Students Locked in School Toilet: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 6 साल का मासूम छात्र करीब 5 घंटे तक स्कूल के टॉयलेट में बंद रहा।
दरअसल, स्कूल के टीचर छात्र को टॉयलेट में ही बंद करके चले गए थे। इसके बाद जब छात्र घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई और सब जगह तलाशने के बाद मासूम स्कूल में ही बंद मिला।
आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला…
टॉयलेट में बंद हुआ 6 साल का मासूम
नारखी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदी में गांव कंचनपुर निवासी छह वर्षीय यश कुमार कक्षा एक में पढ़ता है।
सोमवार को वह स्कूल गया था, लेकिन दोपहर 3:30 बजे तक जब वह वापस घर नहीं पहुंचा, तो पिता अवनीश को चिंता हुई।
पिता ने गांव के अन्य छात्रों से पूछताछ की तो स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि यश दोपहर 12 बजे भोजन अवकाश से ही नहीं दिखा।
यह सुनकर यश के घरवाले घबरा गए और उसकी खोजबीन शुरू कर दी। गांव के अलावा स्कूल के आसपास खेतों में भी तलाशी की गई।
बाहर से बंद था टॉयलेट
फिर पुलिस के साथ घरवाले खोजबीन करते हुए स्कूल की शिक्षामित्र सरिता के घर पहुंचे और उन्हें छात्र के घर न पहुंचने की बात बताई।
इसके बाद शिक्षामित्र के साथ सभी लोग स्कूल पहुंचे। जब स्कूल के अंदर घरवालों ने आवाज लगाई, तो शौचालय के अंदर से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी।
शौचालय की कुंडी बाहर से लगी हुई थी।
छात्र कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं
जब शौचालय की कुंडी खोली गई तो यश दौड़कर रोते हुए पिता के गले से लग गया। वो बेहद डरा हुआ था और कुछ बोल नहीं पा रहा था।
इसके बाद घरवाले बच्चे को लेकर वापस चले गए।
गांववालों में गुस्सा
इस घटना को लेकर गांववाले बेहद नाराज है और विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है।
घटना की जानकारी मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। यहां करीब 500 से ज्यादा लोग विद्यालय में एकत्रित हो गए थे।
उन्होंने कहा- जाने से पहले शिक्षकों को शौचालय चेक करना चाहिए था। इसमें जो भी दोषी होगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।