Homeन्यूजMP: रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 5...

MP: रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 5 की मौत और 17 घायल

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

दतिया। रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारे चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा गिरी जिसमें दो महिलाओं एवं तीन किशोरियों की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हुए हैं।

दुर्घटना की खबर मिलने के बाद दतिया एसपी वीरेंद्र मिश्रा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिलकर हादसे के बारे में जानकारी ली।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह चार बजे दुसरडा थाना अंतर्गत गांव जोरा मैथाना पाली के पास अचानक ट्रैक्टर की स्टेरिंग फेल हो गई और अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा गिरी जिसके कारण इस दुर्घटना में सोनम पुत्री चंदन अहिरवार, क्रांति पुत्री नवल किशोर केवट, सीमा पत्नी नवल किशोर, कामिनी पुत्री नवल किशोर, विनीता पत्नी पूरन पाल की मौत हो गई।

वहीं, रोशनी पुत्री रमेश अहिरवार, ड्राइवर मुलायम दांगी पुत्र घनश्याम, तेजा पत्नी लक्ष्मण, पाणकुंवर पत्नी बृजभान, पंकु पत्नी लालाराम अहिरवार, कल्लू दांगी पुत्र जगत सिंह, पुष्पा पत्नी रामचरण पाल, सुशीला पत्नी हरिराम प्रजापति, उषा पत्नी महेश बड़ाई, पुष्पेंद्र पुत्र नाथूराम दांगी, रामकुंअर पत्नी बंसी केवट, कृष्णकांत पुत्र भागवत प्रजापति आदि सहित 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

घायलों ने बातचीत में बताया कि सभी श्रद्धालु गांव दिसवार से ट्रॉली में सवार होकर रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारे चढ़ाने के लिए जा रहे थे।

रास्ते में इंदरगढ़ कामद रोड पर जोरा कुरेठा मेथना पाली के पास ट्रैक्टर का स्टेरिंग फेल होने से वह अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रॉली में कुल 35 लोग सवार थे जिनमें से 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि गांव दिसवार से सात ट्रैक्टर पर सवार होकर श्रद्धालुओं का जत्था मंदिर जाने के लिए निकला था। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

- Advertisement -spot_img