Death By Diarrhea In Panna: पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में बुधवार को डायरिया से 4 बच्चों की मौत हो गई जबकि 14 ग्रामीण बीमारी से पीड़ित हैं।
गंभीर रूप से पीड़ित ग्रामीणों को पवई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इलाके में डायरिया फैलने की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला गांव पहुंचा।
टीम ने गांव में पाउडर का छिड़काव कर पेयजल स्रोतों से जांच के लिए सैंपल लिए हैं।
Death By Diarrhea In Panna: यह है मामला –
जानकारी के मुताबिक, पन्ना जिले के पवई विधानसभा के तहत आने वाले ग्राम पटोरी में डायरिया (उल्टी दस्त) से 4 बच्चों की मौत हो गई।
इनमें से तीन आपस में भाई-बहन ही थे।
मंगलवार को ग्राम पटोरी के आदिवासी मोहल्ला में अखिलेश (7 वर्ष) पिता शंभूदीन की मौत हो गई थी।
बुधवार को मुन्नीलाल आदिवासी के बेटे अशोक (14 वर्ष), उपासना (11 वर्ष) और सीमा (6 वर्ष) की उल्टी दस्त के कारण तबीयत बिगड़ी और असमय मौत हो गई।
Death By Diarrhea In Panna: 4 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन –
दो दिनों में 4 मौतों की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
टीम ने 14 बीमार लोगों को 108 एंबुलेंस के जरिये पवई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उनका इलाज जारी है।
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीमार हुए लोगों के भोजन एवं पानी के सैंपल लिए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।
गांव में पसरा मातम –
एक साथ चार बच्चों की मौत से गांव में मातम छा गया है।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह पता चल पाएगी।
यह भी पढ़ें – खटिया पर हुई महिला की डिलीवरी, कीचड़ वाले रास्ते पर नहीं पहुंच पाती है एंबुलेंस