Raja Sonam case chargesheet: इंदौर के ट्रांसपोर्ट बिजनेसमैन राजा रघुवंशी की हनीमून पर निर्मम हत्या मामले में नया अपडेट सामने आया है।
मेघालय पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने 97 दिनों की गहन जांच के बाद अदालत में 790 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट (आरोप पत्र) पेश कर दी है।
इस चार्जशीट में मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा समेत पांच लोगों को मुख्य आरोपी बताया गया है।
आइए जानते हैं इस निर्मम हत्याकांड के बारे में, जिसने सभी को चौंका दिया था…
क्या है पूरा मामला?
राजा रघुवंशी की 11 मई को इंदौर में सोनम से शादी हुई थी।
20 मई को दोनों अपना हनीमून मनाने के लिए मेघालय की खूबसूरत पहाड़ियों पर पहुंचे।
22 मई को वे मेघालय के सोहरा इलाके की सैर पर निकले और एक कार किराए पर ली।
24 मई को उनके परिवार का उनसे संपर्क टूट गया।

चिंतित परिवार ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ।
करीब एक हफ्ते की तलाश के बाद, 2 जून को सोहरा के एक सुनसान खाई में राजा का शव बरामद हुआ।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि उनकी हत्या एक तेजधार वाले हथियार, जैसे कि पेड़ काटने की कुल्हाड़ी, से की गई थी।
इसी बीच, सोनम गायब थी।
कैसे मिली सोनम और बरामद किए सबूत?
9 जून को, लगभग 17 दिनों के बाद, सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली।
उसने वहां से अपने परिवार को फोन किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सोनम ने जो जानकारी दी, उससे पुलिस के हाथ कई महत्वपूर्ण सुराग लगे।
सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य सहयोगियों आकाश, विशाल और आनंद की भूमिका का खुलासा किया, जिन्हें बाद में गिरफ्तार किया गया।

जांच में पता चला कि हत्याकांड की साजिश पहले से रची गई थी।
सोनम और राज ने हनीमून के दौरान ही इस अपराध को अंजाम दिया।
पुलिस ने बाद में तीन और लोगों – प्रॉपर्टी डीलर शीलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलबीर को गिरफ्तार किया, जिन पर सबूतों को छिपाने और नष्ट करने का आरोप है।
ये तीनों फिलहाल जमानत पर हैं।

790 पन्नों की चार्जशीट में क्या है?
मेघालय पुलिस की SIT ने शिलॉन्ग की एक अदालत में 6 सितंबर को यह विशाल चार्जशीट दाखिल की।
इसमें सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा और तीन अन्य सह-आरोपियों पर हत्या और साजिश रचने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
चार्जशीट में फोरेंसिक सबूत, सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और गवाहों के बयान शामिल हैं, जो आरोपियों के खिलाफ मजबूत सबूतों का पुलिंदा पेश करते हैं।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि शीलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और बलबीर के खिलाफ अतिरिक्त फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद एक अलग पूरक चार्जशीट (सप्लीमेंटरी चार्जशीट) दाखिल की जाएगी।
Raja Raghuvanshi murder case | A 790-page chargesheet against the five arrested accused, along with substantial material evidence and enclosures, filed in the court of the Judicial Magistrate 1st Class, Sohra Sub-division Court in Shillong, Meghalaya. pic.twitter.com/8w2J8blxSg
— ANI (@ANI) September 6, 2025
परिवार की प्रतिक्रिया
राजा के भाई, विपिन रघुवंशी, ने चार्जशीट दाखिल होने की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें शुक्रवार रात को ही इसकी जानकारी मिली और उन्होंने तुरंत अपने वकील से बात की।
#WATCH | Indore, Madhya Pradesh: Raja Raghuvanshi murder case | On the chargesheet filed against Sonam Raghuvanshi and 4 others accused, Raja Raghuvanshi’s brother, Vipin Raghuvanshi, says, “We have not received the chargesheet yet…Sonam and all the others accused should face… pic.twitter.com/OpQCtVX7mL
— ANI (@ANI) September 6, 2025
राजा रघुवंशी हत्याकांड ने न सिर्फ मध्य प्रदेश को बल्कि पूरे देश को चौंका दिया था। लेकिन अब परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद है।
SIT की तेज रफ्तार जांच और 790 पेज की चार्जशीट न्यायिक प्रक्रिया में एक अहम कदम है।
अब सभी की नजर अदालत के फैसले पर टिकी है, जहां से इस जघन्य अपराध के दोषियों को सज़ा मिलने की उम्मीद की जा रही है।