मणिपुर में सेना का बड़ा एनकाउंटर, चुराचांदपुर में मारे गए 4 मिलिटेंट्स
मणिपुर में मंगलवार को सेना ने बड़ा ऑपरेशन चलाया। इस दौरान मिलिटेंट्स ने सेना पर गोलीबारी की।
जवाबी कार्रवाई में सेना ने एनकाउंटर में 4 मिलिटेंट्स को मार गिराया।
सेना और असम राइफल्स ने एक बयान में कहा कि क्षेत्र में शांति, स्थिरता बनाए रखने के लिए तथा नागरिकों की सुरक्षा के लिए यह ऑपरेशन चलाया गया था।
इसके अलावा अभी भी आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है।
खुफिया जानकारी मिलने पर सेना यह कार्रवाई की है।
तेजस्वी बोले- 14 जनवरी को महिलाओं को ₹30 हजार देंगे: माई-बहिन योजना की एकमुश्त राशि मिलेगी
राजद नेता और महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई बड़े चुनावी वादे किए।
तेजस्वी ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनने के बाद माई बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को ₹30 हजार दिया जाएगा।
तेजस्वी ने कहा- मकर संक्रांति के दिन, 14 जनवरी को, पूरे साल भर का ₹30 हजार महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेंगे। महिलाओं को 5 साल के दौरान कुल डेढ़ लाख मिलेंगे। तेजस्वी ने कहा कि राज्य की जीविका दीदियों को स्थायी किया जाएगा और उन्हें ₹30,000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
बिहार विधानसभा के पहले चरण के 121 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा।
न्यूयॉर्क मेयर की रेस में सबसे आगे हैं जोहरान ममदानी; वोटिंग आज
अमेरिका के सबसे बड़े शहर न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स (डेमोक्रेटिक) ने मेयर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया तो डेमोक्रेटिक पार्टी ने 34 साल के जोहरान ममदानी को चुनावी रण में उतार दिया।
उनके सामने न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार कर्टिस सिल्वा हैं, वहीं ट्रंप ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन न करते हुए एंड्रयू का समर्थन किया और लोगों से ममदानी को वोट न देने की अपील की।
भारतीय फिल्ममेकर मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी की जीत तय मानी जा रही है।
आज शाम भारतीय समय के मुताबिक 3:30 बजे मेयर पद के लिए वोटिंग शुरू हो जाएगी।
दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम के लिए सुप्रीम कोर्ट ने DDA को दिया आदेश, कहा- मार्च 2026 तक 1.67 लाख पेड़ लगाएं
दिल्ली की हवा को फिर से स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है।
सोमवार को जस्टिस सूर्य कांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) को आदेश दिया कि वह शहर के 18 विभिन्न इलाकों में कुल 185 एकड़ भूमि तत्काल उपलब्ध कराए।
इसके साथ ही 31 मार्च 2026 तक 1.67 लाख पेड़ लगाने का निर्देश दिया गया है।
यह आदेश छतरपुर रिज क्षेत्र में डीडीए द्वारा काटे गए एक हजार से अधिक पेड़ों की भरपाई के रूप में दिया गया है।
कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि दिल्ली के हरे फेफड़ों (Green Lungs) को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता।
दिवाली के 13 दिन बाद भी दिल्ली में AQI 229: उत्तराखंड-हिमाचल में बर्फबारी
दिवाली के 13 दिन बाद भी यहां AQI लेवल गंभीर कैटेगरी में है। मंगलवार सुबह 9.30 बजे AQI लेवल 229 रिकॉर्ड किया गया।
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और हिमालय से सटे राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट है। हालांकि, बर्फबारी अभी 4 हजार मीटर ऊंचे इलाकों में होगी।
बर्फबारी के कारण पहाड़ी जिलों में ठंड बढ़ सकती है। हिमाचल के रोहतांग दर्रे में पिछले दिनों हुई बर्फबारी को देखने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे है। सोमवार को पर्यटकों के कारण हाईवे जाम हो गया।


