोग बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के बाद लौट रहे थे और फिर अपनी कार में ही जहर खा लिया।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी थी।

एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

ब्रिटेन: लिवरपूल में प्रीमियर लीग की जीत के जश्न में मातम, विक्ट्री परेड में आ घुसी तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचला

Liverpool Car Accident: ब्रिटेन के लिवरपूल शहर में इंग्लैंड प्रीमियर लीग (England Premier League) की जीत का जश्न मना रहे लोगों में उस समय मातम फैल गया, जब विक्ट्री परेड तेज रफ्तार कार आ घुसी।

कार चालक ने कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में किसी की मौत नहीं हुई। हालांकि इसमें 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

इनमें से 27 को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जबकि 23 का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया।

53 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पीएम मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन: गांधीनगर में 2 किमी लंबा रोड शो

पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। वे गांधीनगर में 2 किमी लंबा रोड शो कर रहे हैं।

इसके बाद 145 करोड़ रुपए की लागत से सूरत में बने ‘वाइल्ड वैली बायोडायवर्सिटी पार्क’ का भी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

विजय शाह मामले में SIT की जांच पूरी: कल सुप्रीम कोर्ट में पेश कर सकती है रिपोर्ट

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आए एमपी के मंत्री विजय शाह मामले में SIT टीम की जांच पूरी हो गई है।

जांच दल ने इंदौर के मानपुर जाकर जांच की।

विजय शाह के भाषण के दौरान वहां मौजूद प्रमुख लोगों के बयान लिए गए हैं।

कल सुप्रीम कोर्ट में एसआईटी अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

इंदौर लव जिहाद केस: मोहिसन और उसके दोस्तों ने नाबालिग को 15 दिन तक कैद रखा, रोज करते थे रेप

इंदौर में शूटिंग एकेडमी की आड़ में हिंदू लड़कियों और महिलाओं से यौन शोषण के आरोपी मोहसिन खान पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है।

सोमवार को एक और पीड़ित की शिकायत पर अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने उस पर गैंगरेप का केस दर्ज किया है।

मोहसिन के साथ ही उसे दो दोस्त फैजान और इमरान पर भी गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है।

शहर के द्वारकापुरी में रहने वाली नाबालिग लड़की ने तंत्र-मंत्र और प्रेस से जलाने के भी आरोप लगाए है।

मुख्य आरोपी मोहसिन 7 दिन की पुलिस रिमांड पर है।

इधर, इस पूरे मामले में पुलिस कमिश्नर ने जांच के लिए 6 सदस्यीय एसआईटी गठित की है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

एमपी वेदर: मध्य प्रदेश में इस साल 8 दिन पहले आ सकता है मानसून

इस बार मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक 8 से 10 दिन पहले हो सकती है।

सोमवार को मानसून महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे समेत कई शहरों में 15 दिन पहले ही पहुंच गया।

इस सीजन 38 से 39 इंच बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।

प्रदेश में मानसून के आमद की सामान्य तारीख 15 जून है। हालांकि, पिछले कुछ सालों से यह 18 से 22 जून के बीच ही पहुंच रहा है।

पिछले साल यानी 2024 में मानसून की 21 जून को एंट्री हुई थी।

- Advertisement -spot_img