रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र के कुतुल, फरसाबेड़ा, कोड़तामेटा क्षेत्र में शनिवार की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेर हो गए जो नक्सलियों के लिए बड़ा नुकसान है।
हालांकि, मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल के एक जवान ने अपनी जीवन का बलिदान दिया और दो जवान घायल हुए हैं जिन्हें एयरलिफ्ट करवाकर रायपुर लाया जा रह है।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है। अब नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ एक बार फिर बड़ा एक्शन करते हुए आठ नक्सलियों को ढेर कर दिया गया।
नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में घायल होने वाले जवानों को एयरलिफ्ट करवाकर रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है। एएसपी रॉबिंसन गुरिया ने नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की।
दूसरी तरफ, नारायणपुर जिले में नक्सली मुठभेड़ को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी साझा की और मुठभेड़ में एसटीएफ जवान के बलिदान पर दुः-ख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति की कामना करता हूं। सीएम साय ने मुठभेड़ में घायल जवानों को तत्काल एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए राजधानी रायपुर लाने की बात कही और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
सीएम साय ने पोस्ट में आगे लिखा कि नक्सलियों के खिलाफ हो रही कड़ी कार्रवाई से नक्सली विचलित हैं। उनके खात्मे के लिए हमारी सरकार पूरी तरह तत्पर है और जब तक लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता हम चुप नहीं बैठेंगे।
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 12 जून से इस क्षेत्र में नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर व दंतेवाड़ा जिले की डीआरजी, एसटीएफ व आईटीबीपी 53वीं वाहिनी बल की ओर से जॉइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा है जिसमें एक हजार जवान शामिल हैं। बीते दो दिन से रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है।
नारायणपुर के अबूझमाड़ में 12 जून से नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत डीआरजी, एसटीएफ व आईटीबीपी की संयुक्त टीम अबूझमाड़ क्षेत्र के कुतुल, फरसाबेड़ा, कोड़तामेटा क्षेत्र में सर्चिंग पर निकली थी। इस दौरान सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच रूक-रूक कर मुठभेड़ जारी है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को भी नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र के कुतुल, फरसाबेड़ा, कोड़तामेटा क्षेत्र में सुरक्षा बल और नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ चल रही है। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचा है।