41st EAG Meeting: इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 41वीं यूरेशियन ग्रुप (EAG) की बैठक का आयोजन हुआ।
29 नवंबर तक चलने वाली 5 दिवसीय इस बैठक में 25 से ज्यादा देशों के 250 डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया।
41वीं EAG प्लेनरी बैठक में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फाइनेंशियल फ्रॉड और टेरर फंडिंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
41वीं EAG बैठक में मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद पर चर्चा
इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 29 नवंबर तक चलने वाली 41वीं EAG (Eurasian Group) प्लेनरी बैठक का भव्य शुभारंभ 25 नवंबर को हुआ।
25 से ज्यादा देशों के लगभग 250 डेलीगेट्स बैठक में शामिल हुए हैं, इनमें यूरोप और अन्य देशों से आए प्रतिनिधि प्रमुख हैं।
मालवा की परंपरा के अनुरूप, अतिथियों का स्वागत भी किया गया।
समारोह में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी और इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव उपस्थित थे।
इस बैठक का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग से संबंधित प्रभावी रणनीतियों को विकसित करना है।
5 दिवसीय इस बैठक के माध्यम से अतिथियों को इंदौर शहर के स्वाद और इतिहास से भी परिचित कराया जाएगा।
साथ ही शहर के प्रमुख स्थलों जैसे राजवाड़ा, 56 दुकान और मांडू की सैर भी कराई जाएगी ताकि डेलीगेट्स को शहर की सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराया जा सके।
FATF ने की भारतीय प्रयासों की सराहना
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की हालिया रिपोर्ट में भारत के प्रयासों की सराहना की गई है।
यह सरहाना मनी लांड्रिंग, क्रॉस बॉर्डर फंडिंग के अलावा फाइनेंशियल फ्रॉड आदि को रोकने के लिए की गई।
बैठक में शामिल कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा इस बैठक से वित्तीय अपराधों और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ रणनीति बनाने में एक कारगर उपलब्धि मिलेगी।
इसी तरह इस बैठक के बाद टेरर फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग, क्रॉस बॉर्डर फाइनेंस जैसे अपराधों पर दुनिया भर के देश एकमत होकर इस दिशा में आगे बढ़ेंगे।
वहीं सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि इंदौर को स्वागत का यह अवसर मिला है।
इंदौर में हो रही इस बैठक से वित्तीय अपराधों और मनी लॉन्ड्रिंग के ख़िलाफ़ रणनीति बनाने में एक कारगर उपलब्धि मिलेगी।
41वीं EAG प्लेनरी बैठक का शेड्यूल
- 24 नवंबर: अनौपचारिक बैठक
- 25 नवंबर: रजिस्ट्रेशन, वर्किंग ग्रुप की बैठकें और डिनर के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम
- 26 नवंबर: आर्किड हॉल में फिनटेक प्रदर्शनी का शुभारंभ, इनोवेशन फाइनेंस पर ईएजी-एपीजी वर्कशॉप
- 27 नवंबर: मेहमानों के लिए मांडू भ्रमण
- 28 नवंबर: औपचारिक प्लेनरी सत्र, ग्रुप फोटो और अवॉर्ड सेरेमनी