ISI Recruitment Module: इंदौर में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीम ने चार दिन पहले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
इन पर आरोप है कि ये सोशल मीडिया पर सीरिया और ISI से जुड़े वीडियो को शेयर करते थे।
गिरफ्तार किए गए युवकों में दो की पहचान अबू कासिम और अयान के रूप में हुई है, जबकि एक नाबालिग है।
मामले की जांच की जा रही है और जल्द इसमें बड़ा खुलासे होने की संभावना है।
खजराना में IB की कार्रवाई, तीन छात्र हिरासत में
पाकिस्तान की नापाक एजेंसी आईएसआई के रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का बड़ा खुलासा हो सकता है।
IB के इनपुट पर सुरक्षा एजेंसियों ने इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
युवकों के नाम अयान, जुनैद और कासिम है, जो इंस्टाग्राम के ज़रिए ISI से जुड़े थे।
तीनों युवक छात्र बताए जा रहे हैं और उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।
इस कारण उनके उद्देश्य और पृष्ठभूमि की गहनता से जांच की जा रही है।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है इनकी कश्मीर में जिहाद के लिए जाने की तैयारी थी।
उसके पहले सुरक्षा एजेंसियों ने इंदौर पुलिस के साथ ऑपरेशन कर अशरफी कॉलोनी से इन तीनों युवकों को पकड़ लिया।
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक पुलिस और एटीएस ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर कार्रवाई की गई है।
हर एक कनेक्शन की जानकारी को लेकर पूछताछ लगातार आरोपियों से की जा रही है।
ISI और सीरिया से जुड़े वीडियो शेयर करने का आरोप
आईबी को इन युवकों की गतिविधियों की जानकारी सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान मिली थी।
इसके बाद टीम ने उनका पता लगाकर उन्हें हिरासत में लिया।
जांच में पाया गया कि ये युवक लगातार ISI और सीरिया से जुड़े वीडियो शेयर कर रहे थे।
गिरफ्तारी के बाद तीनों युवकों को जिला न्यायालय में पेश किया गया।
युवकों के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने और अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
आईबी की टीम अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह युवक किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है या नहीं।
इन युवकों को इस तरह की सामग्री साझा करने के लिए किसी ने प्रेरित किया था या उनके दिमाग में बाहरी आतंकवादी संगठनों ने प्रभाव डाला था।