Homeन्यूजMP के इस यूनिवर्सिटी में रद्द की गईं अवैध तरीके से हुईं...

MP के इस यूनिवर्सिटी में रद्द की गईं अवैध तरीके से हुईं 70 भर्तियां

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Illegal Recruitments Canceled In MP University: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में मनमानी तरीके से हुई भर्तियों को रद्द करने के आदेश के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने इन मनमानी भर्तियों को अवैध करार देते हुए रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है।

बताया जा रहा है कि मनमाने तरीके से ये सभी 70 भर्तियां साल 1991 में की गई थी जिसे उच्च शिक्षा विभाग ने अब रद्द कर दिया है।

उच्च शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।

मामले में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि शासन के बिना अनुमोदन के ही इतने पदों पर भर्ती कर ली गई।

Illegal Recruitments Canceled In MP University

 

Illegal Recruitments Canceled In MP University: कई रिटायर्ड तो कई की हो चुकी है मृत्यु –

इनमें से कई कर्मचारी नौकरी कर रहे हैं और कुछ तो रिटायर्ड भी हो चुके हैं।

इतना ही नहीं, इन रिटायर्ड कर्मचारियों को बाकायदा कई सालों से पेंशन भी मिल रही है।

Illegal Recruitments Canceled In MP University: 252 करोड़ रुपये का हो चुका है भुगतान –

इस अवैध नियुक्ति में कुछ ऐसे भी हैं जिनकी नौकरी के दौरान या फिर नौकरी के बाद मृत्यु हो चुकी है।

अवैध भर्ती में अब तक 252 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है जिसे वसूलना शासन और यूनिवर्सिटी के लिए टेढ़ी खीर साबित होगा।

Illegal Recruitments Canceled In MP University

Illegal Recruitments Canceled In MP University: अधिकारी से चपरासी तक की हुईं अवैध नियुक्तियां –

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में जिन 70 पदों पर अवैध तरीके से गई भर्ती की गई, उनमें अधिकारी से लेकर चपरासी तक के पद शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, इसमें ओएसडी के 4 पद, अनुभाग अधिकारी के 7 पद, अधीक्षक के 12 पद, सहायक ग्रेड एक के 12 पद, सहायक ग्रेड 2 के 12 पद, ऑफिस काम के 15 पद या चपरासी के चार पद शामिल हैं।

यानी यूनिवर्सिटी में कुल मिलाकर 70 पदों पर अवैध तरीके से भर्ती की गई है।

उच्च शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद यूनिवर्सिटी का कहना है कि भर्ती के संबंध में जो भी आदेश जारी किया है उसका पालन कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें – MP के इस शहर में चाइनीज मांझा पर लगा बैन, नियम तोड़ने वालों को मिलेगी कड़ी सजा

- Advertisement -spot_img