करूर भगदड़ केस में विजय थलापति को CBI ने समन भेजा, 12 जनवरी को होगी पूछताछ
एक्टर-पॉलिटिशन विजय थलापति को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने करूर भगदड़ मामले में 12 जनवरी को पेश होने के लिए समन भेजा है।
ये भगदड़ पिछले साल 27 सितंबर को करूर जिले के विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम की रैली के दौरान हुई थी।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, सीबीआई ने इस मामले के संबंध में तमिलगा वेट्री कजगम के कई पदाधिकारियों से पूछताछ की है।
उन्होंने बताया कि एजेंसी ने अब इस मामले के संबंध में विजय को तलब करने का फैसला किया है, जिसके बाद वह इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने पर विचार कर सकती है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने एसआईटी से मामला अपने हाथ में ले लिया और जांच एजेंसी तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को विजय द्वारा संबोधित एक राजनीतिक बैठक के दौरान हुई भगदड़ से संबंधित सबूत जुटा रही है।
बता दें कि 27 सितंबर को तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत और 60 से ज्यादा घायल हुए थे।
ईरान-वेनेजुएला संकट के बीच भारत ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, कहा- गैर-जरूरी यात्रा से बचें
ईरान और वेनेजुएला में इस समय राजनीतिक और सामाजिक संकट देखने को मिल रहा है जिसके देखते हुए भारत सरकार अलर्ट मोड पर है।
भारत सरकार ने ईरान और वेनेजुएला में रह रहे अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है।
विदेश मंत्रालय (MEA) ने ताजा हालात देखते हुए ईरान और वेनेजुएला दोनों देशों के लिए अलग-अलग एडवाइजरी जारी की है और भारतीय नागरिकों से गैर-जरूरी यात्रा करने से बचने और सतर्क रहने की अपील की है।
विदेश मंत्रालय (MEA) द्वारा जारी एडवाइजरी में ईरान में रहने वाले भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों (PIOs) के लिए एहतियाती कदमों के बारे में भी बताया गया है, क्योंकि विरोध प्रदर्शन राजधानी से बाहर कई प्रांतों में फैल गए हैं।

यूपी SIR की पहली ड्राफ्ट सूची में 2.89 करोड़ नाम कटे: 6 मार्च को जारी होगी अंतिम सूची
यूपी में SIR की पहली ड्राफ्ट सूची जारी हो गई है।
अब लोग चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर ड्राफ्ट मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं।
चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी विस्तार से जानकारी दे रहा है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में 12.55 करोड़ मतदाता है।
पहले चरण के बाद 2.89 करोड़ यानी 18 फीसदी नाम कट गए।
उन्होंने बताया कि आज यानी 6 जनवरी से दावे-आपत्तियां की जा सकती हैं।
जिनके भी नाम पहली ड्राफ्ट सूची में नहीं हैं, वे 6 फरवरी तक फॉर्म 6 भरकर जमा कर सकते हैं। ताकि उनका नाम जोड़ा जा सके।
6 मार्च 2026 को अंतिम सूची जारी की जाएगी।
आयोग ने हेल्पलाइन नंबर- 1950 जारी किया है, जहां सहायता ली जा सकती है।
शहरी क्षेत्रों में कम सहयोग को देखते हुए आयोग ने विशेष कैंप लगाने की योजना बनाई है।
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की बिगड़ी तबीयत, सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की मंगलवार सुबह अचानक तबीयत खराब हो गई है।
उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है।
डॉक्टरों की एक टीम निगरानी में लग गई है। हालांकि अभी तक कांग्रेस ने सोनिया गांधी की तबीयत को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
बता दें कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी काफी समय से बीमार चल रही हैं।
सोनिया गांधी रेगुलर चेकअप के लिए भी अस्पताल जाती रहती हैं।
इस बार तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा।
बांग्लादेश में 18 दिन में छठे हिंदू की हत्या: बढ़ती हिंसा को लेकर फेसबुक पोस्ट किया था
बांग्लादेश के नरसिंदी जिले में सोमवार रात एक हिंदू दुकानदार की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई।
मृतक की पहचान 40 वर्षीय शरत चक्रवर्ती मणि के रूप में हुई है। यह बीते 18 दिनों में छठे हिंदू व्यक्ति की हत्या है।
शरत चक्रवर्ती मणि पलाश उपजिला के चारसिंदूर बाजार में अपनी किराना दुकान चला रहे थे।
इसी दौरान अचानक पहुंचे अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल मणि को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
19 दिसंबर को मणि ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर देश में बढ़ती हिंसा पर चिंता जताई थी और अपने इलाके को मौत की घाटी बताया था।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश कलमाड़ी का लंबी बीमारी के बाद 81 साल की उम्र में निधन
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश कलमाड़ी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 81 साल के थे।
कलमाड़ी को पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने मंगलवार सुबह करीब 3:30 बजे अंतिम सांस ली।
कलमाड़ी के आधिकारिक कार्यालय के मुताबिक उनका पार्थिव शरीर दोपहर 2 बजे तक कलमाड़ी हाउस एरंडवणे में रखा जाएगा।
अंतिम संस्कार दोपहर 3.30 बजे वैकुंठ श्मशान पुणे में होगा।
सुरेश शामराव कलमाड़ी का जन्म 1 मई 1944 को हुआ था। कलमाड़ी पुणे लोकसभा सीट से 3 बार सांसद चुने गए।
राजनीति के साथ-साथ वे खेल प्रशासन के लिए भी जाने जाते रहे। भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष थे।
2010 में दिल्ली में हुए ग्लोबल इवेंट कॉमनवेल्थ गेम्स की आयोजन समिति के चेयरमैन भी थे। कलमाड़ी ने रेल राज्य मंत्री के रूप में भी काम किया था।
वेनेजुएला के राष्ट्रपति को न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश किया गया: मादुरो बोले- मुझे किडनैप किया
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सोमवार रात न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में पेश किया गया।
उन्होंने कोर्ट में अपने खिलाफ लगे ड्रग्स और हथियार तस्करी से जुड़े सभी आरोपों से इनकार किया।
CNN के मुताबिक, मादुरो ने अदालत में अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया और कहा कि मुझे किडनैप किया गया है।
पहली सुनवाई में मादुरो ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा, मैं अपराधी नहीं हूं। मैं एक सम्मानित व्यक्ति हूं और अब भी अपने देश का राष्ट्रपति हूं।
मादुरो के वकीलों ने अमेरिकी कार्रवाई को सैन्य अपहरण बताया है। उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून और कानूनी प्रक्रिया का उल्लंघन है। अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी।
बचाव पक्ष अमेरिकी अदालतों के अधिकार क्षेत्र (ज्यूरिस्डिक्शन) को भी चुनौती देने की तैयारी में हैं।
उनकी कानूनी रणनीति का मुख्य आधार यही होगा कि अमेरिकी एजेंसियों ने विदेशी जमीन पर अवैध कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया।
दिल्ली में बड़ा हादसा, आदर्श नगर में DMRC के स्टाफ क्वार्टर में लगी आग, बच्ची समेत 3 की मौत
दिल्ली में बड़ा हादसा हुआ है. आदर्श नगर के मजलिस पार्क में एक घर में आग लग गई है, जिस वजह से 3 लोगों की मौत भी हो गई है.
फायर ब्रिगेड को घर के अंदर से पति-पत्नी और एक बच्ची के शव मिले हैं.
प्राथमिक जांच में आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं, लेकिन पुलिस और दमकल कर्मियों की जांच जारी है.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
बता दें कि हादसा 6 जनवरी की सुबह करीब 3 बजे हुआ.
MP-राजस्थान में भीषण सर्दी, 44 जिलों में स्कूल बंद
पहाड़ी राज्यों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण मैदानी राज्यों में घना कोहरा और शीतलहर का प्रभाव है।
सर्दी के कारण मध्य प्रदेश के 24, राजस्थान के 20 जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
मध्य प्रदेश के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान 10° से नीचे है। सोमवार को छतरपुर का नौगांव सबसे ठंडा रहा।
यहां पारा 1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। राजस्थान के 7 शहरों में रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे आ गया।
हिल स्टेशन माउंट आबू (सिरोही) में लगातार तीसरे दिन तापमान शून्य पर दर्ज हुआ।
केदारनाथ में भारी बर्फबारी के बीच तापमान माइनस 23 डिग्री पहुंच गया।


