Homeन्यूजछत्तीसगढ़ से चलने वाली 6 ट्रेन 16 जनवरी तक कैंसिल, कई के...

छत्तीसगढ़ से चलने वाली 6 ट्रेन 16 जनवरी तक कैंसिल, कई के रूट बदले

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

6 Trains Cancelled: रायपुर। भारतीय रेलवे ने नए साल में भी रेल यात्रियों के लिए मुश्किलें बढ़ाने से कोई परहेज नहीं किया है।

अब छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली कई ट्रेनों को या तो कैंसिल कर दिया गया है या फिर रूट बदल दिया गया है।

इस वजह से इस रूट पर ट्रेन से सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ना लाजिमी है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।

इसके साथ ही 3 अन्य ट्रेनों का रूट बदला गया है जिससे यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई हैं।

Trains Cancelled

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, भारतीय रेलवे के अलग-अलग जोन में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम चल रहा है।

इसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के साथ ही दूसरे जोन में भी काम चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, ​​​​​​इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कारण उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग के साथ ही चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल के स्टेशनों में ब्लॉक लिया जाएगा।

इसकी वजह से ही कई ट्रेनों को कैंसिल करने के साथ-साथ कई गाड़ियों का रूट डायवर्ट किया गया है।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर पर घर से निकलने के पहले एक बार जरूर ट्रेनों का स्टेटस चेक कर लें।

ऐसा इसलिए क्योंकि मुसाफिरों को स्टेशन पहुंचने के बाद पता चले कि उनकी ट्रेन तो कैंसिल हो गई है।

Trains Cancelled

6 Trains Cancelled: ये ट्रेनें 4 जनवरी से रहेंगी रद्द –

  1. गाड़ी संख्या-18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस दिनांक – 4, 6 से 15 जनवरी तक रद्द
  2. गाड़ी संख्या-18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक – 5, 7 से 16 जनवरी तक रद्द
  3. गाड़ी संख्या-12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस दिनांक – 7 जनवरी को रद्द
  4. गाड़ी संख्या-20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस दिनांक – 8 जनवरी को रद्द
  5. गाड़ी संख्या-12550 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक – 9 जनवरी को रद्द
  6. गाड़ी संख्या-20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक – 10 जनवरी को रद्द रहेगी।

Trains Cancelled

Trains Diverted: डायवर्टेड रूट से चलेंगी ये ट्रेनें –

  • 7 जनवरी को रक्सौल से चलने वाली गाड़ी संख्या-07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस कोटशिला जंक्शन-मूरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला होकर चलेगी
  • 8 जनवरी को हैदराबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या-07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस राउरकेला-सिनी-चांडिल मूरी-कोटशिला जंक्शन होकर चलेगी
  • 11 जनवरी को मालदा टाउन से चलने वाली गाड़ी संख्या-13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस कोटशिला जंक्शन-मूरी-चांडिल -सिनी-राउरकेला होकर चलेगी।

यह भी पढ़ें – 1 जनवरी से नए टाइम टेबल से दौड़ने लगीं ट्रेन, कई के नंबर बदले तो कई के Stoppage

- Advertisement -spot_img