HomebreakingnewsTOP NEWS @11 AM: पढ़ें 3 अप्रैल की अब तक की प्रमुख...

TOP NEWS @11 AM: पढ़ें 3 अप्रैल की अब तक की प्रमुख खबरें

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

लोकसभा में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल, आज 1 बजे राज्यसभा में पेश होगा

लोकसभा में बुधवार को 12 घंटे की चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल पास हो गया। आज यह बिल राज्यसभा में पेश होगा।

रात 2 बजे हुई वोटिंग में 520 सांसदों ने भाग लिया। 288 ने पक्ष में और 232 ने विपक्ष में वोट डाले।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे उम्मीद (यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट इम्पावरमेंट, एफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट) नाम दिया है।

चर्चा के दौरान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिल फाड़ दिया।

उन्होंने कहा- इस बिल का मकसद मुसलमानों को जलील करना है। मैं गांधी की तरह वक्फ बिल को फाड़ता हूं।

6th BIMSTEC Summit में भाग लेने के लिए बैंकॉक पहुंचे पीएम मोदी, जोरदार स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार सुबह बैंकॉक पहुंचे।

यहां प्रवासी भारतीयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

PM मोदी और CM योगी की जान को खतरा: दाऊद इब्राहिम ने दोनों की हत्या के लिए दिया 5 करोड़ का ऑफर

खबर है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या के लिए 5 करोड़ का ऑफर दिया है।

वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की हत्या के लिए एक करोड़ रुपये की पेशकश की।

मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट ने दो साल की जेल की सजा सुनाई है।

गुजरात के जामनगर में भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, एक पायलट की मौत दूसरे की हालत गंभीर

गुजरात के जामनगर जिले के सुवरडा गांव के निकट भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट जगुआर एक बड़े हादसे का शिकार हो गया।

इस घटना में एक पायलट की मौत हो गई जबकि दूसरे पायलट का इलाज चल रहा है।

विमान के मलबे चारों ओर बिखर गए और आस-पास धुएं का गुबार फैल गया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

अमेरिका ने भारत पर 26% टैरिफ लगाया: बदलाव 9 अप्रैल से लागू होगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार देर रात भारत पर 26% टैरिफ (रेसिप्रोकल यानी जैसे को तैसा टैरिफ) लगाने का ऐलान किया।

ट्रम्प ने कहा- भारत बहुत सख्त है। मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं।

भारत अमेरिका पर 52% तक टैरिफ लगाता है, इसलिए अमेरिका भारत पर 26% टैरिफ लगाएगा।

अन्य देश हमसे जितना टैरिफ वसूल रहे, हम उनसे लगभग आधे टैरिफ लेंगे।

गुजरात फैक्ट्री ब्लास्ट: देवास के नेमावर घाट पर एक साथ जलीं 18 चिताएं

गुजरात पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में जान गंवाने वाले 18 लोगों का देवास जिले के नेमावर घाट में एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

मंगलवार सुबह 8 बजे हुए हादसे में 20 लोगों की मौत हुई थी। इनमें 8 लोग हरदा और 10 देवास जिले के थे।

दो की पहचान डीएनए टेस्ट से की जाएगी।

आज पेश होगा इंदौर का 8000 करोड़ रुपए का बजट: नए टैक्स नहीं लगेंगे, नया पोर्टल शुरू होगा

इंदौर नगर निगम का 8 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट गुरुवार को पेश किया जाएगा।

खास बात यह है कि इस बार नए टैक्स नहीं लगाए जाएंगे।

साथ ही नया पोर्टल शुरू होने से लोगों को नगर निगम के काम कराने में आसानी होगी।

भोपाल ‘शहर सरकार’ का संभावित ₹3300 करोड़ का बजट; प्रॉपर्टी-पानी पर टैक्स बढ़ेगा

भोपाल में ‘शहर सरकार’ प्रॉपर्टी और पानी पर 10 से 15 प्रतिशत टैक्स बढ़ा सकती है।

वहीं, पानी के बल्क कनेक्शन की फीस आधी हो सकती है। कुल 3300 करोड़ रुपए का बजट आएगा।

पानी पर टैक्स बढ़ाने के मुद्दे पर विपक्ष बैठक में जोरदार हंगामा कर सकता है।

MP कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की आज दिल्ली में बैठक: संगठन को मजबूत बनाने खड़गे-राहुल गांधी करेंगे चर्चा

मप्र कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्षों की आज (गुरुवार) दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय में बैठक होगी।

इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, मप्र के प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के साथ मप्र के सह प्रभारी गण भी मौजूद रहेंगे।

रीवा गैंगरेप केस : 8 दोषियों को उम्रकैद की सजा

रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में न्यायालय ने आठ आरोपितों को ताउम्र कैद की सजा सुनाई है।

न्यायालय ने इस मामले को विरल से विरलतम प्रकरण मानते हुए सजा सुनाई है।

प्रत्येक आरोपित पर दो लाख 30 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है।

दिल्ली में पानी की किल्लत से निपटने के लिए खुदेंगे ट्यूबवेल, बढ़ेंगे टैंकर; जल मंत्री प्रवेश वर्मा

गर्मियों में दिल्लीवासियों को पानी की कमी का सामना न करना पड़े, इसके लिए दिल्ली सरकार ने व्यापक योजनाएं बनाई हैं.

जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने बुधवार को विधानसभा में इस संबंध में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जलसंकट से निपटने के लिए शहर में 239 नए ट्यूबवेल स्थापित किए जाएंगे।

साथ ही जल आपूर्ति में सुधार के लिए जल टैंकरों की संख्या बढ़ाकर 1327 की जाएगी।

ग्वालियर-जबलपुर समेत आधे एमपी में आंधी-बारिश का अनुमान; भोपाल-इंदौर में छाए रहेंगे बादल

मध्यप्रदेश में गुरुवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा।

वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से खरगोन, खंडवा, हरदा और बैतूल में ओले गिर सकते हैं।

ग्वालियर-जबलपुर समेत आधे एमपी में आंधी और हल्की बारिश होने का अनुमान है। भोपाल, इंदौर में बादल छा सकते हैं।

मौसम विभाग ने ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, पन्ना, कटनी, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर में गरज-चमक और हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है।

- Advertisement -spot_img