Homeन्यूजजूनागढ़ में 2 कारों की टक्कर में 5 छात्रों समेत 7 लोगों...

जूनागढ़ में 2 कारों की टक्कर में 5 छात्रों समेत 7 लोगों की मौत

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Students Death In Car Accident: जूनागढ़। गुजरात के जूनागढ़ में सोमवार की सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई।

हादसे का शिकार हुई एक तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर से टकराई, फिर दूसरी कार से जा भिड़ी।

सोमवार की सुबह हुए इस भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जिसमें 5 छात्र शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि ये छात्र परीक्षा देने कॉलेज जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, हादसा जैतपुर-वेरावल राजमार्ग पर सुबह 8 बजे भंडुरी गांव के पास हुआ है।

हादसे में दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और टक्कर के बाद एक कार में आग भी लग गई।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया है।

Students Killed In Car Accident

Students Death In Car Accident: परीक्षा देने जा रहे थे छात्र –

पुलिस के मुताबिक, नेशनल हाइवे पर दोनों तरफ से वाहन अपनी रफ्तार में आ रहे थे।

एक कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई, फिर दूसरी तरफ से आ रही कार से जा भिड़ी।

एक कार में 2 लोग जबकि दूसरी कार में 5 छात्र सवार थे जो परीक्षा देने कॉलेज जा रहे थे।

Students Killed In Car Accident

Students Death In Car Accident: एक्सीडेंट के बाद एक कार में लगी आग –

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद एक कार में आग लग गई।

आग लगने का कारण कार में लगे CNG सिलेंडर का टक्कर के बाद फटना बताया जा रहा है।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढें – अलाव ताप रहे 7 लोगों को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने रौंदा, नशे में धुत था कार ड्राइवर

- Advertisement -spot_img