HMPV in India: देश में कोरोना जैसे लक्षण वाले HMPV (Human Metapneumovirus) वायरस के कुल मामलों की संख्या 8 हो गई है।
महाराष्ट्र के नागपुर में मंगलवार को 2 बच्चे संक्रमित पाए गए।
इससे एक दिन पहले कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, पश्चिम बंगाल और गुजरात में एक-एक केस मिलाकर वायरस के कुल 6 मामले सामने आए थे।
HMPV वायरस के देशभर में 8 केस
महाराष्ट्र में भी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ने दस्तक दी है।
नागपुर में दो बच्चे HMPV पॉजिटिव पाए गए हैं।
इनमें एक 13 साल की लड़की और 7 साल का लड़का शामिल है।
दोनों बच्चों को लगातार सर्दी और बुखार था, जिसके बाद प्राइवेट लैब की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
हालांकि, उनकी स्थिति अब नियंत्रण में है और अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी।
इससे पहले, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, जबकि पश्चिम बंगाल और गुजरात में 1-1 केस सामने आए थे।
अहमदाबाद में एक 2 महीने के बच्चे को गंभीर हालत में 15 दिन तक अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, जिसमें 5 दिन वेंटिलेटर पर रखा गया।
HMPV के कोरोना जैसे लक्षण, छोटे बच्चों पर ज्यादा असर
HMPV एक रेस्पिरेटरी वायरस है, जो हवा के माध्यम से फैलता है।
HMPV के लक्षण कोरोना जैसे हैं, जिनमें सर्दी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत शामिल हैं।
इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों, खासकर 2 साल से कम उम्र के बच्चों पर देखा जा रहा है।
यह सभी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है, लेकिन बच्चों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों पर ज्यादा असर डालता है।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह वायरस कोरोना के डेल्टा वेरिएंट जैसी महामारी का रूप लेने की संभावना नहीं रखता।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने निगरानी बढ़ाने और जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि यह वायरस नया नहीं है और ना इससे डरने की जरूरत है।
इसकी पहचान 2001 में हुई थी और यह सामान्य फ्लू की तरह फैलता है।
WHO और ICMR स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि HMPV मौसमी संक्रमण जैसा है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें – चीनी वायरस HMPV से भारत में दहशत, जानिए क्या हैं इसके लक्षण और बचाव के उपाय