Pressure Cooker Bombs Found In Kondagaon: कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।
धनोरा थाना क्षेत्र के मडगांव इलाके में सुरक्षाबलों ने छह जिंदा प्रेशर कुकर बम बरामद किए।
इन्हें नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाया था।
सुरक्षाबल के जवानों ने सभी कुकर बमों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया।
3 चार किलो तो 3 तीन किलो के थे बम –
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने मडगांव क्षेत्र से छह प्रेशर कुकर बम बरामद किए।
इनमें से तीन बम चार-चार किलोग्राम वजन के थे और बाकी तीन बम तीन-तीन किलोग्राम के थे।
नक्सलियों द्वारा ये बम सुरक्षाबलों के गश्ती मार्ग में जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से लगाए गए थे।
सुरक्षाबलों (पुलिस और बम निरोधक टीम) ने जिंदा बरामद किए गए इन प्रेशर कुकर बमों को तुरंत सुरक्षित ढंग से निष्क्रिय कर दिया।
Pressure Cooker Bombs Found In Kondagaon: सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सलियों में मची खलबली
बता दें कि सुरक्षाबलों द्वारा लगातार चलाए जा रहे सर्चिंग ऑपरेशन से नक्सलियों में खलबली मच गई है।
यही कारण है कि वे ऐसी हरकतें कर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं जिसमें जान-माल का नुकसान हो।
यह भी पढ़ें – पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, 14 लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार