Homeन्यूजमोटरसाइकिल को टक्कर मारकर पेड़ से टकराया ट्रक, ड्राइवर समेत तीन की...

मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर पेड़ से टकराया ट्रक, ड्राइवर समेत तीन की मौत और क्लीनर की हालत गंभीर

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

अंबिकापुर। अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर राजपुर व बलरामपुर के बीच भेड़ाघाट मोड़ पर अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक सीधे पेड़ से टकरा पलट गया।

इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक, उसकी बड़ी मां और ट्रक चालक की मौत हो गई। दुर्घटना में ट्रक का क्लीनर घायल हुआ है। उसे अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

झारखंड के गढ़वा निवासी रतन केसरी (32 वर्ष), अपनी बड़ी उषा देवी (60 वर्ष) को लेकर मोटरसाइकिल से राजपुर आ रहा था जहां उन्हें बबलू केसरी के यहां जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होना था।

दुर्घटना में ट्रक चालक बबलू यादव (35 वर्ष) के साथ रतन केसरी व उषा देवी की मौत हो गई जबकि क्लीनर अभय कुमार (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज अस्पताल शिफ्ट किया गया।

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में चालक बुरी तरह फंसा हुआ था जिसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।

दुर्घटना की खबर पर राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम भी घटनास्थल पहुंची थी। पुलिस की उपस्थिति में मार्ग पर आवागमन सामान्य रूप से बहाल किया गया।

राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि रायपुर से लोहे का एंगल लेकर बिहार जा रहा ट्रक था जो मोटरसाइकिल से टक्कर के बाद अनियंत्रित हो गया और पेड़ से जा टकराया।

इस टक्कर में बाइक सवार युवक और साथ बैठी महिला और ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई।

- Advertisement -spot_img