लोकसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा: PM मोदी ने कहा- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर बहस गर्व की बात
संसद के शीतकालीन सत्र के छठे दिन सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम के 150 साल पूरे पर चर्चा हो रही है।
पीएम मोदी ने चर्चा की शुरुआत की। उन्होंने कहा- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर बहस गर्व की बात है।
जिसने हमें त्याग और तपस्या का मार्ग दिखाया था। उस वंदे मातरम का स्मरण करना हम सभी का सौभाग्य है।
हमारे लिए गर्व की बात है कि वंदे मातरम के 150 पूरे होने पर हम इस एतिहासिक पल के साक्षी बन रहे हैं।
दरअसल राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने के मौके पर भारत सरकार की ओर से सालभर का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
2 दिसंबर को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी दलों के प्रतिनिधियों की मीटिंग बुलाई थी।
इसमें तय किया गया था कि वंदे मातरम् को लेकर 8 दिसंबर को लोकसभा और 9 दिसंबर को राज्यसभा में चर्चा होगी।
गोवा क्लब अग्निकांड-पांचवीं गिरफ्तारी, दिल्ली से ऑपरेशन मैनेजर पकड़ा गया
गोवा के नाइट क्लब में आग लगने से हुई 25 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने क्लब चेन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
गोवा पुलिस ने क्लब के मालिकों गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।
आरोप है कि बिना जरूरी दस्तावेजों और लाइसेंस के क्लब चलाया जा रहे था।
इधर सोमवार को मामले में पांचवी गिरफ्तारी की गई। दिल्ली से क्लब के ऑपरेशन मैनेजर भरत सिंह को गिरफ्तार किया गया।
इससे पहले पुलिस ने क्लब के चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोडक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया, गेट मैनेजर रियान्शु ठाकुर को गिरफ्तार किया था।
सभी गिरफ्तार आरोपियों को 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।
CM प्रमोद सावंत ने कहा है कि शुरुआती जांच में इलेक्ट्रिक पटाखे से आग लगने की बात सामने आई है।
दरअसल पणजी से 25km दूर अरपोरा में बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में 6 दिसंबर की रात आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी।
मरने वालों में नाइट क्लब के 20 कर्मचारी और 5 टूरिस्ट शामिल हैं।
इंडिगो संकट- 7वें दिन भी 250+ फ्लाइट कैंसिल: सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की उड़ान सेवाएं सोमवार को भी पटरी पर नहीं लौट सकीं हैं।
दिल्ली, श्रीनगर, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद एयरपोर्ट से अब तक 250 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं।
एक दिन पहले भी एयरलाइन ने 650 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी थीं। हालांकि कंपनी ने 2,300 डेली फ्लाइट्स में से 1,650 संचालित करने का दावा किया है।
इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा- हालात रोज बेहतर हो रहे हैं।
10 दिसंबर तक ऑपरेशन नॉर्मल होने की उम्मीद है। पहले कंपनी ने 10 से 15 दिसंबर तक सामान्य होने की बात कही थी।
इधर, सुप्रीम कोर्ट ने इंडिगो के खिलाफ दायर याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है।
CJI सूर्यकांत ने कहा कि भारत सरकार पहले ही इस मुद्दे पर एक्शन ले चुकी है।
मामले की सुनवाई 10 दिसंबर को होगी।
थाईलैंड-कंबोडिया में फिर छिड़ा युद्ध, F-16 से एयर स्ट्राइक
Thailand–Cambodia War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का कराया सीजफायर उनके दावे की तरह ही फुस्स साबित हुआ है।
सोमवार को सुबह-सुबह थाईलैंड की रॉयल एयरफोर्स ने बॉर्डर कर कंबोडिया पर F-16 लड़ाकू विमानों से एयर स्ट्राइक किया।
दोनों देशों के युद्ध में अबतक एक थाई सैनिक की मौत हुई है. जबकि चार घायल हुए हैं।
थाई सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल विंथाई सुवारी ने सोमवार को कहा कि थाईलैंड ने कंबोडिया के साथ अपनी विवादित सीमा पर हवाई हमले किए हैं।
इससे पहले दोनों देशों ने एक दूसरे पर सीजफायर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
25 मौतों के बाद जागा गोवा SDMA; 7 दिनों में सुरक्षा ऑडिट के निर्देश
गोवा के अरपोरा नाइट क्लब में भीषण आग लगने के बाद अब गोवा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) ने राज्य भर के सभी नाइट क्लबों, रेस्तरां, बार, कार्यक्रम स्थलों और इसी तरह के प्रतिष्ठानों के लिए एक सुरक्षा सलाह जारी की है।
एसडीएमए ने प्रतिष्ठानों को निर्धारित अग्नि सुरक्षा, बिजली सुरक्षा, आपातकालीन तैयारी और इंफ्रा सुरक्षा मानदंडों का कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देश दिया है।
ए़डवाइजरी जारी करते हुए SDMA ने कहा कि मानदंडों में वैध अग्नि NOC, अग्निशमन सेवा विभाग द्वारा जारी सभी शर्तों का अनुपालन करना, जमीन की सीमाओं का सख्ती से पालन करना और अधिकतम क्षमता को प्रमुखता से प्रदर्शित करना, भीड़भाड़ की अनुमति न देना, कार्यशील धुआं, ताप डिटेक्टर, अलार्म, स्प्रिंकलर, हाइड्रेट, नली रील और सर्विस्ड अग्निशामक यंत्र लगाना।
इसके अलावा क्वालिटी वाले बिजली वायर, सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करना, अस्थायी बिजली कनेक्शनों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए।
बालाघाट जिला अब नक्सल मुक्त, 12 का सरेंडर:दो AK-47 समेत 12 हथियार सौंपे
बालाघाट जिले के बॉर्डर से सटे छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ स्थित थाना बकर कट्टा में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) के 12 कैडर ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
इन कैडरों ने अपने पास मौजूद हथियार भी सुरक्षा बलों को सौंप दिए।
मध्य प्रदेश का यह प्रमुख नक्सल प्रभावित जिला, जिसकी पहचान 1990 के दशक से नक्सली हिंसा और सक्रियता के लिए रही है, अब आधिकारिक रूप से नक्सल मुक्त घोषित कर दिया गया है।
यह उपलब्धि केंद्रीय गृह मंत्रालय की मार्च 2026 की तय समय सीमा से पहले हासिल हुई है।
बालाघाट एसपी आदित्य मिश्रा के मुताबिक, नक्सलियों ने पुनर्वास से पुनर्जीवन तक सरकार की नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है। इससे जिला लगभग नक्सली मुक्त हो गया है।
जिले में अब सिर्फ एक नक्सली दीपक सक्रिय है। सुरक्षा एजेंसियों को उम्मीद है कि वह भी जल्द सरेंडर कर देगा।


