HomebreakingnewsTOP NEWS: पहलगाम हमले को लेकर कांंग्रेस ने PM मोदी को लिखी...

TOP NEWS: पहलगाम हमले को लेकर कांंग्रेस ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, पढ़ें 29 अप्रैल की अब तक की प्रमुख खबरें

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

MP: मोहन कैबिनेट आज देगी एक मई से तबादलों को मंजूरी

मोहन कैबिनेट आज प्रदेश के कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए तबादले पर प्रतिबंध हटाने का फैसला लेगी।

इसके बाद एक मई से कर्मचारियों के तबादले किए जा सकेंगे। कैबिनेट बैठक में मंत्रिमंडल के सदस्यों के सहमति से नई तबादला नीति को मंजूरी दी जाएगी।

इसमें विभागीय मंत्रियों और प्रभारी मंत्रियों को तबादले के अधिकार दिए जाएंगे।

कांग्रेस ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, पहलगाम हमले पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की है।

कांग्रेस चाहती है कि इस विशेष सत्र में पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) और उसके बाद के हालात पर चर्चा हो।

सोमवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी को लिखे अपने पत्र में खरगे ने कहा, इस समय, जब एकता और एकजुटता जरूरी है, विपक्ष का मानना ​​है कि संसद के दोनों सदनों का जल्द से जल्द विशेष सत्र बुलाना महत्वपूर्ण है

MP: श्रमिक परिवारों के खाते में आएंगे 600 करोड़ रुपये, सीएम मोहन करेंगे ट्रांसफर

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव बुधवार (30 अप्रैल) को श्रमिक परिवारों को राशि वितरित करेंगे।

अनुग्रह सहायता योजना के 27,523 प्रकरणों में 600 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की जाएगी।

यह कार्यक्रम धार जिले के उमरबन में होगा। जहां मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक के जरिए योजना की राशि जारी करेंगे।

इस कार्यक्रम में श्रम व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना, प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है।

इसमें अनुग्रह सहायता योजना के अंतर्गत दुघर्टना में मृत्यु होने पर 4 लाख रुपये और सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये दिए जाते हैं।

इसी तरह स्थायी अपंगता पर 2 लाख रुपये और आंशिक स्थायी अपंगता पर एक लाख रुपये, अंत्येष्टि सहायता के रूप में 5 हजार रुपये प्रदान किये जाते हैं।

MP: थाने के बैरक में बैठे मुंशी को बदमाश ने मारी गोली, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश के सतना में एक बदमाश ने थाने के बैरक में घुसकर मुंशी को गोली मार दी।

घटना सतना जिले के जैतवारा थाने की है। देर रात लगभग 12 बजे भोजन करने बैठे प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग को गोली मार दी।

गोली मारने के बाद आरोपी अच्चू उर्फ आदर्श शर्मा मौके से भागने में सफल हो गया।

घायल प्रधान आरक्षक को आनन फानन जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सहित अन्य अधिकारी सतना जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली है।

उधर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पार्टियां रवाना कर दी गई हैं।

MP: हाईकोर्ट ने नाबालिग को दी गर्भपात की अनुमतिः कहा- नाबालिग की पीड़ा देख न्यायालय मूदर्शक नहीं रह सकता

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने 14 वर्षीय नाबालिग गर्भवती के गर्भपात से जुड़े मामले में सुनवाई की।

हाईकोर्ट ने पीड़िता के गर्भपात की अनुमति दी है। हाईकोर्ट ने ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन को निर्देश दिए है।

डीन को डॉक्टरों की एक अंतर अनुशासनात्मक टीम गठित करने के निर्देश दिए गए है।

30 अप्रैल यानी कल सुबह 10 बजे नाबालिग का गर्भपात होगा।

बता दें कि पिता ने बेटी के गर्भपात की अनुमति के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

याचिका में बताया गया कि भूपेंद्र गुर्जर ने बीते 09 मार्च को पीड़िता का अपहरण कर लिया था।

पुलिस ने शिकायत के बाद नाबालिग को दस्तयाब किया था।मेडिकल चेकअप के दौरान नाबालिग के गर्भवती होने की पुष्टि हुई थी।

MP: सौरभ शर्मा के करीबी और चेक पोस्टों पर तैनात रहे इंस्पेक्टर समेत चार आरक्षकों को नोटिस जारी

भोपाल के बहुचर्चित सौरभ शर्मा मामले में चेक पोस्टों पर तैनात रहे इंस्पेक्टर और चार आरक्षकों को लोकायुक्त पुलिस ने नोटिस जारी किया है।

मामले में परिवहन इंस्पेक्टर किशोर सिंह बघेल, सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर वीरेश कुमार तुमराम सहित 4 आरक्षकों को नोटिस जारी किया है।

बता दें कि सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित घर पर लोकायुक्त ने 9 दिसंबर 2024 को छापेमार कार्रवाई की थी।

छापे के दौरान करोड़ों का कैश और सोना मिला था। आयकर विभाग की टीम ने एक लग्जरी कार से 11 करोड़ कैश और 52 किलो सोना बरामद किया था।

MP वेदर: प्रदेश में 2 मई तक बारिश का अलर्ट: उज्जैन, ग्वालियर-चंबल में गर्मी

मध्यप्रदेश में 2 मई तक बारिश का अलर्ट है।

पूर्वी और दक्षिणी हिस्से जैसे- नर्मदापुरम, रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में सबसे ज्यादा असर पड़ेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को पूर्वी हिस्से के 6 जिलों में बारिश हो सकती है।

इनमें शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट शामिल हैं।

इधर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल संभाग में गर्मी का असर तेज रह सकता है।

मंगलवार को गरज-चमक के साथ तेज आंधी भी चल सकती है।

1-2 मई को भी नए सिस्टम की वजह से बारिश होने के आसार है।

- Advertisement -spot_img