CG Naxal Encounter : छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई।
धमतरी से सटे गरियाबंद के पास शोभा थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई इस मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से करीब 80 राउंड गोलीबारी हुई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस बल की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली मौके से भाग खड़े हुए।
वहीं पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग की, जिसमें सुरक्षा बल को बड़ी सफलता मिली है।
38 लाख कैश बरामद, विस्फोटक भी मिला
छत्तीसगढ़ में गरियाबंद-धमतरी पुलिस को नक्सलियों के ठिकाने में दबिश देने पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस को 38 लाख रुपए कैश मिले हैं।
इसे ओडिशा स्टेट कमेटी के धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन के नक्सलियों ने जमीन के नीचे दफनाकर रखा था।
इसके अलावा पुलिस को 23 ग्रेनेड-लॉन्चर, 13 डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री भी मिली है।
दरअसल रायपुर रेंज के अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में पुलिस को सूचना मिली थी।
जिसके बाद गरियाबंद पुलिस और धमतरी DRG की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
स्टील डिब्बे के अंदर मिला कैश
अगल-अलग जगहों से स्टील डिब्बे के अंदर 2000 नोट के 6 बंडल, 500 नोट के 52 बंडल, प्रत्येक बंडल में 100 नोट मिलाकर कुल 38 लाख रुपए मिले।
इसके अलावा IED बनाने के समान जैसे 1 बंडल फ्यूज वायर, 2 किलो लूज बारूद, यूरिया, 2 नग फ्लैस लाइट, 3 नग मल्टी मीटर, इलेक्ट्रिक वायर, नक्सल वर्दी, काला कपड़ा, दो टिफिन आईईडी और राशन की सामग्री बरामद की गई।
फिलहाल इस मामले में थाना मैनपुर में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
2 दिन पहले पकड़े गए थे 5 नक्सली
छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले से 11 अगस्त को नक्सलियों के 5 एजेंट्स पकड़े गए।
ये आरोपी ठेकेदारों से वसूली कर नक्सलियों तक पहुंचाते थे।
पुलिस के मुताबिक अब तक 60 लाख से ज्यादा की वसूली ये कर चुके थे।
ये खबर भी पढ़ें – फेक कैल्शियम से मवेशियों में बढ़ी बीमारियां, दवा के सेवन से मौत का खतरा