Ujjain Pickup Accident Death: उज्जैन। मध्य प्रदेश में तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने की वजह से रोजाना ही कई सड़क हादसे हो रहे हैं।
इन सड़क हादसों में लोगों की असमय ही मौतें भी हो रही हैं।
उज्जैन के महिदपुर तहसील में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस सड़क हादसे में 14 अन्य घायल हुए हैं जिनमें से 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए उज्जैन जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
वही, अन्य घायलों का इलाज महिदपुर के स्वास्थ्य केंद्र में ही हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त पिकअप में 24 लोग सवार थे।
हादसे के बाद पिकअप का चालक फरार हो गया है।
Ujjain Pickup Accident Death: तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा –
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उज्जैन के महिदपुर तहसील के डेलची गांव में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे यह सड़क हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि गति काफी तेज होने की वजह से पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई।
वाहन पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई। इसमें सवार महिलाएं पिकअप के नीचे दब गईं।
सभी महिलाएं मजदूर थीं और सुबह के समय खेतों में मटर तोड़ने के लिए अन्य गांवों में जा रही थीं।
मौके पर मौजूद लोगों ने दबे मजदूरों को बाहर निकाला और पुलिस को हादसे की खबर दी।
Ujjain Pickup Accident Death: पिकअप के नीचे दबने से 3 की मौत –
पिकअप के नीचे दबने से कंचन बाई (45 साल), जसोदा बाई (35 साल) और बाला राम (15 साल) की मौत हो गई।
वहीं, माया बाई, रेखा बाई, पायल बाई, रंभा बाई को गंभीर हालत में उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंजू बाई, हेमा बाई, साजन बाई, लक्ष्मी बाई, डाली बाई, रेखा बाई, ललिता बाई, रम्भा बाई, कमला बाई, उमराव बाई, सुगन बाई और रुक्मा बाई का महिदपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें – 31 दिसंबर की रात नशे में गाड़ी चलाते पकड़े गए तो 7 दिन के लिए जब्त हो जाएगा वाहन