Homeन्यूजइंदौर में खड़किया गैंग के 4 चोर गिरफ्तार, 1 करोड़ के सोने-चांदी...

इंदौर में खड़किया गैंग के 4 चोर गिरफ्तार, 1 करोड़ के सोने-चांदी के गहने भी बरामद

और पढ़ें

Khadakia Gang Thieves Arrested: इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।

इंदौर पुलिस ने बाग-टांडा के एक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें 5 सदस्य शामिल हैं।

ये लोग शहर के बाहरी क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।

पुलिस ने इनसे लगभग 1 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के गहने बरामद किए हैं।

12 से अधिक चोरियों में शामिल

गिरोह ने 12 से अधिक चोरियों में शामिल होने की बात स्वीकार की है।

पुलिस ने गिरोह के सुनारों को भी हिरासत में लिया है। जो सोना गलाने का काम करते थे।

पुलिस ने पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर शहर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर करीब एक दर्जन सुनारों से पूछताछ की गई।

इनमें से कई के पास से चोरी का करीब 1 किलो सोना जब्त किया गया है।

प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी की निगरानी में पुलिस ने दो टीमें बनाई थीं-एक टीम सुनारों से पूछताछ में जुटी रही,

जबकि दूसरी ने जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया।

Indore Police, Bank Tanda, Khadakia Gang, thieves arrested, Tejaji Nagar Police, 1 kg gold recovered,
Khadakia Gang Thieves Arrested

सूने घरों को बनाते थे निशाना

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाग टांडा के बदमाशों की पहचान की और शनिवार को सबसे पहले बांक टांडा निवासी खड़कसिंह उर्फ खड़किया को पकड़ा।

पूछताछ में पता चला कि वह अपने साथियों के साथ सूने घरों को निशाना बनाता था।

उसके खुलासे के बाद गैंग के अन्य तीन सदस्यों को भी पकड़ा गया।

पुलिस के मुताबिक खड़किया गैंग तेजाजी नगर, राजेंद्र नगर और एरोड्रम क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।

सुनारों से एक किलो सोना बरामद

गैंग से पूछताछ में मनावर के सुनार चेतन का नाम सामने आया, जो चोरी का सोना गलाकर बेचता था।

उसकी निशानदेही पर छोटा सराफा के ज्ञानेन्द्र, गजेंद्र उर्फ बंटी, विकास, और नंदानगर के अन्य सुनारों से भी पूछताछ की गई।

इनसे पुलिस ने करीब 1 किलो सोना बरामद किया है।

Indore Police, Bank Tanda, Khadakia Gang, thieves arrested, Tejaji Nagar Police, 1 kg gold recovered,
Khadakia Gang Thieves Arrested

आभूषण खरीदने वाले भी हिरासत में

पुलिस ने छोटा सराफा के उन सुनारों को भी हिरासत में लिया है, जो बदमाशों से चोरी के आभूषण सस्ते दाम पर खरीद लेते थे।

तेजाजी नगर टीआई आदित्य सिंघारिया (आईपीएस) लिंबोदी, न्यू रानीबाग क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात की पड़ताल कर रहे थे।

Indore Police, Bank Tanda, Khadakia Gang, thieves arrested, Tejaji Nagar Police, 1 kg gold recovered,
Khadakia Gang Thieves Arrested

आभूषण देखते ही रोने लगे लोग

पुलिस ने फरियादियों को थाने बुलाकर चोरों की शिनाख्त करवाई। उनसे बरामद आभूषण भी दिखाए।

इनमें से एक शिक्षक आभूषण देखते ही रोने लगे। उन्होंने बेटी की शादी के लिए आभूषण खरीदे थे, जो शादी के ऐन पहले चोरी हो गई।

- Advertisement -spot_img