Gwalior Kidnapping: ग्वालियर में दिनदहाड़े एक 6 साल के बच्चे का किडनैप हो गया।
बच्चा मां के साथ स्कूल बस का इंतजार कर रहा था।
तभी बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और महिला की आखों में मिर्ची झोंक दी।
इसके बाद बच्चे को उठाकर ले गए। मासूम के अपहरण के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई।
अभी तक अपहरण का कारण सामने नहीं आया है।
वहीं, पुलिस नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
कारोबारी के बेटे का अपहरण
ग्वालियर में गुरुवार सुबह 6 साल के बच्चे का अपहरण हो गया।
घटना मुरार थाना क्षेत्र की सीपी कॉलोनी में जैन मंदिर के सामने की है।
जानकारी के अनुसार शिवाय लिटिल एंजेल स्कूल में यूकेजी का छात्र है।
वो अपनी मां आरती गुप्ता के साथ स्कूल बस पकड़ने के लिए सुबह 8 बजे घर से निकाला था।
इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों आए और महिला की आखों में मिर्ची झोंक दी।
मां सड़क पर चीखती-चिल्लाती रही और बदमाश मासूम को उठाकर फरार हो गए।

शिवाय के पिता राहुल गुप्ता शुगर कारोबारी हैं।
उनका कहना है कि मेरा किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं है।
उन्होंने रोते हुए पुलिस से जल्द से जल्द उनके बेटे को सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई है।
पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
वहीं यह पूरी वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
वीडियो साफ देखा जा सकता है कि मां-बेटे जैन मंदिर के पास खड़े थे, तभी लाल रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे।
एक बदमाश बाइक स्टार्ट करके बैठा रहा, जबकि दूसरा महिला के पास पहुंचा और अचानक उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया।

आंखों में जलन होने से महिला कुछ समझ पाती, इससे पहले बदमाश ने उनके बेटे को झपट्टा मारकर छीन लिया और साथी के साथ बाइक पर फरार हो गया।
मां तुरंत बदमाशों के पीछे भागीं और जोर-जोर से चिल्लाईं, लेकिन बदमाश तेज रफ्तार में निकल गए।
पुलिस ने किडनैपर्स पर रखा 30 हजार का इनाम
घटना की जानकारी मिलते ही ग्वालियर पुलिस हरकत में आई।
आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया।
पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।
आईजी अरविंद सक्सेना ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।
वहीं, इस घटना के बाद अन्य स्कूलों ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।
कई स्कूलों ने पेरेंट्स को मैसेज भेजकर कहा है कि बच्चों को लेने और छोड़ने के लिए किसी भरोसेमंद व्यक्ति को ही भेजें।

दूसरी ओर इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और क्षेत्रवासियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
कारोबारी संघ ने घटना के विरोध में मुरार बाजार को बंद रखने का ऐलान किया है।
व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को नहीं पकड़ती, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
क्या मुरैना केस से जुड़ा है मामला?
ग्वालियर पुलिस इस अपहरण की कड़ी को मुरैना में एक साल पहले हुए अपहरण के प्रयास से जोड़कर भी देख रही है।
मुरैना में एक कारोबारी के बेटे को तीन बाइक सवार बदमाशों ने इसी तरीके से अपहरण करने का प्रयास किया था।
बच्चा हाथ से फिसलने के कारण अपहरण का प्रयास असफल हो गया था।
उस मामले में बदमाश अभी तक नहीं पकड़े गए हैं।
पुलिस को शक है कि ग्वालियर में हुई बच्चे की किडनैपिंग भी उसी गिरोह का काम हो सकता है।
फिलहाल पुलिस बदमाशों के भागने वाले सभी संभावित रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया जाएगा और बच्चे को सुरक्षित घर लाया जाएगा।