Homeन्यूजगरियाबंद के जंगल में DRG-STF से मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, शव...

गरियाबंद के जंगल में DRG-STF से मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, शव और हथियार बरामद

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Naxalites Killed In Encounter: रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित सोरनामाल जंगल में सुरक्षाबलों को शक्रवार को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है।

इंद्रागांव थाना क्षेत्र के सोरनामाल के जंगलों में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में 3 नक्सली मार गिराए गए हैं।

इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की तरफ से गोलीबारी हुई जिसमें जवानों ने 3 नक्सली ढेर कर दिए।

इलाके में नक्सलियों के होने की मिली थी खबर –

जानकारी के मुताबिक, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने नक्सलियों को घेरा था।

मुखबिरों से सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि बस्तर के बाद नक्सली गरियाबंद के इलाके में महफूज ठिकाने की तलाश में पहुंचे हैं।

इस जानकारी के बाद ही गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में डीआरजी, एसटीएफ और जिला पुलिस बल के 300 जवान सर्चिंग ऑपरेशन में निकले थे।

इसी सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान ही सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।

Chhattisgarh Odisha Border Naxal Encounter

Naxalites Killed In Encounter: एनकाउंटर में ढेर किए 3 नक्सली –

इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया।

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद मौके से तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं।

वहीं, मौके से सुरक्षाबलों को कई ऑटोमैटिक हथियार मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।

गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने इसकी पुष्टि की है।

Naxalites Killed In Encounter

Naxalites Killed In Encounter: नहीं हो पाई है मारे गए नक्सलियों की पहचान –

मारे गए नक्सलियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है, जिसके लिए सुरक्षाबलों द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि ये नक्सली बस्तर से भागकर गरियाबंद के जंगलों में पहुंचे थे।

मुठभेड़ के बाद अभी भी सुरक्षाबलों का सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।

कुछ और नक्सलियों के होने की आशंका के कारण आसपास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Naxalites Killed In Encounter

Naxalites Killed In Encounter: नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने में मिलेगी मदद –

वहीं, अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान से इलाके में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने में बड़ी मदद मिलेगी।

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौके पर छत्तीसगढ़ और ओडिशा दोनों राज्यों के करीब 300 से ज्यादा जवान मौजूद हैं।

ओडिशा के नवरंगपुर की तरफ से भी सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की थी, जिससे नक्सलियों को निकल कर भागने का मौका नहीं मिल पाया।

यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ से चलने वाली 6 ट्रेन 16 जनवरी तक कैंसिल, कई के रूट बदले

- Advertisement -spot_img