Homeन्यूजबिहार में हो सकता है बड़ा आतंकी हमला: नेपाल बॉर्डर से घुसे...

बिहार में हो सकता है बड़ा आतंकी हमला: नेपाल बॉर्डर से घुसे 3 पाकिस्तानी आतंकी, पूरे राज्य में हाई अलर्ट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Pakistani terrorists in Bihar बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले 28 अगस्त, गुरुवार को सुरक्षा एजेंसियों ने राज्य भर में हाई अलर्ट जारी किया है।

खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के तीन कुख्यात आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार की सीमा में घुसपैठ कर चुके हैं।

इन आतंकियों के बड़े हमले करने की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते पूरे सुरक्षा तंत्र को सतर्क कर दिया गया है।

तीनों आतंकियों की फोटो जारी

बिहार पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने इन तीनों आतंकवादियों की फोटो और उनके पहचान विवरण जारी किए हैं।

जानकारी के मुताबिक, ये सभी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े हुए हैं।

इनके नाम और निवास स्थान इस प्रकार हैं:

  1. हसनैन अली: रावलपिंडी, पाकिस्तान का निवासी है।
  2. आदिल हुसैन: यह उमरकोट, पाकिस्तान का रहने वाला है।
  3. मोहम्मद उस्मान: यह बहावलपुर, पाकिस्तान का निवासी है।
Bihar security alert, Pakistan terrorists in Bihar, Nepal border infiltration, Jaish-e-Mohammed, Bihar election, Bihar police HQ alert, Hassanain Ali, Adil Hussain, Mohammad Usman, Araria border, Rahul Gandhi Yatra change, Bihar Nepal border security, terrorist threat Bihar, Bihar news Hindi
Pakistani terrorists in Bihar

खबरों के अनुसार, यह तिकड़ी अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह में ही नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंच गई थी और पिछले हफ्ते नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हो गई।

घुसपैठ का संभावित रास्ता 

माना जा रहा है कि आतंकियों ने अररिया जिले के रास्ते से बिहार में प्रवेश किया है।

बिहार नेपाल के साथ 729 किलोमीटर लंबी खुली सीमा साझा करता है, जो घुसपैठ के लिए अतिसंवेदनशील मानी जाती है।

राज्य के सात जिले – अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी और पश्चिमी चंपारण सीधे तौर पर नेपाल की सीमा से लगे हैं।

सभी जगह हाई अलर्ट

इस खतरे को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों, खासकर सीमावर्ती इलाकों, को निर्देश जारी किए हैं।

इनमें शामिल हैं:

  • खुफिया तंत्र को और सक्रिय करना।
  • संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखना।
  • रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाना।
  • तीनों आतंकियों के पासपोर्ट और पहचान संबंधी विवरण सभी जिलों के साथ साझा किए गए हैं ताकि उन्हें ट्रैक किया जा सके।

चुनावी माहौल और बड़ी वारदात की आशंका

खुफिया एजेंसियों का मानना है कि इन आतंकियों का मकसद चुनावी मौके का फायदा उठाकर राज्य में कोई बड़ी आतंकवादी घटना को अंजाम देना हो सकता है।

चुनाव के समय सार्वजनिक जमावड़ा अधिक होता है और राजनीतिक नेता सुरक्षा घेरे के बाहर रैलियों आदि में भाग लेते हैं, जिससे सुरक्षा चुनौती बढ़ जाती है।

इसी आशंका के मद्देनजर पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।

राहुल गांधी की यात्रा पर पड़ा असर

दिलचस्प बात यह है कि जिन सीमावर्ती जिलों से इन आतंकियों के घुसने की आशंका जताई जा रही है, उन्हीं इलाकों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ गुजर रही थी।

28 अगस्त को राहुल गांधी सीतामढ़ी और मोतिहारी (जो नेपाल सीमा से लगा है) जैसे जिलों में यात्रा कर रहे हैं।

सुरक्षा खतरे की वजह से उनकी यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव किए गए।

सूत्रों के मुताबिक, सीतामढ़ी में उनका रोड शो रद्द कर दिया गया और वे खुली जीप की बजाय बंद गाड़ी में सफर करने लगे।

उनके कार्यक्रम के समय में भी बदलाव किया गया ताकि सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके।

पुराना है सीमा से घुसपैठ का मामला

यह पहली बार नहीं है जब बिहार में नेपाल की सीमा से घुसपैठ की खबर सामने आई है।

इससे महज तीन महीने पहले, मई महीने में, 20 दिनों की अवधि में लगभग 18 संदिग्ध लोगों के बिहार में घुसने की खबर थी।

उस समय एक खालिस्तानी समर्थक भी पकड़ा गया था।

Bihar security alert, Pakistan terrorists in Bihar, Nepal border infiltration, Jaish-e-Mohammed, Bihar election, Bihar police HQ alert, Hassanain Ali, Adil Hussain, Mohammad Usman, Araria border, Rahul Gandhi Yatra change, Bihar Nepal border security, terrorist threat Bihar, Bihar news Hindi
Pakistani terrorists in Bihar

सुरक्षा एजेंसियां की तलाश जारी 

अभी तक इन आतंकियों के गिरफ्त में आने की कोई खबर नहीं है और सुरक्षा एजेंसियां उनकी तलाश जारी रखे हुए हैं।

चुनाव नजदीक होने के कारण यह स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

आम जनता से भी अपील की गई है कि वह किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

सुरक्षा बलों की कोशिश है कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को होने से पहले ही रोका जा सके और चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।

ये खबर भी पढ़ें-

‘राहुल में थोड़ी भी शर्म है तो मोदीजी से माफी मांगें’, PM पर अर्मयादित बयान पर बोले अमित शाह

PM मोदी को गाली देने वाला मोहम्मद रिजवी गिरफ्तार: पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं का बवाल

बिहार में हो सकता है बड़ा आतंकी हमला: नेपाल बॉर्डर से घुसे 3 पाकिस्तानी आतंकी, पूरे राज्य में हाई अलर्ट

- Advertisement -spot_img