Homeन्यूजजमानत पर बाहर आया 44 साल का आरोपी, फिर किया बच्ची से...

जमानत पर बाहर आया 44 साल का आरोपी, फिर किया बच्ची से रेप

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Accused On Bail Raped The Girl: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में छेड़छाड़ के आरोपी ने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए नाबालिग को ही अपनी हवस का शिकार बना लिया।

छेड़छाड़ के आरोपी ने पहले तो पीड़िता और उसके परिजनों पर अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस लेने का दबाव बनाया।

जब परिवार ने केस वापस लेने से मना कर दिया तो आरोपी ने 12 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूट कर जेल से बाहर आए आरोपी ने पीड़िता और परिवार को धमकी दी थी।

जब परिजनों ने आरोपी की धमकी को नजरअंदाज किया तो उसने बदला लेने की मंशा से 12 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला।

Accused On Bail Raped The Girl

बच्ची ने दर्ज करवाई थी छेड़छाड़ की शिकायत –

जबलपुर के कोतवाली थाना निवासी और छेड़छाड़-दुष्कर्म के आरोपी राजकुमार चौधरी के खिलाफ कुछ दिन पहले पीड़ित बच्ची और उसके परिवार ने छेड़खानी की शिकायत की थी।

इस शिकायत के आधार पर ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

इसके बाद अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था।

आरोपी कुछ दिनों पहले ही जमानत पर छूट कर आया था।

जमानत पर बाहर आने के बाद से वह पीड़िता और परिवार को केस वापस लेने की धमकी दे रहा था।

Accused On Bail Raped The Girl

Accused On Bail Raped The Girl: घर में घुसकर बना रहा था शिकायत वापस लेने का दबाव –

जब परिवार ने केस वापस लेने से मना कर दिया तो आरोपी मौका पाते ही 5 दिसंबर को बच्ची के घर में घुस आया।

जिस समय आरोपी घर में घुसा, उस समय मासूम बच्ची अकेली थी।

उसने पहले तो बच्ची को शिकायत वापस लेने के लिए काफी बहलाया-फुसलाया।

Accused On Bail Raped The Girl: बच्ची के मना करने पर किया दुष्कर्म –

लेकिन बच्ची के मना करने और घर से बाहर नहीं जाने पर शोर मचाने का कहने पर वह गुस्से में आ गया।

उसने इसी गुस्से में ही बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाते हुए उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया।

इतना ही नहीं, उसने किसी से कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

Accused On Bail Raped The Girl

Accused On Bail Raped The Girl: परिजनों के पूछने पर बच्ची ने बताई दुष्कर्म की बात –

जब परिजन वापस आए तो बच्ची को गुमसुम पाकर उससे पूछताछ की।

बच्ची ने डरते-डरते अपने साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बारे में परिजनों को बताया।

दुष्कर्म की घटना के बारे में पता चलने पर परिजन उसे लेकर पुलिस थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया।

बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें – Syria Civil War: सीरिया में तख्तापलट, एक गलती जो बनी गृहयुद्ध का कारण

- Advertisement -spot_img