Homeन्यूजभाभी की मौत के 39 दिन बाद देवर ने खोदी कब्र, वजह...

भाभी की मौत के 39 दिन बाद देवर ने खोदी कब्र, वजह पूछने पर दिया ये जवाब

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Dever Dug Bhabhi’s Grave: तंत्र-मंत्र के चक्कर में लोग अक्सर किसी अपने की बलि चढ़ा देते हैं।

लेकिन, अगर कोई इसके लिए कब्र तक खोद डाले तो आप क्या कहेंगे।

शायद आपको यकीन न हो, लेकिन ये सच है और ये घटना मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुई।

यहां एक शख्स ने अपनी भाभी की मौत के 39 दिन बाद उसकी कब्र खोदकर लाश बाहर निकाल दी।

जब लोगों को इस घटना की भनक लगी तो वो लाश वहीं छोड़कर फरार हो गया।

आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला…

15 नवंबर को हुई थी महिला की मौत

ये घटना सिटी कोतवाली अंतर्गत थनहवा टोला की है।

जानकारी के मुताबिक, शपीरिन्निशा नाम की एक महिला की 39 दिन पहले (15 नवंबर) मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद घर वालों ने उसे दफना दिया था।

सोमवार को 40 दिन पूरे होने वाले थे, जिसके बाद समुदाय में चालिस्मा (मुस्लिम रस्म) का आयोजन किया जाना था।

मगर इससे पहले महिला के सगे देवर (अरमान खान) ने देर रात कब्र की खुदाई कर कंकाल निकालने की कोशिश की लेकिन सुबह उजाला हो जाने की वजह से कब्र को खुला छोड़ मौके से फरार हो गया।

Dead body taken out from the grave, dever dug out body of bhabhi,
dever dug the grave of his bhabhi

लोगों में मचा हड़कंप

घटना की भनक लगते ही मुस्लिम समुदाय के लोगों में हड़कंप मच गया और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई।

बताया जा रहा है कि देवर ने तंत्र मंत्र की सिद्धी पाने के लिए कब्र से शव को निकाला था।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

मृतिका के पति अमानत खान ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी जिसमें उसने बताया कि तंत्र मंत्र सिद्ध करने के मनसूबे से मेरी पत्नी की कब्र खोदकर शव का अपमान किया है।

कोतवाली टीआई अभिषेक उपाध्याय ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी अरमान खान के खिलाफ बी एन एस की धारा 301 तहत मामला पंजीबद्ध किया।

Dead body taken out from the grave, dever dug out body of bhabhi,
dever dug the grave of his bhabhi

अल्लाह का था फरमान

आरोपी अरमान खान को जल्द ही पुलिस हिरासत में ले लिया गया और उससे कड़ाई से पूछताछ की गई।

इसके बाद उसने जो खुलासा किया उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

आरोपी ने बताया कि उसने अल्लाह के आदेश के बाद ही भाभी की कब्र खोदी थी, तंत्र-मंत्र से उसका कोई लेना-देना नहीं है।

Dead body taken out from the grave, dever dug out body of bhabhi,
dever dug the grave of his bhabhi

और लोगों के मिले होने का शक

मृतक महिला के बेटे ने ये भी आशंका जताई है कि चाचा के साथ और लोग भी जुड़े हुए हैं।

फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले में जो सबूत निकलकर सामने आएंगे उसी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

- Advertisement -spot_img