Homeन्यूज97 दिन की जांच- 790 पन्नों की चार्जशीट: राजा रघुवंशी हनीमून मर्डर...

97 दिन की जांच- 790 पन्नों की चार्जशीट: राजा रघुवंशी हनीमून मर्डर केस में पत्नी सोनम समेत ये 5 आरोपी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Raja Sonam case chargesheet: इंदौर के ट्रांसपोर्ट बिजनेसमैन राजा रघुवंशी की हनीमून पर निर्मम हत्या मामले में नया अपडेट सामने आया है।

मेघालय पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने 97 दिनों की गहन जांच के बाद अदालत में 790 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट (आरोप पत्र) पेश कर दी है।

इस चार्जशीट में मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा समेत पांच लोगों को मुख्य आरोपी बताया गया है।

आइए जानते हैं इस निर्मम हत्याकांड के बारे में, जिसने सभी को चौंका दिया था…

क्या है पूरा मामला?

राजा रघुवंशी की 11 मई को इंदौर में सोनम से शादी हुई थी।

20 मई को दोनों अपना हनीमून मनाने के लिए मेघालय की खूबसूरत पहाड़ियों पर पहुंचे।

22 मई को वे मेघालय के सोहरा इलाके की सैर पर निकले और एक कार किराए पर ली।

24 मई को उनके परिवार का उनसे संपर्क टूट गया।

Sonam Raghuvanshi, Sonam Raghuvanshi Mother, Sonam Raghuvanshi Plan, Raja Raghuvanshi Murder, Raj Kushwaha,
Sonam Raghuvanshi Raja Raghuvanshi case

चिंतित परिवार ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ।

करीब एक हफ्ते की तलाश के बाद, 2 जून को सोहरा के एक सुनसान खाई में राजा का शव बरामद हुआ।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि उनकी हत्या एक तेजधार वाले हथियार, जैसे कि पेड़ काटने की कुल्हाड़ी, से की गई थी।

इसी बीच, सोनम गायब थी।

कैसे मिली सोनम और बरामद किए सबूत?

9 जून को, लगभग 17 दिनों के बाद, सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली।

उसने वहां से अपने परिवार को फोन किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में सोनम ने जो जानकारी दी, उससे पुलिस के हाथ कई महत्वपूर्ण सुराग लगे।

सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य सहयोगियों आकाश, विशाल और आनंद की भूमिका का खुलासा किया, जिन्हें बाद में गिरफ्तार किया गया।

indore couple missing in meghalaya, meghalaya news, meghalaya case, meghalaya couple missing news, meghalaya honeymoon couple missing, indore news, raja raghuvanshi and sonam latest news,
Indore Honeymoon Couple Case

जांच में पता चला कि हत्याकांड की साजिश पहले से रची गई थी।

सोनम और राज ने हनीमून के दौरान ही इस अपराध को अंजाम दिया।

पुलिस ने बाद में तीन और लोगों – प्रॉपर्टी डीलर शीलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलबीर को गिरफ्तार किया, जिन पर सबूतों को छिपाने और नष्ट करने का आरोप है।

ये तीनों फिलहाल जमानत पर हैं।

Sonam Raghuvanshi, Sonam Raghuvanshi Mother, Sonam Raghuvanshi Plan, Raja Raghuvanshi Murder, Raj Kushwaha,
Sonam Raghuvanshi Raja Raghuvanshi case

790 पन्नों की चार्जशीट में क्या है?

मेघालय पुलिस की SIT ने शिलॉन्ग की एक अदालत में 6 सितंबर को यह विशाल चार्जशीट दाखिल की।

इसमें सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा और तीन अन्य सह-आरोपियों पर हत्या और साजिश रचने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

चार्जशीट में फोरेंसिक सबूत, सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और गवाहों के बयान शामिल हैं, जो आरोपियों के खिलाफ मजबूत सबूतों का पुलिंदा पेश करते हैं।

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि शीलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और बलबीर के खिलाफ अतिरिक्त फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद एक अलग पूरक चार्जशीट (सप्लीमेंटरी चार्जशीट) दाखिल की जाएगी।

परिवार की प्रतिक्रिया

राजा के भाई, विपिन रघुवंशी, ने चार्जशीट दाखिल होने की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें शुक्रवार रात को ही इसकी जानकारी मिली और उन्होंने तुरंत अपने वकील से बात की।

राजा रघुवंशी हत्याकांड ने न सिर्फ मध्य प्रदेश को बल्कि पूरे देश को चौंका दिया था। लेकिन अब परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद है।

SIT की तेज रफ्तार जांच और 790 पेज की चार्जशीट न्यायिक प्रक्रिया में एक अहम कदम है।

अब सभी की नजर अदालत के फैसले पर टिकी है, जहां से इस जघन्य अपराध के दोषियों को सज़ा मिलने की उम्मीद की जा रही है।

- Advertisement -spot_img