Homeन्यूजपुल निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से 4 मजदूर दबे, 3 की...

पुल निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से 4 मजदूर दबे, 3 की मौके पर हुई मौत

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Budhni Bridge Mudslide Death: बुधनी (सीहोर)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में सोमवार को हुए एक हादसे में मिट्टी में दबने की वजह से 3 मजदूरों की मौत हो गई।

बुधनी के ग्राम सियागहन गांव में पुल निर्माण का काम चल रहा है।

सोमवार को पुल निर्माण कार्य के दौरान साइड की पिचिंग दीवार गिर गई।

इस हादसे में वहां काम कर रहे 4 मजदूर मिट्टी में दब गए।

जब तक उनको वहां से निकाला जाता तब तक 3 मजदूरों ने दम तोड़ दिया।

चौथे मजदूर को जैसे-तैसे बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Budhni Bridge Mudslide Death

Budhni Bridge Mudslide Death: 3 मजदूरों ने मौके पर ही तोड़ा दम –

जानकारी के मुताबिक, बुधनी के सियागहन गांव में पुल निर्माण कार्य के दौरान दूसरी पुलिया के पास मजदूरों द्वारा मिट्टी खोदा जा रहा था।

इसी दौरान अचानक वहां मिट्टी धंस गई और वे उसमें दब गए।

लोगों ने तुरंत ही इसकी जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी।

Budhni Bridge Mudslide Death

रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर एक मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाला और उसे अस्पताल भेजा।

वहीं, 3 अन्य मजदूरों को निकालने के काफी प्रयास किए गए, लेकिन उन्होंने बाहर निकाले जाने के पहले ही दम तोड़ दिया।

खबर लिखे जाने तक राहत और बचाव कार्य जारी था।

मलबे में कितने लोग दबे हैं इसकी आधिकारिक तौर पर किसी तरह की पुष्टि नहीं हो पाई है।

Budhni Bridge Mudslide Death: हादसे में इनकी मौत –

Budhni Bridge Mudslide Death

करण (18 साल) पिता घनश्याम, निवासी ग्राम धनवास मुरवास लटेरी, विदिशा

रामकृष्ण उर्फ रामू (32 साल) पिता मांगीलाल गौड, निवासी ग्राम धनवास मुरवास लटेरी विदिशा

भगवान लाल पिता बरसादी गौड़, निवासी ग्राम बेरखेड़ी, धरनावदा, गुना

घायल –

वीरेंद्र (25 साल) पिता सुखराम गौड निवासी ग्राम धनवास लटेरी, विदिशा

यह भी पढ़ें – MPPSC ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शनः स्टूडेंट्स-कोचिंग संस्थानों के खिलाफ 2 थानों में FIR

यह भी पढ़ें – सहकारी संस्था के असिस्टेंट मैनेजर के ठिकानों से लोकायुक्त को मिली साढ़े 5 करोड़ की संपत्ति

- Advertisement -spot_img