Homeन्यूजआधी रात को गौशाला से 47 गोवंश चोरी, वारदात CCTV में कैद

आधी रात को गौशाला से 47 गोवंश चोरी, वारदात CCTV में कैद

और पढ़ें

Prashant Sharma
Prashant Sharma
प्रशांत शर्मा, 15 सालों से पत्रकारिता में हैं। शुरुआत साधना न्यूज एमपी-सीजी से हुई। इसके बाद प्रदेश टुडे के फाउंडर मेंबर रहे। प्रदेश टुडे के बाद न्यूज एक्सप्रेस एमपी-सीजी चैनल की लॉन्चिंग टीम के साथ बतौर क्राइम रिपोटर जुड़े रहे। इसके बाद लंबी पारी नेशनल और रीजनल चैनल इंडिया न्यूज में रही। कुछ दिन न्यूज वर्ल्ड चैनल में दमदार रिपोर्टिंग करने के बाद मृदुभाषी अखबार में संपादक की भमिका में रहे। फिलहाल चौथा खंभा टीम के साथ मिलकर दमदारी से पत्रकारिता कर रहे हैं।

Cattle Stolen From Gaushala: मध्यप्रदेश की राजधानी से चोरी अनोखा मामला सामने आया है।

भोपाल में आधी रात को 2 बदमाश 47 गोवंश चोरी कर ले गए।

चोरी की वारदात गौशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

गौशाला संचालक की शिकायत पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

आधी रात को गौशाला से गाय चोरी

भोपाल के रूनाहा गौशाला से 47 गोवंश गायब हो गए।

सीसीटीवी फुटेज जब देखें तो उसमें दो नकाबपोश बदमाश गोवंश को हांकते हुए नजर आए।

47 में से 15 मवेशी कुछ दूर तालाब किनारे मिल गए, लेकिन बाकी 32 गोवंश गायब हो गए।

ये मामला 18 सितंबर की देर रात का बताया जा रहा है।

गौशाला में गाय को बंद करके कर्मचारी रात में चले गए थे।

19 सितंबर की सुबह जब वे गौशाला पहुंचे तो सिर्फ 3 मवेशी ही मौजूद थे, जबकि मवेशियों की कुल संख्या 50 थी।

इसके बाद आसपास के इलाके में मवेशियों की तलाश शुरू हुई।

गौशाला से कुछ दूरी पर तालाब के पास गौ रक्षकों को 15 गौवंश मिल गए थे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी

गौशाला से गायों की चोरी करने वाले 2 युवक है।

गौशाला का ताला तोड़कर गायों को हांक कर बाहर निकालते चोर सीसीटीवी कैमरे में नजर आए हैं।

इसमें एक युवक का चेहरा गमछे से ढका हुआ था, हाथों में लाठी लेकर युवक पहुंचे थे।

पूरी घटना नजीराबाद के ग्राम रुनाहा स्थित श्री कृष्ण गौशाला की है।

चोरी को गायों की तस्करी से जोड़कर देखा जा रहा है।

लोगों का कहना है कि फ्री में गाय मिलने पर लोग पालने से कतरा रहे है।

चोरी की वारदात में ग्रामीण गांव के किसी व्यक्ति के शामिल होने का शक जता रहें है।

वारदात के समय गौशाला में कोई चौकीदार मौजूद था या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

नजीराबाद थाना पुलिस पशुओं की चोरी का केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

पुलिस का कहना है चोरों की तलाश जारी है उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें – मिड-डे मील की आधी रोटी ही खा पाए मंत्री, ढूंढने पर भी सब्जी में नहीं मिला ‘आलू’

- Advertisement -spot_img