Homeन्यूजकोहरे का असरः दिल्ली-कोलकाता एयरपोर्ट पर 300 फ्लाइट्स लेट, 50 कैंसिल

कोहरे का असरः दिल्ली-कोलकाता एयरपोर्ट पर 300 फ्लाइट्स लेट, 50 कैंसिल

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Flights Delayed Due To Fog: नई दिल्ली। देशभर में खासकर 14 राज्यों में कोहरे का कहर शनिवार को भी जारी है।

पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कई जगह तो विजिबिलिटी घटकर जीरो मीटर तक पहुंच गई है।

दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने का असर फ्लाइट्स के शेड्यूल पर भी पड़ा है।

अकेले दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार की सुबह करीब 260 फ्लाइट्स निर्धारित समय पर नहीं उड़ सकीं।

वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब 45 फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया।

कोलकाता एयरपोर्ट पर भी 40 फ्लाइट्स लेट हुईं, जबकि 5 रद्द कर दी गईं हैं।

इसके साथ ही चंडीगढ़, अमृतसर और आगरा एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट्स प्रभावित हुईं हैं।

विभिन्न एयरलाइंस ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।

Flights Delayed Due To Fog

Flights Delayed Due To Fog: इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी –

बजट एयरलाइन इंडिगो ने शनिवार सुबह एक्स पर अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

एयरलाइन ने लिखा कि दिल्ली में लगातार कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी अधिक कम हो गई है।

इससे फ्लाइट शेड्यूल प्रभावित हो सकता है। यात्रियों से अनुरोध है कि अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें।

यात्री एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले https://bit.ly/3ZWAQXd पर जाकर अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें।

Flights Delayed Due To Fog

Flights Delayed Due To Fog: एयर इंडिया ने भी जारी की एडवाइजरी –

टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया ने भी यात्रियों के लिए एक्स पर एडवाइजरी जारी की है।

एयर इंडिया ने लिखा है कि दिल्ली समेत उत्तर भारत के दूसरे हिस्सों में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो गई है।

इससे फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं।

कृपया आप एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले https://www.airindia.com/in/en/manage/flight-status.html पर जाकर अपनी फ्लाइट का स्टेटस जान लें।

Flights Delayed Due To Fog

 

Flights Delayed Due To Fog: दिल्ली में शुक्रवार को 400 से ज्यादा फ्लाइट्स हुईं थीं लेट –

सर्दी के इस सीजन में खराब मौसम का असर एयर कनेक्टिविटी पर पड़ता दिख रहा है।

दिल्ली में शुक्रवार को भी घना कोहरा छाया रहा था जिसकी वजह से विजबिलिटी जीरो तक पहुंच गई थी।

इसके कारण दिल्ली में करीब 400 फ्लाइट्स लेट हुईं थीं।

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com के मुताबिक तो करीब 470 फ्लाइट्स लेट हुईं थीं।

वहीं, गुवाहाटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक दर्जन से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं थी।

इसके साथ ही 30 से ज्यादा फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी या लैंड हुईं थीं।

एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक, घने कोहरे की वजह से वायुसेवा परिचालन बाधित हुआ।

इससे पहले शुक्रवार देर रात कुछ समय के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ को रोक दिया गया था।

यह भी पढ़ें – रेलवे ने रद्द की 95 ट्रेन, ट्रैवल करने से पहले यहां चेक करें स्टेटस

- Advertisement -spot_img