Jammu Kashmir Encounter: श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में जिला कुपवाड़ा के अंतर्गत नियंत्रण रेखा पर आतंकियों ने घुसपैठ का प्रयास किया जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया।
कुपवाड़ा जिला में तंगधार और माछिल सेक्टर में दो अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है।
हालांकि, फिलहाल अभी मारे गए आतंकियों के शव बरामद नहीं किए गए हैं।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में करीब एक महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
ऐसे में आतंकियों ने अपनी नापाक हरकतों को एक बार फिर से अंजाम देना शुरू कर दिया है।
Jammu Kashmir Encounter: राजौरी में भी हुई मुठभेड़ –
#WATCH | J&K | Search operation by Security Forces continues in the general area of village Kheri Mohra Lathi and Danthal following the presence of terrorists in this area of Rajouri
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/BiLr4Ues6h
— ANI (@ANI) August 29, 2024
राजौरी जिले के खवास तहसील में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है।
जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ बुधवार देर रात संदिग्धों की सूचना मिलने के बाद चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई।
यह भी पढ़ें – राहुल गांधी ने Video कॉल पर बहन प्रियंका से क्यों की कश्मीरी छात्राओं की शिकायत
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में बढ़ीं आतंकी वारदातें –
9 जून को रियासी हमले के बाद से ही जम्मू और कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं।
शिवखोड़ी से आ रही एक बस को आतंकियों ने निशाना बनाया।
इस आतंकी वारदात में 9 श्रद्धालुओं की जान गई थी, जबकि 41 श्रद्धालु घायल हो गए थे।
11 जून को जम्मू संभाग के कठुआ के एक गांव में आतंकियों ने हमला किया था।
हालांकि, सेना के जवानों ने इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था।
इन आतंकी हमलो के बाद सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घने जंगलो व पहाड़ों के बीच सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़ें – सतीश कुमार बने रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष, 119 साल में पहली बार किसी दलित को मिली ये जिम्मेदारी
Jammu Kashmir Encounter: जुलाई में 5 आतंकी किए गए थे ढेर –
जुलाई महीने में कुपवाड़ा में 5 आतंकी घुसपैठियों को सेना ने मार गिराया था।
14 जुलाई को लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी।
मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए थे। इनके पास से पिस्तौल, गोला-बारूद बरामद किए गए।
इसके बाद 18 जुलाई को कुपवाड़ा के केरन इलाके में सेना ने एनकाउंटर में 2 आतंकियों को ढेर किया था।
सेना को यहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।
यह भी पढ़ें – CJI DY Chandrachud के नाम पर साइबर फ्रॉड की कोशिश, सुप्रीम कोर्ट ने करवाई FIR