घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़े, 8 अप्रैल से लागू होंगे नए दाम
- घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो गया है। 8 अप्रैल से नई दरें लागू हो जाएंगी।
- सोमवार 7 अप्रैल को पेट्रोल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी दी।
- अभी गैस सिलेंडर 808 रुपए में मिलता है। दाम बढ़ने के बाद कीमत 858 रुपए हो जाएगी।
पेट्रोल-डीजल 2 रुपए महंगे: आज रात 12 बजे से लागू होंगे नए दाम
- सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी है।
- इससे पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपए बढ़ जाएंगे।
- नए दाम आज रात 12 बजे से ही लागू होंगे।
- अभी सरकार पेट्रोल पर 19.90 रुपए लीटर और डीजल पर 15.80 रुपए लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है।
- इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर 21.90 रुपए लीटर और डीजल पर 17.80 रुपए लीटर ड्यूटी लगेगी।
7 पेशेंट की जान लेने वाले दमोह के फर्जी डॉक्टर पर FIR दर्ज
दमोह में 7 हार्ट पेशेंट के मौत के आरोपी डॉक्टर डॉ. नरेंद्र यादव उर्फ डॉ. एन जॉन केम के खिलाफ रविवार देर रात FIR दर्ज की गई है।
एफआईआर में दो अन्य लोगों को भी सह-आरोपी बनाया गया है।
इस फर्जी डॉक्टर ने खुद को लंदन का बताकर दमोह में ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित मिशन अस्पताल में 15 मरीजों के ऑपरेशन किए थे।
इनमें से 7 की मौत हो गई थी। जिसके बाद हड़कंप मच गया।
मप्र के कॉलेज, यूनिवर्सिटी में साल में दो बार एडमिशन, यूजी में भी सेमेस्टर सिस्टम
मप्र की उच्च शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव होने जा रहा है।
अब कॉलेज और यूनिवर्सिटी में साल में दो बार एडमिशन मिल सकेगा।
जुलाई/अगस्त के साथ जनवरी/फरवरी में भी छात्र प्रवेश ले सकेंगे।
इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने 7 सदस्यों की कमेटी बनाई थी। कमेटी ने रिपोर्ट शासन को सौंप दी है।
नए व्यवस्था में जुलाई सत्र की प्रवेश प्रक्रिया 30 जून तक व जनवरी सत्र की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी करनी होगी।
ट्रंप के टैरिफ ने भारतीय शेयर बाजार की लुटिया डुबोई, खुलते ही Sensex 3000 अंक गिरा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ (Donald Trump Tariff) ने भारतीय शेयर बाजार की लुटिया डुबो दी है।ॉ
सोमवार को खुलते ही शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
सेंसेक्स (Sensex) 3000 अंक (4%) गिरकर करीब 72,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी (NIFTY) में 900 अंक (4.50%) की गिरावट है। ये 22,000 से नीचे कारोबार कर रहा है।
इस लिहाज से निवेशकों के 5 मिनट में ही 19 लाख करोड़ रुपए डूब गए है।
इंदौर पुलिस ने पकड़ा बाग-टांडा का चोर गिरोह, मिले 90 लाख रुपये के सोने के जेवर
इंदौर पुलिस ने बाग-टांडा के एक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें पांच सदस्य शामिल हैं।
ये लोग शहर के बाहरी क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
पुलिस ने इनसे लगभग 90 लाख रुपये के सोने के आभूषण बरामद किए हैं।
गिरोह ने 12 से अधिक चोरियों में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने सुनारों को भी हिरासत में लिया है।
न्याय यात्रा पर हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट पीड़ित: इलाज के लिए सरकार ने 16 हजार दिए
हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद कई परिवारों को मुआवजा मिला लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें सरकार से कोई मदद नहीं मिली।
ऐसे ही परिवारों के करीब 40 लोग हरदा से भोपाल की पदयात्रा पर निकले हैं।
उन्होंने इसे न्याय यात्रा का नाम दिया है।
ये सीएम डॉ. मोहन यादव से मिलकर उन्हें अपनी पीड़ा बताना चाहते हैं।
हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट 13 लोगों की मौत हुई थी। 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
Waqf Board Land Encroachment: भोपाल के 126 कब्रिस्तानों पर तन गईं बस्तियां, सभी जगहों पर अवैध कब्जा
भोपाल के 126 कब्रिस्तानों पर अवैध कब्जे की समस्या गंभीर होती जा रही है।
इन कब्रिस्तानों पर बस्तियां तन गई हैं और कई भवन और दुकानें बन चुकी हैं।
मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के दस्तावेजों में 150 से अधिक कब्रिस्तान दर्ज हैं,
लेकिन हालिया सर्वेक्षण में केवल 15 से 24 कब्रिस्तान ही ठीक हालत में पाए गए हैं।
वक्फ कानून में ऐतिहासिक संशोधन के बहाने वक्फ संपत्तियों की लूट चर्चा में है।
अब सामने आया है कि वक्फ की संपत्ति बताए जा रहे भोपाल शहर के 126 कब्रिस्तानों पर बस्तियां तन गई हैं।
Summer Special Train: अप्रैल में साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान
गर्मी की छुट्टियों और यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा अप्रैल माह में विभिन्न मार्गों पर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
यह ट्रेनें जबलपुर, रानी कमलापति और सोगरिया जैसे स्टेशनों से अयोध्या, पुणे, बांद्रा टर्मिनस, कोयंबटूर, सहरसा, अगरतला, हड़पसर (पुणे), सीएसएमटी और दानापुर के लिए चलाई जाएंगी।
रेलवे प्रशासन द्वारा इन ट्रेनों को सीमित अवधि के लिए शुरू किया गया है ताकि यात्रियों को गर्मी की छुट्टियों में सुविधा मिल सके और लंबी वेटिंग की समस्या से निजात मिल सके।
MP में 7 लोगों की जान लेने वाले फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट ने दूसरे की डिग्रियों पर लिख लिया खुद का नाम
मध्य प्रदेश के दमोह में एक नकली कार्डियोलॉजिस्ट के इलाज से 7 लोगों की मौत हो गई।
डॉक्टर नरेंद्र यादव उर्फ एनकेम जोन और उनकी पत्नी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जांच में पता चला कि डॉक्टर की डिग्री फर्जी थी और किसी महिला के नाम पर थी।
MP में तेज गर्मी: भोपाल-उज्जैन, ग्वालियर में पारा 40 डिग्री के पार, लू का अलर्ट
मध्यप्रदेश में पिछले 3 दिन से तेज गर्मी पड़ रही है।
रविवार को भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन समेत 14 शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया।
रतलाम में सबसे ज्यादा 42.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को पूरे प्रदेश में गर्मी का असर रहेगा जबकि मंगलवार से लू का अलर्ट है।
15 अप्रैल तक राजस्थान से सटे जिलों में लू चलेगी।
वहीं, 9 और 10 अप्रैल को कुछ जिलों में हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे।