Tractor Accident In Damoh: दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह के फतेहपुर थाना अंतर्गत सोमवार की देर रात करीब डेढ़ बजे ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौत हो गई।
इस सड़क हादसे में करीब 12 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं, जिनमें से गंभीर रूप से घायल छह लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना की खबर मिलते ही दमोह के जिला कलेक्टर सुधीर कोचर और एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी भी घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे।
कलेक्टर कोचर ने अस्पताल प्रबंधन को घायलों के समुचित इलाज का इंतजाम करने के निर्देश दिए।
साथ ही साथ मृतकों के परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में 25-25 हजार और घायलों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें – रेत माफिया ने किसान पर चढ़ाया ट्रैक्टर, इलाज के दौरान हुई मौत
Tractor Accident In Damoh: सोमवती अमावस्या पर जा रहे थे जटाशंकर –
बटियागढ़ थाना क्षेत्र के घूघस गांव में रहने वाले करीब 40 लोग सोमवती अमावस्या के मौके पर दर्शन के लिए छतरपुर के जटाशंकर जा रहे थे।
ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर ये सभी फतेहपुर के पास पहुंचे ही थे कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गया।
ट्रॉली में सवार लोग ट्रॉली के नीचे ही दब गए जिसमें दो महिलाओं समेत एक युवक और एक बच्चे की मौत हो गई।
Tractor Accident In Damoh: मरने वालों में दो महिलाएं भी –
सड़क से उतरकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने के कारण हादसे में दो महिलाओं सहित एक किशोर और एक बच्चे की मौत हो गई।
इनके नाम छोटी बाई गोंड़ (45 वर्ष), गंजली बाई गोंड़ (50 वर्ष), लक्ष्मण आदिवासी (17 वर्ष) व हेमेंद्र आदिवासी (10 वर्ष) हैं, जो ग्राम घूघस के ही थे।
यह भी पढ़ें – पति ने नहीं बनाया पोहा तो फांसी के फंदे पर झूल गई पत्नी
इनके अलावा अन्य 12 लोग घायल हुए, जिनमें से गंभीर रूप से घायल चित्तर राज गोंड (11 वर्ष), कल्पना (10 वर्ष), ट्रैक्टर मालिक परम लोधी (45 वर्ष), बल्ला आदिवासी (12 वर्ष), कुंअर आदिवासी (20 वर्ष) और ममता बाई (40 वर्ष) को गहन उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Tractor Accident In Damoh: नया ट्रैक्टर खरीदा था तो दर्शन के लिए जा रहे थे तीर्थस्थान –
जानकारी के मुताबिक, बटियागढ़ थाना क्षेत्र के घूघस गांव के रहने वाले मनु राजगौड़ ने कुछ दिन पहले ही नया ट्रैक्टर खरीदा था।
मान्यता के मुताबिक परिजन नया वाहन खरीदने पर तीर्थस्थान पर दर्शन करने जा रहे थे कि रास्ते में हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर खरीदने वाले मनु राजगौड़ इनके साथ नहीं थे क्योंकि वह किसी काम से गांव में ही रुक गए थे।
यह भी पढ़ें – नानी के घर आई 3 साल की मासूम का मामा ने ही रेत डाला गला, ये है वजह