HomebreakingnewsTOP NEWS: अमेरिका में प्लेन क्रैश में 7 की मौत, न्यूयॉर्क मेयर...

TOP NEWS: अमेरिका में प्लेन क्रैश में 7 की मौत, न्यूयॉर्क मेयर चुनाव जीते भारतवंशी जोहरान ममदानी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

अमेरिका के केंटकी में कार्गो प्लेन क्रैश: 7 की मौत, डेढ़ लाख लीटर तेल फैला

अमेरिका के केंटकी राज्य में बुधवार को लुईविल में एक कार्गो प्लेन क्रैश हो गया है।

हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कम से कम 11 के घायल होने की खबर है।

फेडरल एविएशन अथॉरिटी (FAA) के मुताबिक, UPS कंपनी की फ्लाइट 2976 ने मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होनोलुलु (हवाई) के डेनियल इनौये इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी।

FAA ने बताया कि यह हादसा शाम करीब 5:15 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुआ।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक विमान में करीब 38,000 गैलन ईंधन (करीब डेढ़ लाख लीटर तेल) भरा हुआ था, जो धमाके के बाद आग की लपटों में बदल गया।

पुलिस ने एयरपोर्ट से 8 किमी के दायरे में रहने वाले लोगों को घर के अंदर रहने का आदेश दिया है।

साथ ही, एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया है।

बिहार में वोटिंग से पहले प्रशांत किशोर को तगड़ा झटका, मुंगेर सीट से जनसुराज के उम्मीदवार बीजेपी में शामिल

Bihar Election 2025: बिहार में 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान है।

वोटिंग से ठीक एक दिन पहले पहली बार बिहार के चुनावी मैदान में उतरे प्रशांत किशोर को एक तगड़ा झटका लगा है।

प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने मुंगेर सीट से संजय सिंह को उम्मीदवार बनाया था।

अब संजय सिंह ने प्रशांत को झटका देते हुए वोटिंग से एक दिन पहले बीजेपी ज्वाइन कर ली है।

मुंगेर में पहले चरण में ही मतदान होना है।

संजय सिंह ने पार्टी बदलने से वोटिंग से पहले ही जनसुराज के हाथ से मुंगेर सीट निकल गई है।

हालांकि अभी तक प्रशांत किशोर ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

दिल्ली की हवा में हुआ सुधार… 281 दर्ज किया गया AQI

Delhi Air Pollution: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार गिरती जा रही है.

राजधानी में इस जहरीली हवा की समस्या सर्दियों की शुरुआत होने के साथ ही शुरू हो जाती है.

पिछले कई दिनों से दिल्ली में AQI 300 के पार पहुंच रहा था, लेकिन आज सुबह ये 281 दर्ज किया गया है.

जिसे कहा जा सकता है हवा में हल्का सुधार देखने को मिल रहा है.

हालांकि, अभी ये ‘खराब’ श्रेणी में ही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार ITO के पास वायु गुणवत्ता सूचकांक 281 दर्ज किया गया है.

Virat Kohli Birthday: 37 साल के हुए विराट कोहली, फैंस ने दी बधाई

Virat Kohli: विराट कोहली का आज 37वां जन्मदिन है. कोहली भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं.

कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 27673 रन बनाए हैं और वो 82 शतक लगा चुके हैं.

कोहली को रन मशीन कहा जाता है, क्योंकि वो बड़े मैचों में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से टीम को कई बार जीत दिला चुके हैं.

मेयर चुनाव जीते भारतवंशी जोहरान ममदानी

भारतीय मूल के डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क के मेयर का चुनाव जीत लिया है।

उन्हें 50.4% वोट मिले हैं।

दूसरे नंबर पर न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर और निर्दलीय उम्मीदवार एंड्रयू कुओमो रहे।

उन्हें 41% यानी करीब 8.5 लाख वोट मिले। रिपब्लिकन पार्टी के कर्टिस स्लिवा 7.1% यानी करीब 1.45 लाख वोटों के साथ तीसरे नंबर पर है।

ममदानी फिल्म डायेरक्टर मीरा नायर के बेटे हैं।

वे पिछले 100 सालों में न्यूयॉर्क के सबसे युवा, पहले भारतवंशी और पहले मुस्लिम मेयर होंगे।

ग्वालियर-चंबल में ठंड बढ़ी: जबलपुर समेत एमपी के 16 जिलों में आज बूंदाबांदी; भोपाल-इंदौर में धूप

तेज बारिश और आंधी का दौर थमने के बाद अब मध्यप्रदेश में ठंडक बढ़ने लगी है।

मंगलवार को ग्वालियर-चंबल में रात का पारा 18 डिग्री के नीचे रहा। वहीं, सुबह कोहरा छाया रहा।

दूसरी ओर, ज्यादातर शहरों में दिन में तापमान 30 डिग्री ही रहा।

बुधवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। हालांकि, जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल और शहडोल संभाग में बादल-बूंदाबांदी वाला मौसम रहेगा।

मौसम विभाग ने रायसेन, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, कटनी, सिवनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है।

वहीं, भोपाल, इंदौर और उज्जैन में तेज धूप खिली रहेगी।

6 नवंबर को 3 जिले- छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में बूंदाबांदी की संभावना है।

- Advertisement -spot_img